Question 105: भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?
A) थार
B) शर्वरी
C) कालीबंगा
D) रान कच्छ
Explanation: भारतीय मरूस्थल का नाम है थार।
Question 106: काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?
A) आसाम
B) उत्तराखंड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Explanation: काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य आसाम में स्थित है।
Question 107: पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
A) पश्चिम से पूर्व
B) उत्तर से दक्षिण
C) दक्षिण से पश्चिम
D) उत्तर से पश्चिम
Explanation: पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की दिशा में घूमती है।
Question 108: उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है?
A) शिप्रा
B) गंगा
C) यमुना
D) नर्मदा
Explanation: उज्जैन नदी के किनारे शिप्रा के बसा है।
Question 109: निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है?
A) चांदी
B) तांबा
C) लोहा
D) सोना
Explanation: चांदी बिजली की सबसे अधिक सुचालक है।
Question 110: 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?
A) मीथेन
B) कार्बन डाईऑक्साइड
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
Explanation: 'गोबर गैस' में मुख्य रूप से मीथेन पाया जाता है।
Question 111: "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा " किसने कहा था?
A) लोकमान्य तिलक
B) महात्मा गांधी
C) भगत सिंह
D) सरदार पटेल
Explanation: "स्वतन्त्रता मेरे जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा" को लोकमान्य तिलक ने कहा था।
Question 112: राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है ?
A) छह वर्ष
B) तीन वर्ष
C) पांच वर्ष
D) दो वर्ष
Explanation: राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव छह वर्ष के लिए किया जाता है।
Question 113: हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ?
A) देवनागरी
B) गुरमुखी
C) बंगाली
D) तमिल
Explanation: हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी है।
Question 114: हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ?
A) दुग्ध मेखला या मिल्की वे
B) बाणस्थली
C) स्वर्ग मण्डल
D) विस्तार
Explanation: हमारी आकाशगंगा का नाम दुग्ध मेखला या मिल्की वे है।
Question 115: हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ?
A) उदंत मार्तण्ड
B) जमानत
C) उदार मित्र
D) आमोद
Explanation: हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र 'उदंत मार्तण्ड' था।
Question 116: तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ?
A) अवधी
B) ब्रज
C) मैथिली
D) बुंदेली
Explanation: तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की अवधी बोली में लिखी गयी है।
Question 117: हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?
A) उदयभानु हंस
B) बिहारी लाल
C) धर्मवीर भारती
D) महादेवी वर्मा
Explanation: हरियाणा के राज्यकवि उदयभानु हंस कहलाते हैं।
Question 118: आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
A) एथेंस (यूनान) में 1896 में
B) लंदन (यूके) में 1908 में
C) पेरिस (फ्रांस) में 1924 में
D) टोक्यो (जापान) में 1964 में
Explanation: आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत एथेंस (यूनान) में 1896 में हुई थी।
Question 119: भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
A) हाकी
B) क्रिकेट
C) बैडमिंटन
D) कबड्डी
Explanation: भारत ने हाकी खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है।
Question 120: भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
A) 1980 मास्को में
B) 1976 मॉन्ट्रियल में
C) 1984 लॉस एंजिल्स में
D) 2008 बीजिंग में
Explanation: भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक 1980 मास्को में जीता था।
Question 121: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
A) 4 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष
Explanation: ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 वर्षों के बाद होता है।
Question 122: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A) लुसान (स्विट्जरलैंड)
B) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
C) लंदन (यूके)
D) पेरिस (फ्रांस)
Explanation: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय लुसान (स्विट्जरलैंड) में स्थित है।
Question 123: सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?
A) लन्दन
B) टोक्यो
C) सिडनी
D) अथेंस
Explanation: सन 2012 में ओलंपिक खेल लन्दन में हुए थे।
Question 124: ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ?
A) 5
B) 4
C) 6
D) 7
Explanation: ओलंपिक ध्वज में 5 गोले होते हैं।
Question 125: एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?
A) माइकल फेल्प्स
B) उसैन बोल्ट
C) मोहम्मद अली
D) उसैन बोल्ट
Explanation: एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी माइकल फेल्प्स है।
Question 126: सन 2020 में ओलंपिक खेल कहाँ होंगे ?
A) टोकियो (जापान)
B) लंदन (यूके)
C) पेरिस (फ्रांस)
D) सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
Explanation: सन 2020 में ओलंपिक खेल टोकियो (जापान) में होंगे।
Question 127: सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध किस खेल से है ?
A) बेडमिन्टन
B) तीरंदाजी
C) बैडमिंटन
D) शूटिंग
Explanation: सन 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल का संबंध बेडमिन्टन से है।
Question 128: भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?
A) सन 1900
B) सन 1928
C) सन 1948
D) सन 1952
Explanation: भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार सन 1900 में भाग लिया था।
Question 129: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
A) कर्णम मल्लेश्वरी
B) पीवी सिंधु
C) मीराबाई चानू
D) सानिया मिर्जा
Explanation: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कर्णम मल्लेश्वरी है।
Question 130: Back to the Vedas (वेदों की और लौटो) नारा किसने दिया था ?
A) महर्षि दयानंद
B) स्वामी विवेकानंद
C) बाल गंगाधर तिलक
D) लाला लाजपत राय
Explanation: Back to the Vedas (वेदों की और लौटो) नारा महर्षि दयानंद ने दिया था।
Question 131: प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना किसने की थी ?
A) श्यामलाल गुप्त पार्षद
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) सरोजिनी नायडू
D) महात्मा गाँधी
Explanation: प्रसिद्द झंडा गीत "झंडा ऊँचा रहे हमारा" की रचना श्यामलाल गुप्त पार्षद ने की थी।
Question 132: पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
A) कैल्शियम
B) पोटेशियम
C) आयरन
D) जिंक
Explanation: पशुओं में 'मिल्क फीवर' बीमारी कैल्शियम की कमी के कारण होती है।
Question 133: मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?
A) गुर्दे
B) लिवर
C) प्रोस्टेट
D) स्तन
Explanation: मानव शरीर के गुर्दे द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है।
Question 134: किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
A) प्रो. अमृत्य सेन
B) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
C) अरुण जेतली
D) प्रणब मुखर्जी
Explanation: अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला एकमात्र भारतीय प्रो. अमृत्य सेन हैं।
Question 135: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यन्त्र के वादन में विख्यात रहे हैं ?
A) शहनाई
B) सितार
C) बाँसुरी
D) वीणा
Explanation: भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ शहनाई के वादन में विख्यात रहे हैं।
Question 136: भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल कौन थे ?
A) सी. राजगोपालाचारी
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) जवाहरलाल नेहरू
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Explanation: भारत के अन्तिम गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी थे।
Question 137: भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किस देश के सहयोग से किया गया था ?
A) रूस
B) जापान
C) जर्मनी
D) चीन
Explanation: भिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण रूस के सहयोग से किया गया था।
Question 138: उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम क्या है ?
A) हिमाद्रि
B) शिवलिक
C) अरावली
D) सह्याद्रि
Explanation: उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसन्धान केन्द्र का नाम हिमाद्रि है।
Question 139: विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
A) जापान की जुनको तबाई
B) भारत की बचेंद्र पाल
C) नेपाल की पासाङ ल्हामु
D) फ्रांस की मारीन लेपान
Explanation: विश्व में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला जापान की जुनको तबाई थी।
Question 140: पीलिया किस अंग का रोग है ?
A) यकृत या लीवर
B) फेफड़े
C) मस्तिष्क
D) किडनी
Explanation: पीलिया या जौंडिस प्रमुखतः यकृत या लीवर का रोग है।
Question 141: "द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?
A) पास्कल का नियम
B) न्यूटन का नियम
C) बर्नूली का नियम
D) आर्किमीडीज प्रिंसिपल
Explanation: "द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है" यह कथन पास्कल के नियम से सम्बंधित है।
Question 142: क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ?
A) मैग्नीशियम
B) कैल्शियम
C) पोटेशियम
D) सोडियम
Explanation: क्लोरोफिल का खनिज घटक मैग्नीशियम है।
Question 143: एल. पी. जी. गैस में क्या होता है ?
A) ब्यूटेन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन
Explanation: एल. पी. जी. गैस में ब्यूटेन होता है।
Question 144: किसने सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को पढ़ा ?
A) जेम्स प्रिंसेप
B) चाणक्य
C) चाणक्य
D) अशोक
Explanation: सर्वप्रथम अशोक के अभिलेखों को जेम्स प्रिंसेप ने पढ़ा।
Question 145: किस बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में अशोक ने बोद्ध धर्म ग्रहण किया ?
A) उपगुप्त
B) महाकास्यप
C) अनंतरज्ञ
D) महाकाच्छायन
Explanation: अशोक ने बोद्ध धर्म को उपगुप्त नामक बोद्ध भिक्षु के प्रभाव में ग्रहण किया था।
Question 146: कौनसा मुग़ल बादशाह अशिक्षित था ?
A) अकबर
B) हुमायूं
C) जहांगीर
D) शाहजहां
Explanation: अकबर मुग़ल बादशाह थे जो अशिक्षित थे।
Question 147: अमृतसर शहर की स्थापना किसने की ?
A) गुरु रामदास
B) गुरु नानक
C) गुरु अंगद
D) गुरु अमरदास
Explanation: अमृतसर शहर की स्थापना गुरु रामदास ने की थी।
Question 148: ग़दर पार्टी का संस्थापक कौन था ?
A) लाला हरदयाल
B) भगत सिंह
C) चंद्रशेखर आजाद
D) लाला लाजपत राय
Explanation: ग़दर पार्टी का संस्थापक लाला हरदयाल था।
Question 149: सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की ?
A) गुरु अंगद देव
B) गुरु रामदास
C) गुरु नानक
D) गुरु अमरदास
Explanation: सिख इतिहास में लंगर प्रथा किसने शुरू की गुरु अंगद देव ने।
Question 150: सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?
A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद
Explanation: सबसे प्राचीन वेद 'ऋग्वेद' है।
Question 151: किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ?
A) मोहम्मद बिन तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) बलबन
Explanation: मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की थी।
Question 152: प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
A) 1951 में
B) 1950 में
C) 1952 में
D) 1953 में
Explanation: प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951 में प्रारंभ हुई थी।
Question 153: चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?
A) नालन्दा
B) तक्षशिला
C) विक्रमशिला
D) वाराणसी
Explanation: चीनी यात्री ह्वेनसांग ने नालन्दा विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था।
Question 154: कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ?
A) ओ
B) A
C) B
D) AB
Explanation: कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है - ओ।
Question 155: मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?
A) 206
B) 208
C) 210
D) 200
Explanation: मनुष्य के शरीर में कुल मिलाकर 206 हड्डियाँ होती हैं।
Question 156: सूर्य के प्रकाश से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ?
A) विटामिन D
B) विटामिन C
C) विटामिन A
D) विटामिन E
Explanation: सूर्य के प्रकाश से विटामिन D प्राप्त होता है।
Question 157: मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से कौनसा रोग होता है ?
A) मलेरिया
B) डेंगू
C) फिलेरिया
D) टायफाइड
Explanation: मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से मलेरिया होता है।
Question 158: टेलीफोन का आविष्कार किसने किया था ?
A) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
B) टॉमास एडिसन
C) गुस्ताव डिमर्ज
D) विलियम रॉबर्ट ग्रैग
Explanation: टेलीफोन का आविष्कार अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने किया था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%