उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट

UPPCS Pre ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान पार्ट १
विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ?
A) देहरादून
B) कन्याकुमारी
C) मुंबई
D) जयपुर
Explanation: विवेकानंद स्मारक कन्याकुमारी में स्थित है।
दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A) लहोर
B) बुखारा
C) काबुल
D) काठमांडू (नेपाल)
Explanation: दक्षेस का मुख्यालय काठमांडू (नेपाल) में स्थित है।
दक्षेस के कितने देश सदस्य हैं?
A) 8
B) 6
C) 5
D) 10
Explanation: दक्षेस के 8 देश सदस्य हैं।
भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?
A) 6216
B) 8563
C) 7516
D) 9052
Explanation: भारत की तट रेखा की लम्बाई 7516 किलोमीटर है।
विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ?
A) भारत
B) चीन
C) ब्राज़ील
D) रूस
Explanation: विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन भारत में होता है।
ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ?
A) आकबर
B) शेरशाह सूरी
C) बाबर
D) हुमायूं
Explanation: ग्रांट-ट्रंक रोड को शेरशाह सूरी ने बनवाया था।
विटामिन 'B' की कमी से कौनसा रोग होता है ?
A) रिकेट्स
B) स्कर्वी
C) बेरी-बेरी
D) नाइट ब्लाइंडनेस
Explanation: विटामिन 'B' की कमी से बेरी-बेरी रोग होता है।
विटामिन 'C' की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
A) स्कर्वी
B) रिकेट्स
C) बेरी-बेरी
D) नाइट ब्लाइंडनेस
Explanation: विटामिन 'C' की कमी से स्कर्वी बीमारी होती है।
दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
A) विटामिन 'C'
B) विटामिन 'A'
C) विटामिन 'D'
D) विटामिन 'B'
विटामिन 'D' की कमी से कौनसा रोग होता है ?
A) रिकेट्स
B) स्कर्वी
C) बेरी-बेरी
D) नाइट ब्लाइंडनेस
Explanation: विटामिन 'D' की कमी से रिकेट्स रोग होता है।
किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
A) विटामिन ‘A’
B) विटामिन ‘K’
C) विटामिन ‘C’
D) विटामिन ‘E’
Explanation: विटामिन ‘K’ की कमी से खून का थक्का नहीं जमता।
विटामिन 'E' की कमी से कौनसा रोग होता है ?
A) रिकेट्स
B) स्कर्वी
C) बेरी-बेरी
D) बांझपन
Explanation: विटामिन 'E' की कमी से बांझपन होता है।
विटामिन 'C' का रासायनिक नाम क्या है ?
A) एस्कोर्बिक अम्ल
B) सिट्रिक अम्ल
C) लैक्टिक अम्ल
D) फोलिक अम्ल
Explanation: विटामिन 'C' का रासायनिक नाम एस्कोर्बिक अम्ल है।
वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A) 'A' और 'B'
B) 'C' और 'D'
C) 'A' और 'E'
D) 'B' और 'D'
Explanation: वसा में घुलनशील विटामिन 'A' और 'E' होते हैं।
साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
A) NaCl
B) H2O
C) CO2
D) HCl
Explanation: साधारण नमक का रासायनिक नाम NaCl है।
हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
A) कार्बन मोनोक्साइड (CO)
B) नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
C) सल्फर डाइऑक्साइड (SO2)
D) ऑक्सीजन (O2)
Explanation: हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) है।
धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
A) सोडियम कार्बाइड (Na2CO3)
B) सोडियम सल्फेट (Na2SO4)
C) सोडियम हाइड्राइड (NaH)
D) सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3)
Explanation: धावन सोड़ा का रासायनिक नाम सोडियम कार्बोनेट (Na2CO3) है।
पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
A) सीसा और तांबा
B) लोहा और तांबा
C) तांबा और जस्ता
D) सीसा और जस्ता
Explanation: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है तांबा और जस्ता।
कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
A) विटामिन 'D'
B) विटामिन 'C'
C) विटामिन 'E'
D) विटामिन 'A'
Explanation: कैल्सीफेराँल का रासायनिक नाम है विटामिन 'D'।
नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
A) कोर्निया
B) लैंस
C) रेटिना
D) आईरिस
Explanation: नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है - कोर्निया।
किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
A) विटामिन ए
B) विटामिन सी
C) विटामिन डी
D) विटामिन बी-12
Explanation: किस विटामिन में कोबाल्ट होता है - विटामिन बी-12।
कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
A) लाइसोसोम
B) वैक्यूल
C) माइटोकोंड्रिया
D) न्यूक्लियस
Explanation: कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है - माइटोकोंड्रिया।
लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
A) अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
B) फेफड़ों में
C) किडनी में
D) लीवर में
Explanation: लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के अस्थि मज्जा (Bone Marrow) में होता है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अगस्त
B) 28 फरवरी
C) 26 जनवरी
D) 5 सितंबर
Explanation: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।
ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
A) थर्मामीटर
B) राडार
C) स्थाली परिमापक
D) स्फिग्मोमैनोमीटर
Explanation: ब्लडप्रेशर मापने के लिए स्फिग्मोमैनोमीटर का प्रयोग किया जाता है।
कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
A) ROM Read Only Memory
B) RAM Random Access Memory
C) PROM Programmable Read Only Memory
D) SRAM Static Random Access Memory
Explanation: कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी को ROM (Read Only Memory) कहा जाता है।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने