टॉप 25 प्रश्न : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पी.ई.टी. (UPSSSC PET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पी.ई.टी. (UPSSSC PET) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) भगत सिंह
D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
Explanation: स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों के एकीकरण के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल उत्तरदायी थे।


'फ्रंटियर गांधी' किसे कहा जाता था ?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आज़ाद
C) सुभाष चंद्र बोस
D) खान अब्दुल गफ्फार खान
Explanation: 'फ्रंटियर गांधी' कहे जाने वाले खान अब्दुल गफ्फार खान थे।


'कूका आंदोलन' किसने चलाया था ?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आज़ाद
C) गुरु राम सिंह
D) लाला लाजपत राय
Explanation: 'कूका आंदोलन' को गुरु राम सिंह ने चलाया था।


1815 ई. में कलकत्ता में किसने 'आत्मीय सभा' की स्थापना की ?
A) राजा राममोहन राय
B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
C) देवेन्द्रनाथ टैगोर
D) इश्वरचंद्र विद्यासागर
Explanation: 1815 ई. में कलकत्ता में 'आत्मीय सभा' की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी।


शिवाजी के मंत्रीमंडल का क्या नाम था ?
A) नवरत्न
B) अष्टप्रधान
C) सप्तर्षि
D) नयरत्न
Explanation: शिवाजी के मंत्रीमंडल का नाम 'अष्टप्रधान' था।


गुरू तेग बहादुर की हत्या किसने करवा दी ?
A) बाबर ने
B) अकबर ने
C) जहाँगीर ने
D) औरंगजेब ने
Explanation: गुरू तेग बहादुर की हत्या को औरंगजेब ने करवाया था।


शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में कौन-सा स्मारक बनवाया था?
A) ताजमहल
B) लाल क़िला
C) हुमायूं का मकबरा
D) फतेहपुर सीकरी
Explanation: शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया था।


किस मुगल बादशाह के शासनकाल में चित्रकला अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी ?
A) जहाँगीर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) बाबर
Explanation: चित्रकला जहाँगीर के शासनकाल में अपनी चरमसीमा पर पहुँच गयी थी।


सिख धर्म के किस गुरू की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी ?
A) गुरू रामदास
B) गुरू अर्जुनदेव
C) गुरू अंगद
D) गुरू अमरदास
Explanation: सिख धर्म के गुरू अर्जुनदेव की जहाँगीर ने हत्या करवा दी थी।


'हुमायूँनामा' पुस्तक की रचना किसने की थी ?
A) बाबर
B) हमायूँ
C) अकबर
D) गुलबदन बेगम
Explanation: 'हुमायूँनामा' पुस्तक की रचना गुलबदन बेगम ने की थी।


किसने अपनी विजयों के उपलक्ष्य में चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
A) अकबर
B) बाबर
C) राणा कुम्भा ने
D) प्रताप
Explanation: चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण राणा कुम्भा ने कराया था अपनी विजयों के उपलक्ष्य में।


नालंदा विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी ?
A) कुमारगुप्त ने
B) अशोक ने
C) हर्षवर्धन ने
D) चंद्रगुप्त मौर्य ने
Explanation: नालंदा विश्वविधालय की स्थापना कुमारगुप्त ने की थी।


सिकंदर का सेनापति कौन था ?
A) पोरस
B) सेल्यूकस निकेटर
C) क्लिटस
D) डायनास्टी
Explanation: सिकंदर का सेनापति सेल्यूकस निकेटर था।


गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
A) श्रीगुप्त
B) चंद्रगुप्त मौर्य
C) समुद्रगुप्त
D) गुप्तराज
Explanation: गुप्त वंश का संस्थापक श्रीगुप्त था।


कुंभ के मेले का शुभारंभ किसने किया ?
A) हर्षवर्धन
B) अशोक
C) हर्षवर्धन
D) चंद्रगुप्त
Explanation: कुंभ के मेले का शुभारंभ हर्षवर्धन ने किया था।


किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला कितने वर्ष बाद लगता है ?
A) 12 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 10 वर्ष
D) 8 वर्ष
Explanation: किसी एक स्थान पर कुम्भ का मेला 12 वर्ष बाद लगता है।


भारत में कितने स्थानों पर कुम्भ का मेला भरता है ?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
Explanation: भारत में कुम्भ का मेला 4 स्थानों पर भरता है: हरिद्वार (गंगा), इलाहाबाद (गंगा-यमुना के संगम पर), उज्जैन (क्षिप्रा ), नासिक (गोदावरी)।


अंजता की गुफाओं में चित्रकारी किस धर्म से संबंधित हैं ?
A) हिन्दू धर्म से
B) इस्लामी धर्म से
C) बौद्ध धर्म से
D) जैन धर्म से
Explanation: अंजता की गुफाओं में चित्रकारी बौद्ध धर्म से संबंधित हैं।


तेलंगाना राज्य की राजधानी कौनसी है ?
A) विशाखापट्टनम
B) विजयवाड़ा
C) हैदराबाद
D) गुंटुर
Explanation: तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद है।


भारत में कितने पिन कोड जोन हैं ?
A) 7
B) 9
C) 11
D) 12
Explanation: भारत में 9 पिन कोड जोन हैं।


भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ कब हुआ ?
A) 1950 ई
B) 1960 ई
C) 1970 ई
D) 1972 ई
Explanation: भारत में डाक सूचकांक प्रणाली (पिन कोड प्रणाली) का शुभारम्भ 1972 ई में हुआ।


जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है ?
A) तमिलनाडु
B) ओड़िशा
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
जगन्नाथ मंदिर ओड़िशा में स्थित है।


तराइन का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच और कब हुआ ?
A) अकबर और महाराणा प्रताप के बीच, 1565 में
B) राणा सांगा और बाबर के बीच, 1527 में
C) अकबर और हेमू के बीच, 1582 में
D) पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच, 1191 में
तराइन का प्रथम युद्ध पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच 1191 में हुआ था।


शून्य की खोज किसने की ?
A) आर्यभट्ट
B) चाणक्य
C) चरक
D) सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर
शून्य की खोज आर्यभट्ट ने की थी।


सिकंदर किसका शिष्य था ?
A) चाणक्य का
B) अशोक का
C) बुद्ध का
D) अरस्तू का
सिकंदर अरस्तू का शिष्य था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने