टॉप 25 प्रश्न : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
'लाल-तिकोन' किसका प्रतीक चिह्न है ?
A) भारतीय सेना
B) परिवार नियोजन कार्यक्रम
C) भारतीय रेलवे
D) भारतीय टेलीविजन
Explanation: 'लाल-तिकोन' परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रतीक चिह्न है।


श्रीनगर की स्थापना किसने की ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) सम्राट अकबर
C) जहाँगीर
D) अशोक
Explanation: श्रीनगर की स्थापना अशोक ने की थी।


गाँधी-इरविन समझौता किस वर्ष हुआ ?
A) 3 मार्च, 1931 को
B) 15 अगस्त, 1947 को
C) 26 नवंबर, 1949 को
D) 30 जनवरी, 1948 को
Explanation: गाँधी-इरविन समझौता 3 मार्च, 1931 को हुआ था।


भारतीय संघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है ?
A) उपराष्ट्रपति
B) संसद
C) प्रधानमंत्री
D) विपक्ष
Explanation: भारतीय संघ का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के परामर्श से कार्य करता है।


गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया क्या कहलाती है ?
A) उपचार
B) वल्कनीकरण
C) संशोधन
D) उत्पादन
Explanation: गंधक के साथ रबड को गर्म करने की क्रिया को 'वल्कनीकरण' कहते हैं।


पश्चिमी और पूर्वी घाट किन पहाड़ियों में मिलते हैं ?
A) सह्याद्रि
B) अनन्तगिरि
C) कालीमाता
D) नीलगिरि
Explanation: पश्चिमी और पूर्वी घाट नीलगिरि पहाड़ियों में मिलते हैं।


जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?
A) सितम्बर 1946 में
B) अगस्त 1947 में
C) मार्च 1948 में
D) जनवरी 1950 में
Explanation: जवाहरलाल नेहरु के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन सितम्बर 1946 में हुआ था।


क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
A) 22 गज या 66 फुट
B) 20 गज या 60 फुट
C) 24 गज या 72 फुट
D) 18 गज या 54 फुट
Explanation: क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 गज या 66 फुट होती है।


मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है ?
A) गुड़गांव
B) राई (सोनीपत)
C) फरीदाबाद
D) रोहतक
Explanation: मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में राई (सोनीपत) में स्थित है।


भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
A) न्यूयॉर्क
B) लंदन
C) पेरिस
D) ताशकंद
Explanation: भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु ताशकंद में हुई थी।


कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी ?
A) संस्कृत
B) हिंदी
C) उर्दू
D) गुजराती
Explanation: कालिदास ने संस्कृत में रचनाएं लिखी थीं।


12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी ?
A) सुखदेव
B) भगत सिंह
C) उधमसिंह ने
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की हत्या उधमसिंह ने लन्दन में की थी।


सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी ?
A) राजा राममोहन राय
B) महात्मा ज्योतिबा फूले
C) स्वामी दयानंद सरस्वती
D) विवेकानंद
Explanation: सत्यशोधक समाज की स्थापना महात्मा ज्योतिबा फूले ने की थी।


टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?
A) केरल
B) उत्तर प्रदेश
C) कर्नाटक
D) तमिलनाडु
Explanation: टोडा जनजाति तमिलनाडु राज्य में निवास करती है।


हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है ?
A) चंद्रावल
B) छोरीछुड़ी
C) लालकार
D) देवदास
Explanation: हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म 'चंद्रावल' है।


असम का पुराना नाम क्या है ?
A) काशी
B) बरारी
C) कामरूप
D) अयोध्या
Explanation: असम का पुराना नाम 'कामरूप' है।


प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ ?
A) सन 1960 में
B) सन 1973 में
C) सन 1980 में
D) सन 1990 में
Explanation: प्रोजेक्ट टाइगर 1973 में शुरु हुआ था।


प्याज-लहसुन में गंध किस तत्व के कारण होती है ?
A) कार्बन
B) ऑक्सीजन
C) सल्फर
D) फॉस्फरस
Explanation: प्याज-लहसुन में गंध सल्फर के कारण होती है।


केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु कौनसा आयोग गठित किया गया ?
A) सरकारिया आयोग
B) भारतीय संविधान संशोधन आयोग
C) योजना आयोग
D) उपयोगिता आयोग
Explanation: केंद्र-राज्य संबंधों के अध्ययन हेतु सरकारिया आयोग गठित किया गया था।


नयी दिल्ली का वास्तुकार कौन था ?
A) लेओ क्रायर
B) लॉरेंस हेपबर्न
C) एडविन ल्यूटिन (इंग्लैंड)
D) फ्रैंक ल्लॉयड व्राइट (अमेरिका)
Explanation: नयी दिल्ली का वास्तुकार एडविन ल्यूटिन था।


मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड क्या कहलाते हैं ?
A) ग्रहीय
B) शुद्र ग्रह
C) स्थिर ग्रह
D) अशुद्र ग्रह
Explanation: मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच ग्रहों के समान चक्कर लगाने वाले पिंड को 'शुद्र ग्रह' कहते हैं।


पृथ्वी पर दिन-रात कहाँ बराबर होते हैं ?
A) उत्तरी ध्रुव पर
B) दक्षिणी ध्रुव पर
C) कृत्तिका रेखा पर
D) भूमध्य रेखा पर
Explanation: पृथ्वी पर दिन-रात भूमध्य रेखा पर बराबर होते हैं।


मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
A) अमृतसर (पंजाब)
B) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
C) मदुरै (तमिलनाडु)
D) बेनारस (उत्तर प्रदेश)
Explanation: मीनाक्षी मंदिर मदुरै (तमिलनाडु) में स्थित है।


संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन किस देश में होता है ?
A) भारत
B) चीन
C) अमेरिका
D) रूस
Explanation: संसार में सर्वाधिक दूध उत्पादन भारत में होता है।


पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?
A) कैंसर
B) रैबीज या हाइड्रोफोबिया
C) मलेरिया
D) टेटनस
Explanation: पागल कुत्ते के काटने से रैबीज या हाइड्रोफोबिया नामक रोग होता है।


दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है ?
A) कांचेंजंगा
B) धौलागिरि
C) माउंट एवरेस्ट
D) अनाईमुदी
Explanation: दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर 'अनाईमुदी' है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने