प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ कौनसा है ?
A) सोना
B) हीरा
C) प्लैटिनम
D) सीसा
Explanation: हीरा प्रकृति में पाया जाने वाला कठोरतम पदार्थ है।
समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा कितनी होती है ?
A) 1.5%
B) 2.5%
C) 4.5%
D) 3.5%
Explanation: समुद्री जल में लवण की औसत मात्रा 3.5% होती है।
राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ?
A) प्रधानमंत्री
B) लोकसभा अध्यक्ष
C) राष्ट्रपति
D) वित्तमंत्री
Explanation: राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।
सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
A) 356 BC
B) 344 BC
C) 326 BC
D) 310 BC
Explanation: सिकंदर ने भारत पर 326 BC में आक्रमण किया था।
भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ?
A) 2 साल 6 महीने 22 दिन
B) 2 साल 11 मास 18 दिन
C) 3 साल 5 महीने 10 दिन
D) 2 साल 9 महीने 25 दिन
Explanation: भारत का संविधान 2 साल 11 मास 18 दिन में तैयार हुआ था।
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
A) फ्रांसीसी संविधान
B) चीनी संविधान
C) रूसी संविधान
D) अमेरिकी संविधान
Explanation: भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य अमेरिकी संविधान से लिए गए हैं।
संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ?
A) धारा 356
B) धारा 370
C) धारा 360
D) धारा 352
Explanation: संविधान की धारा 356 के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है।
प्रोटोन की खोज किसने की थी ?
A) एर्नेस्ट रदरफोर्ड
B) नील्स बोर
C) रुदेरफोर्ड
D) जेम्स चैडविक
Explanation: प्रोटोन की खोज रुदेरफोर्ड ने की थी
भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ?
A) काकरापार
B) तारापुर
C) नारोवा
D) कुडंकुलम
Explanation: भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर तारापुर में स्थापित किया गया था।
शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ?
A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
B) जवाहरलाल नेहरू
C) चंद्रशेखर आजाद
D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Explanation: शान्तिनिकेतन की स्थापना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने की थी।
अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ?
A) 1969
B) 1955
C) 1975
D) 1983
Explanation: अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार 1969 में शुरु हुआ था।
गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना क्या कहलाती है ?
A) महासमाधि
B) महापरिवर्तन
C) महापरिनिर्वाण
D) महाप्रबोध
Explanation: गौतम बुद्ध द्वारा देह त्याग की घटना को 'महापरिनिर्वाण' कहते हैं।
प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ?
A) 527 BC, राजगृह, महावीर
B) 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु
C) 599 BC, वैशाली, महावीर
D) 556 BC, श्रावस्ती, बुद्ध
Explanation: प्रथम बौध कौंसिल 483 BC में राजगृह में अजातशत्रु के शासनकाल में हुई थी।
सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ?
A) 5000 डिग्री सेल्सिअस
B) 4000 डिग्री सेल्सिअस
C) 8000 डिग्री सेल्सिअस
D) 6000 डिग्री सेल्सिअस
Explanation: सूर्य की सतह का तापमान लगभग 6000 डिग्री सेल्सिअस होता है।
सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ?
A) अफ्रीका
B) एशिया
C) उत्तर अमेरिका
D) उत्तरी अमेरिका
Explanation: सवाना घास के मैदान अफ्रीका महाद्वीप में हैं।
किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ?
A) 70वें
B) 74वें
C) 73वें
D) 75वें
Explanation: पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने के लिए 73वें संविधान संशोधन किया गया था।
राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ?
A) प्रधानमंत्री
B) उपराष्ट्रपति
C) विधायक सभा
D) सर्वोच्च न्यायालय
Explanation: यदि राष्ट्रपति इस्तीफा देना चाहते हैं, तो उन्हें उपराष्ट्रपति को सौंपना होगा।
किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ?
A) 48, महाराष्ट्र
B) 42, तमिलनाडु
C) 80, उत्तर प्रदेश
D) 48, उत्तर प्रदेश
Explanation: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं, जो कि 80 हैं।
भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ ?
A) कुंडाग्राम (वैशाली)
B) उज्जैन
C) पाटलिपुत्र
D) कपिलवस्तु
Explanation: भगवान महावीर का जन्म स्थान कुंडाग्राम (वैशाली) में हुआ था।
चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ?
A) 100 AD, कानौज, हर्षवर्धन
B) 300 AD, कानौज, चंद्रगुप्त मौर्य
C) 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क
D) 150 AD, कानौज, समुद्रगुप्त
Explanation: चौथी बौध कौंसिल 98 AD में कुंडलवन (कश्मीर) में कनिष्क के संरक्षण में
पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ?
A) 21.5 डिग्री
B) 23.5 डिग्री
C) 20.5 डिग्री
D) 25.5 डिग्री
Explanation: पृथ्वी अपनी धुरी पर 23.5 डिग्री के कोण पर झुकी है।
वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
A) 19%
B) 25%
C) 23%
D) 21%
Explanation: वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा लगभग 21% है।
वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
A) 0.03%
B) 0.1%
C) 0.5%
D) 0.005%
Explanation: वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा लगभग 0.03% है।
ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ?
A) 1.435 मी.
B) 2.5 मी.
C) 1.676 मी.
D) 1.25 मी.
Explanation: ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई लगभग 1.676 मी. होती है।
भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ भरता है ?
A) पुष्कर (राजस्थान)
B) सोनपुर (बिहार)
C) सरस्वती (हरियाणा)
D) नासिक (महाराष्ट्र)
Explanation: भारत में पशुओं का सबसे बड़ा मेला सोनपुर (बिहार) में भरता है।
38वीं पैरेलल किन दो देशों को बाँटती है ?
A) भारत और नेपाल
B) भारत और बांग्लादेश
C) भारत और पाकिस्तान
D) उत्तर और दक्षिण कोरिया
Explanation: 38वीं पैरेलल उत्तर और दक्षिण कोरिया को बाँटती है।
'अष्टाध्यायी' किसने लिखी ?
A) पाणिनि
B) चाणक्य
C) वाल्मीकि
D) व्यास
Explanation: 'अष्टाध्यायी' का लेखक पाणिनि है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%