विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?
A) शेर
B) पांडा
C) हाथी
D) गाय
विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में पांडा को लिया गया है।
विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?
A) इन्ट्रानेट
B) नेटवर्क
C) लोकल एरिया नेटवर्क
D) इंटरनेट
विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम 'इंटरनेट' है।
ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?
A) रे. टॉमलिंसन
B) बिल गेट्स
C) लैरी पेज
D) टिम बर्नर्स-ली
ई-मेल के जन्मदाता रे. टॉमलिंसन हैं।
बर्ल्ड वाइड बेव (www) के आविष्कारक कौन हैं?
A) टिम वर्नर्स ली
B) विंट सर्फ
C) लैरी पेज
D) बिल गेट्स
बर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कारक टिम वर्नर्स ली हैं।
HTTP का पूर्णरूप क्या है?
A) Hyper Text Transmission Process
B) Hyper Text Transfer Protocol
C) Hyperlink Text Transmission Process
D) Hyperlink Text Transfer Protocol
HTTP का पूर्णरूप होता है Hyper Text Transfer Protocol।
दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है?
A) बैडमिंटन
B) हॉकी
C) क्रिकेट
D) तीरंदाजी
दीपिका कुमारी का संबंध तीरंदाजी से है।
भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
A) 17
B) 15
C) 20
D) 10
भारत में करेंसी नोट पर उसका मूल्य 17 भाषाओं में लिखा होता है।
फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?
A) 1889 ई०
B) 1776 ई०
C) 1789 ई०
D) 1798 ई०
फ्रांस की क्रांति 1789 ई० में हुई थी।
दुनिया के मजदूरों एक हो' का नारा किसने दिया?
A) फ्रेडरिक इंगल्स
B) कार्ल मार्क्स
C) व्लादिमीर लेनिन
D) एंड्रेव कार्नेगी
"दुनिया के मजदूरों एक हो" का नारा कार्ल मार्क्स ने दिया था।
समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैं?
A) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
B) अमेरिकी क्रांति
C) रूसी क्रांति
D) फ्रांस की राज्य क्रांति
समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा फ्रांस की राज्य क्रांति की देन है।
एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?
A) मैग्सेसे पुरस्कार
B) रामोन माग्सेसे पुरस्कार
C) अबेल पुरस्कार
D) रामोन अबेल पुरस्कार
एशिया का नोबेल पुरस्कार मैग्सेसे पुरस्कार के नाम से जाना जाता है।
सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?
A) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
B) नाइट्रोस ऑक्साइड (NO2)
C) CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)
D) मेथेन (CH4)
सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन) है।
सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?
A) सेन्ट्रल प्रोग्राम यूनिट
B) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
C) सेन्ट्रल प्रीमियर यूनिट
D) सेन्ट्रल प्रोविडिंग यूनिट
सी. पी. यू. का पूरा नाम होता है सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट।
सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैं?
A) 6
B) 7
C) 9
D) 8
सौरमंडल में कुल 8 ग्रह हैं।
जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?
A) सूर्यग्रहण
B) चंद्रग्रहण
C) सामान्य ग्रहण
D) चंद्रमा ग्रहण
जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब सूर्यग्रहण लगता है।
जल का शुद्धतम रूप कौनसा होता हैं?
A) वर्षा का जल
B) नदी का जल
C) तालाब का जल
D) कुआं का जल
जल का शुद्धतम रूप वर्षा का जल होता है।
भारत में किस प्रकार की विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
A) अणु विद्युत्
B) ताप विद्युत्
C) जैविक विद्युत्
D) ध्वनि विद्युत्
भारत में ताप विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है।
रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है ?
A) इन्द्रमंडल
B) उपग्रह मंडल
C) भूमंडल
D) आयन मण्डल
रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है, यह आयन मण्डल से होती है।
हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है ?
A) उपग्रह मंडल
B) इन्द्रमंडल
C) समतापमंडल
D) भूमंडल
हवाई जहाज वायुमंडल की उच्चतम स्तर परत समतापमंडल में उड़ते हैं।
क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी होती है ?
A) 12 किलोमीटर
B) 16 किलोमीटर
C) 18 किलोमीटर
D) 20 किलोमीटर
क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई 18 किलोमीटर होती है।
भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ?
A) अप्रैल से सितंबर
B) जून से सितम्बर
C) मई से अक्टूबर
D) जुलाई से नवंबर
भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून जून से सितम्बर तक सक्रिय रहता है।
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?
A) आत्माराम पांडूरंग
B) स्वामी विवेकानंद
C) राजा राममोहन राय
D) बलगंगाधर तिलक
प्रार्थना समाज की स्थापना आत्माराम पांडूरंग ने की थी।
कोलकाता में 'मिशनरी ऑफ चैरिटी संगठन की स्थापना किसने की थी ?
A) मदर टेरेसा
B) बाबा अम्बेडकर
C) जेसी रामन
D) स्वामी दयानंद सरस्वती
कोलकाता में 'मिशनरी ऑफ चैरिटी' संगठन की स्थापना जेसी रामन ने की थी।
'लेडी विथ द लैंप' के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
A) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
B) मदर टेरेसा
C) हेलेन केलर
D) रोसा पार्क्स
'लेडी विथ द लैंप' के नाम से फ्लोरेंस नाइटिंगेल प्रसिद्ध हैं।
कौनसी गैस जलने में सहायक है ?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हाइड्रोजन
D) नाइट्रोजन
जलने में सहायक गैस ऑक्सीजन होती है।
वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है ?
A) 75%
B) 85%
C) 97%
D) 99%
वायुमंडल का लगभग 99% भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है।
1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
A) अंग्रेजों की नीति में बदलाव
B) भारतीयों के प्रति अत्याचार
C) चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग
D) स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग
1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%