छत्तीसगढ़ पी सी एस सामान्य अध्ययन मॉक टेस्ट

छत्तीसगढ़ पी सी एस GK ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ?
A) यमुना
B) गोदावरी
C) कृष्णा
D) महानदी
Explanation: गोदावरी को दक्षिण गंगा भी कहा जाता है।


निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
C) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
D) नीलम संजीवा रेड्डी
Explanation: नीलम संजीवा रेड्डी भारतीय निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे।


संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ?
A) गंगा-सातलुज
B) गंगा-यमुना
C) गंगा-ब्रह्मपुत्र
D) गोदावरी-कृष्णा
Explanation: सुंदरबन डेल्टा को गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियाँ बनाती हैं।


सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ?
A) लोथल
B) हड़प्पा
C) मोहनजोदड़ो
D) कालीबंगन
Explanation: सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह लोथल था


किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ?
A) अमिताभ बच्चन
B) अमीर खुसरो
C) पंडित रविशंकर
D) आनंद मिलिंद
Explanation: अमीर खुसरो को सितार और तबले का जनक माना जाता है।


विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ?
A) आंदेस
B) कुडियो
C) हिमालय
D) पामीर या तिब्बत का पठार
Explanation: पामीर या तिब्बत का पठार विश्व का सबसे ऊँचा पठार है।


योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) उप-प्रधानमंत्री
Explanation: योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।


वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ?
A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) नाइट्रोजन
Explanation: वनस्पति घी के निर्माण में हाइड्रोजन गैस प्रयुक्त होती है।


इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?
A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
B) मिहिर सैन
C) सरोजिनी नायडू
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय मिहिर सैन था।


एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ?
A) 1000 वाट
B) 500 वाट
C) 200 वाट
D) 746 वाट
Explanation: एक अश्व शक्ति 746 वाट के बराबर होती है।


पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ?
A) पृष्ठीय तनाव
B) अपघात
C) घनीकरण
D) अपघात
Explanation: पानी की बूंदों के गोल होने का कारण पृष्ठीय तनाव होता है।


मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ?
A) सूत
B) सिल्क
C) नायलॉन
D) कॉटन
Explanation: मानव निर्मित प्रथम रेशा नायलॉन है।


स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ?
A) 10 मीटर
B) 17 मीटर
C) 25 मीटर
D) 30 मीटर
Explanation: स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी 17 मीटर होनी चाहिए।


किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?
A) वायुमार्ग
B) जलमार्ग
C) थलमार्ग
D) निर्वात
Explanation: प्रकाश की चाल सर्वाधिक निर्वात माध्यम में होती है।


किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
A) बैंगनी
B) हरा
C) लाल
D) नीला
Explanation: बैंगनी रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है।


वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
A) उत्तल
B) अवधर
C) अवतल
D) अनुत्तल
Explanation: वाहनों की हैडलाइट में अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है।


आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?
A) ग्रहों के चारों ओर वायुमंडल में वायु के कारण
B) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
C) अत्यधिक ऊर्जा के कारण
D) धूप के प्रकार के कारण
Explanation: आकाश में तारे टिमटिमाते हैं क्योंकि प्रकाश के अपवर्तन के कारण।


वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है ?
A) ऑक्सीजन
B) कार्बन डाइऑक्साइड
C) हीलियम
D) नाइट्रोजन
Explanation: वायुयानों के टायरों में हीलियम गैस भरी जाती है।


टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है?
A) टिन व सीसा
B) तांबा व सीसा
C) टिन व सोना
D) तांबा व सोना
Explanation: टाँका धातु या सोल्डर में टिन व सीसा का मिश्रण होता है।


ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है ?
A) गले
B) आँख
C) हृदय
D) पेट
Explanation: ग्लूकोमा रोग आँख से संबंधित है।


विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?
A) साली राइड
B) क्रिस्टा म्क्यूलिफ
C) सुजेती क्रिस्नमूर्ती
D) वेलेंटाइना तेरेश्कोवा
Explanation: विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम वेलेंटाइना तेरेश्कोवा है।


'ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन' पुस्तक के लेखक कौन थे ?
A) आल्फ्रेड रसेल
B) गालिलियो गैलिली
C) चार्ल्स डार्विन
D) निकोला टेस्ला
Explanation: 'ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन' पुस्तक के लेखक चार्ल्स डार्विन थे।


सिनेबार किस धातु का अयस्क है?
A) लोहा
B) तांबा
C) पारा या मरकरी
D) चांदी
Explanation: सिनेबार किस धातु का अयस्क है, यह पारा या मरकरी का अयस्क होता है।


कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A) बारोमीटर
B) लैक्टोमीटर
C) थर्मामीटर
D) स्पेक्ट्रोमीटर
Explanation: लैक्टोमीटर दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।


"हाइड्रोजन बम्ब" किस सिद्धांत पर आधारित है ?
A) आविष्कार नियम
B) स्पेशल रिलेटिविटी
C) न्यूटन का तृतीय नियम
D) नाभिकीय संलयन
Explanation: "हाइड्रोजन बम्ब" नाभिकीय संलयन के सिद्धांत पर आधारित है।


पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
A) विटामिन B-3
B) विटामिन C
C) विटामिन D
D) विटामिन K
Explanation: पैलाग्रा रोग विटामिन B-3 की कमी से होता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने