किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
A) 1885 के बम्बई अधिवेशन में
B) 1907 के सूरत अधिवेशन में
C) 1920 के नागपुर अधिवेशन में
D) 1931 के कारची अधिवेशन में
Explanation: 1907 के सूरत अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी।
तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
A) राजेंद्र चोला
B) चोल
C) राजेन्द्र प्रथम चोल
D) राजराजा प्रथम चोल ने
Explanation: तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर राजराजा प्रथम चोल ने बनवाया था।
मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
A) अमरकोट के दुर्ग में
B) दिल्ली में
C) आगरा में
D) लाहौर में
Explanation: मुगल सम्राट अकबर का जन्म अमरकोट के दुर्ग में हुआ था।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
A) लोकसभा अध्यक्ष
B) राज्यसभा अध्यक्ष
C) प्रधानमंत्री
D) राष्ट्रपति
Explanation: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं।
भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?
A) गोपीनाथ बर्दोलोई
B) गणेश वासुदेव मावलंकर
C) जी.एस. घुमार्डे
D) सच्चिदानंद सिन्हा
Explanation: भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे।
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ?
A) अनुच्छेद 371
B) अनुच्छेद 370
C) अनुच्छेद 372
D) अनुच्छेद 373
Explanation: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है।
कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ?
A) उपराष्ट्रपति
B) संसद का राष्ट्रपति
C) विधायिका सभा
D) लोकसभा अध्यक्ष
Explanation: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करता है।
विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ?
A) यूरोप
B) अफ्रीका
C) उत्तर अमेरिका
D) एशिया
Explanation: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है।
हैदराबाद किस नदी पर बसा है ?
A) गोदावरी
B) मूसी
C) कृष्णा
D) सातलज़
Explanation: हैदराबाद मूसी नदी के किनारे पर बसा है।
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?
A) मैक्सिको
B) भारत
C) चीन
D) पाकिस्तान
Explanation: विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश मैक्सिको है।
क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?
A) मॉनाको
B) वैटिकन सिटी
C) माल्टा
D) लक्समबर्ग
Explanation: विश्व का सबसे छोटा देश वैटिकन सिटी है।
स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ?
A) भारतीय महासागर और अटलांटिक महासागर
B) हिन्द महासागर और विश्व महासागर
C) प्रशांत महासागर और हिन्द महासागर
D) भूमध्यसागर और लाल सागर
Explanation: स्वेज नहर भूमध्यसागर और लाल सागर को जोड़ती है।
पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
A) हिन्द महासागर और अटलांटिक महासागर
B) प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
C) भारतीय महासागर और विश्व महासागर
D) उत्तरी महासागर और दक्षिणी महासागर
Explanation: पनामा नहर प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर को जोड़ती है।
भारत के संघीय क्षेत्र 'दादरा और नगर हवेली' की राजधानी कौनसी है ?
A) पोंडिचेरी
B) सिल्वासा
C) दमन
D) कोकोस द्वीप
Explanation: 'दादरा और नगर हवेली' का संघीय क्षेत्र सिल्वासा है और यहाँ की राजधानी भी सिल्वासा है।
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
Explanation: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।
पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अप्रैल
B) 20 अप्रैल
C) 25 अप्रैल
D) 22 अप्रैल
Explanation: पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को मनाया जाता है।
फूलों की घाटी किस राज्य में है ?
A) उत्तराखंड में
B) हिमाचल प्रदेश में
C) पंजाब में
D) उत्तर प्रदेश में
Explanation: फूलों की घाटी उत्तराखंड में है।
वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी कौनसी है ?
A) जुबा
B) काहिरा
C) खार्टूम
D) एडिस अबाबा
Explanation: राष्ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी खार्टूम है।
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
A) वित्त मंत्री
B) प्रधानमंत्री
C) उप-प्रधानमंत्री
D) गृह मंत्री
Explanation: योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
आईने अकबरी का लेखक कोन था ?
A) बैराम खान
B) फजल हुसैन
C) अब्दुल करीम
D) अबुल फजल
Explanation: आईने अकबरी का लेखक अबुल फजल था।
होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ?
A) क्रिकेट
B) फुटबॉल
C) टेनिस
D) हॉकी
Explanation: होपमेन कप टेनिस से सम्बंधित है।
देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ?
A) चितरंजन दास
B) रवींद्रनाथ टैगोर
C) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
D) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
Explanation: देशबंधु के नाम से चितरंजन दास को जाना जाता है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%