टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश लोवर सबोर्डिनेट(UP Lower Subordinate) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश लोवर सबोर्डिनेट(UP Lower Subordinate) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की ?
A) आगा खां और सलिमुल्ला खां ने
B) मोहम्मद अली जिन्ना ने
C) मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
D) लियाकत अली खान ने
सन 1906 में ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना आगा खां और सलिमुल्ला खां ने की थी।


भारत में डाक टिकट पहली बार कब चली ?
A) 1865
B) 1876
C) 1892
D) 1854
भारत में डाक टिकट पहली बार 1854 में चली।


बंगाल, बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त कब और किसने लागु किया ?
A) 1793 में लार्ड कार्नवालिस ने
B) 1805 में लॉर्ड वेलेजली ने
C) 1810 में वॉरन हेस्टिंग्स ने
D) 1820 में विलियम बेन्टिक ने
बंगाल, बिहार और ओड़िसा में स्थाई बंदोबस्त 1793 में लार्ड कार्नवालिस ने लागु की थी।


किस मुगल बादशाह की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई ?
A) जहाँगीर
B) हुमायूँ
C) शाहजहाँ
D) अकबर
मुगल बादशाह हुमायूँ की मृत्यु दिल्ली में पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर हुई थी।


अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया ?
A) बिजापुर विजय
B) मालवा विजय
C) बंगाल विजय
D) गुजरात विजय
अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा गुजरात विजय के उपलक्ष्य में बनवाया था।


भू-राजस्व की दहसाला पद्धति किसने लागु की ?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
भू-राजस्व की दहसाला पद्धति को अकबर ने लागू किया था।


औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ?
A) अकबर ने
B) जहाँगीर ने
C) औरंगजेब ने
D) शाहजहाँ ने
औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति को औरंगजेब ने बनवाया था।


लन्दन में 'इंडिया हाउस' की स्थापना किसने की ?
A) विनोबा भावे
B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
C) भगत सिंह
D) सरदार पटेल
लन्दन में 'इंडिया हाउस' की स्थापना श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की थी।


कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?
A) लार्ड वेलेजली
B) लॉर्ड कर्जन
C) लार्ड इरविन
D) लार्ड डफरिन
कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय लार्ड डफरिन था।


विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ?
A) अरब प्रायद्वीप
B) एशिया प्रायद्वीप
C) अफ्रीका प्रायद्वीप
D) यूरोप प्रायद्वीप
विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप 'अरब प्रायद्वीप' है।


पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
A) शिवालिक पर्वत श्रृंखला
B) अन्नमलाई पर्वत श्रृंखला
C) सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला
D) अरावली पर्वत श्रृंखला
पश्चिमी घाट को 'सहयाद्रि पर्वत श्रृंखला' भी कहा जाता है।


तम्बाकू के धुएं में कौनसा हानिकारक तत्व पाया जाता है ?
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) निकोटिन
C) ऑक्सीजन
D) सल्फर डाइऑक्साइड
तम्बाकू के धुएं में 'निकोटिन' नामक हानिकारक तत्व पाया जाता है।


राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने समय के लिए लागु रहता है ?
A) 3 मास
B) 12 मास
C) 9 मास
D) 6 मास
राष्ट्रपति का अध्यादेश आमतौर पर 6 मास के लिए लागु रहता है।


मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ?
A) हीलियम
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन
मौसमी गुब्बारों में 'हीलियम' गैस का प्रयोग होता है।


मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौनसा अंग करता है ?
A) किडनी
B) फेफड़े
C) तिल्ली (प्लीहा)
D) लीवर
मानव शरीर में 'तिल्ली (प्लीहा)' रुधिर बैंक का कार्य करता है।


गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
A) अमोनिया
B) कैरोटीन
C) नाइट्रोजन
D) सल्फर
गाय के दूध का पीला रंग 'कैरोटीन' के कारण होता है।


विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 दिसंबर
B) 10 दिसंबर
C) 5 दिसंबर
D) 1 दिसंबर
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है, 1 दिसंबर को।


भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था ?
A) मैडम भीखाजी कामा
B) बाल गंगाधर तिलक
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) लाला लाजपत राय
भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन 'मैडम भीखाजी कामा' ने तैयार किया था।


सन 1815 में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था ?
A) बहादुरशाह जफर
B) शहंशाह जफर
C) राजा राममोहन राय
D) सिकंदर लोदी
सन 1815 में आत्मीय सभा का गठन 'राजा राममोहन राय' ने किया था।


चाभी भरी घड़ी में कौनसी ऊर्जा होती है ?
A) गतिज ऊर्जा
B) स्थितिज ऊर्जा
C) विद्युत ऊर्जा
D) प्राणिज ऊर्जा
चाभी भरी घड़ी में स्थितिज ऊर्जा होती है।


प्रतिरोध का मात्रक कौनसा है ?
A) विद्युत
B) गति
C) ऊर्जा
D) ओझ
प्रतिरोध का मात्रक 'ओझ' होता है।


फ्यूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है ?
A) टिन और सीसे की मिश्रधातु
B) तांबे की
C) चाँदी की
D) तांबे और सोने की मिश्रधातु
फ्यूज की तार टिन और सीसे की मिश्रधातु से बनी होती है।


इलेक्ट्रान की खोज किसने की ?
A) आईजेक न्यूटन
B) रवि बोस
C) जे. जे. थामसन
D) माइकल फैरडे
इलेक्ट्रान की खोज 'जे. जे. थामसन' ने की थी।


गुरुत्वाकर्षण के नियम किसने बनाये ?
A) आईजेक न्यूटन
B) न्यूटन
C) आईजेक बोर्ड
D) अल्बर्ट आइंस्टीन
गुरुत्वाकर्षण के नियम को न्यूटन ने बनाया।


परमाणु बम का आविष्कार किसने किया ?
A) लुइ एलिजाबेथ
B) इसाक न्यूटन
C) रवि बोस
D) ऑटोहान
परमाणु बम का आविष्कार 'ऑटोहान' ने किया।


इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली किस धातु से बनाई जाती है ?
A) नाइक्रोम
B) आयरन
C) सिल्वर
D) कॉपर
इलेक्ट्रिक हीटर की कुंडली नाइक्रोम धातु से बनाई जाती है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने