टॉप 25 प्रश्न : सुपर टीईटी / सुपर टेट (SUPER TET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न सुपर टीईटी / सुपर टेट (SUPER TET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर बनाई गयी है ?
A) यमुना
B) नर्मदा
C) गंगा
D) गोदावरी
Explanation: सरदार सरोवर परियोजना नर्मदा नदी पर बनाई गयी है।


तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का क्या नाम है ?
A) कोकण किनारा
B) कनारा किनारा
C) मालबार किनारा
D) कोरोमंडल तट
Explanation: तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तट का नाम 'कोरोमंडल तट' है।


नीली क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है ?
A) मत्स्य पालन
B) कृषि
C) खनिज
D) उद्योग
Explanation: नीली क्रांति का संबंध मत्स्य पालन से है।


भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) गुजरात
D) राजस्थान
Explanation: भारत में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन गुजरात में होता है।


भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान कौनसा है ?
A) बार्मेर (राजस्थान)
B) लेह (जम्मू-कश्मीर)
C) जैसलमेर (राजस्थान)
D) भुज (गुजरात)
Explanation: भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान लेह (जम्मू-कश्मीर) है।


कौनसा ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है ?
A) बुध
B) मंगल
C) शनि
D) शुक्र
Explanation: शुक्र ग्रह पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहलाता है।


भारत में हरित क्रांति के जनक कौन कहलाते हैं ?
A) डॉ. नार्मन बोरलाग
B) जेम्स पार्क
C) जॉर्ज वॉशिंगटन कार्वर
D) नेल्सन मंडेला
Explanation: भारत में हरित क्रांति के जनक डॉ. नार्मन बोरलाग कहलाते हैं।


दलदली भूमि में कौनसी गैस निकलती है ?
A) हाइड्रोजन
B) ऑक्सीजन
C) मीथेन
D) नाइट्रोजन
Explanation: दलदली भूमि में मीथेन गैस निकलती है।


विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
A) टोकोफेरोल
B) टोकोफैरल
C) टोकोट्रायनोल
D) टोकोफेराइड
Explanation: विटामिन E का रासायनिक नाम टोकोफैरल है।


1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस के रिसाव से हुई थी ?
A) क्लोरीन
B) फोस्जीन
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) मिथाइल आइसोसायनेट
Explanation: 1984 में भोपाल गैस त्रासदी मिथाइल आइसोसायनेट के रिसाव से हुई थी।


स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया ?
A) महर्षि दयानंद
B) महात्मा गांधी
C) लाला लाजपत राय
D) बाल गंगाधर तिलक
Explanation: स्वराज शब्द का सबसे पहले प्रयोग महर्षि दयानंद ने किया था।


विलय की नीति किसने लागु की ?
A) लार्ड रिपन
B) लार्ड वेलेजली
C) लार्ड डलहौजी
D) लॉर्ड मॉर्ले
Explanation: विलय की नीति को लार्ड डलहौजी ने लागू किया था।


मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गयी ?
A) 1904 में
B) 1906 में
C) 1910 में
D) 1914 में
Explanation: मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में की गयी थी।


'केसरी' और 'मराठा' अख़बारों का संपादन किसने किया ?
A) लाला हरदयाल
B) विनोबा भावे
C) अरुणा आसिफ अली
D) बाल गंगाधर तिलक
Explanation: 'केसरी' और 'मराठा' अख़बारों का संपादन बाल गंगाधर तिलक ने किया था।


भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
A) लार्ड केनिंग
B) लार्ड कर्जन
C) लार्ड माउंटबेटन
D) लार्ड डलहौजी
Explanation: भारत का प्रथम वायसराय लार्ड केनिंग था।


टोडरमल का संबंध किस क्षेत्र से था ?
A) नृत्य
B) संगीत
C) भू-राजस्व व्यवस्था
D) चित्रकला
Explanation: टोडरमल का संबंध भू-राजस्व व्यवस्था से था।


महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी कौनसी थी ?
A) दिल्ली
B) लाहौर
C) श्रीनगर
D) कोलकाता
Explanation: महाराजा रणजीत सिंह की राजधानी लाहौर थी।


पोलियो का टीका किसने खोजा था ?
A) एल्बर्ट साबिन
B) जोन एंडर्सन
C) एडोल्फ जोकर्बर्ग
D) जोनास साल्क
Explanation: पोलियो का टीका जोनास साल्क ने खोजा था।


कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में किस जैन संत की विशाल प्रतिमा है ?
A) गोमतेश्वर
B) महावीर
C) पार्श्वनाथ
D) आदिनाथ
Explanation: कर्णाटक के श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा है।


पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
A) 18 वर्ष
B) 21 वर्ष
C) 25 वर्ष
D) 30 वर्ष
Explanation: पंचायत सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।


संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा किस नदी की है ?
A) नील
B) अमेजन
C) गंगा
D) यांग्सी
Explanation: संसार में सर्वाधिक पानी की मात्रा अमेजन नदी की है।


जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें क्या कहलाती हैं ?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) जलाधिक्य
Explanation: जून-सितम्बर के दौरान तैयार होने वाली फसलें खरीफ कहलाती हैं।


चंडीगढ़ में प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' किसने बनाया था ?
A) नेकचंद
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) मोहन लाल
D) बाल गंगाधर तिलक
Explanation: चंडीगढ़ में प्रसिद्ध 'रॉक गार्डन' नेकचंद ने बनाया था।


विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
A) लंदन
B) पेरिस
C) वाशिंगटन D.C.
D) टोक्यो
Explanation: विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन D.C. में स्थित है।


संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?
A) हडसन झील
B) सुपीरियर झील
C) मिचिगन झील
D) बाइकल झील
Explanation: संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील सुपीरियर झील है।


योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध किस खेल से है ?
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) क्रिकेट
D) कुश्ती
Explanation: योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार का संबंध कुश्ती से है।


प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
A) लार्ड कैनिंग
B) लार्ड लिनलिथगो
C) लार्ड माउन्टबेटन
D) लार्ड वेलेजली
Explanation: प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल लार्ड कैनिंग था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने