यू.पी. सुपर टी.ई.टी. सामान्य अध्ययन मॉक टेस्ट

यूपी सुपर टीईटी ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
'मोनालिसा' किसकी विश्वविख्यात पेंटिंग है ?
A) पाब्लो पिकासो
B) लियोनार्दो द विंची
C) विनसेंट वैन गोग
D) जॉर्जिया ओ कीफ
Explanation: 'मोनालिसा' विश्वविख्यात पेंटिंग लियोनार्दो द विंची की है।


स्वांग किस राज्य की लोकनृत्य कला है ?
A) पंजाब
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) हरियाणा
Explanation: स्वांग हरियाणा की लोकनृत्य कला है।


भारत में कितने उच्च न्यायालय हैं ?
A) 24
B) 20
C) 28
D) 30
Explanation: भारत में कुल 24 उच्च न्यायालय हैं।


कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला कौन करता है ?
A) राज्यपाल
B) प्रधानमंत्री
C) लोकसभा अध्यक्ष
D) सत्र संयोजक
Explanation: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इसका फैसला लोकसभा अध्यक्ष करता है।


अंतिम मुग़ल सम्राट कौन था ?
A) अकबर
B) बहादुर शाह जफ़र द्वितीय
C) शाहजहाँ
D) औरंगज़ेब
Explanation: अंतिम मुग़ल सम्राट बहादुर शाह जफ़र द्वितीय था।


तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौनसा है ?
A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) भूटान
Explanation: तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है।


'गोदान' किसकी रचना है ?
A) मुंशी प्रेमचन्द
B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
C) भगत सिंह
D) महादेवी वर्मा
Explanation: 'गोदान' मुंशी प्रेमचन्द की रचना है।


'स्वाइन फ्लू' बीमारी किस विषाणु से फैलती है ?
A) H1N1
B) H5N1
C) H3N2
D) H7N9
Explanation: 'स्वाइन फ्लू' बीमारी H1N1 विषाणु से फैलती है।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अगस्त
B) 25 जनवरी
C) 2 अक्टूबर
D) 26 जनवरी
Explanation: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है।


भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया कौन होता है ?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) उपराष्ट्रपति
D) लोकसभा अध्यक्ष
Explanation: भारत सरकार का संवैधानिक मुखिया राष्ट्रपति होता है।


किस संविधान संशोधन द्वारा मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया ?
A) 40वें
B) 44वें
C) 42वें
D) 46वें
Explanation: मौलिक कर्तव्यों को संविधान में जोड़ने के लिए 42वें संविधान संशोधन किया गया था।


नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन शुरु किया ?
A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
B) नमक आन्दोलन
C) खिलाफत आन्दोलन
D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Explanation: नमक कानून को तोड़ने के लिए महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू किया था।


उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ?
A) लोकसभा सदस्य
B) संसद सदस्य
C) राष्ट्रपति
D) राज्य सभा सदस्य
Explanation: उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद सदस्यों द्वारा किया जाता है।


विजयस्तंभ कहाँ स्थित है ?
A) जयपुर में
B) उदयपुर में
C) जोधपुर में
D) चित्तोड़गढ़ में
Explanation: विजयस्तंभ चित्तोड़गढ़ में स्थित है।


विश्व का सबसे लम्बा (9438 कि.मी.) रेलमार्ग ट्रांस-साइबेरिया (रूस) किन दो शहरों को जोड़ता है ?
A) मोस्को से सैन्ट पीटर्सबर्ग
B) नोवोसिबिर्स्क से येकाटेरिनबर्ग
C) सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादिवोस्त क
D) मोस्को से नोवोसिबिर्स्क
Explanation: ट्रांस-साइबेरिया रेलमार्ग रूस के सेंट पीटर्सबर्ग से ब्लादिवोस्त को जोड़ता है।


अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है ?
A) नर्मदा
B) गोदावरी
C) कृष्णा
D) महानदी
Explanation: अमरकंटक नदी का उद्गम स्थल नर्मदा नदी है।


भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Explanation: भारत में ज़िप्सम का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान में होता है।


अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना कहाँ लगाया ?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) सूरत (गुजरात) में
Explanation: अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में पहला कारखाना सूरत (गुजरात) में लगाया था।


‘आईने अकबरी' पुस्तक किसने लिखी ?
A) अबुल फजल ने
B) अमीर खुसरो ने
C) फख्रुद्दीन ने
D) अमीर ख़ुसरौ ने
Explanation: ‘आईने अकबरी' पुस्तक को अबुल फजल ने लिखा था।


'बुली' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) टेनिस
Explanation: 'बुली' शब्द हॉकी में प्रयुक्त होता है।


'उड़न परी' किसे पुकारा जाता है ?
A) किरण बेदी
B) पी. टी. उषा
C) विमला ठाकुर
D) नाना पाटेकर
Explanation: 'उड़न परी' को पी. टी. उषा के नाम से पुकारा जाता है।


झीलों की नगरी कौनसा शहर कहलाता है ?
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) बीकानेर
D) उदयपुर
Explanation: उदयपुर को 'झीलों की नगरी' कहा जाता है।


आर्यसमाज की स्थापना कब और कहाँ की गयी थी ?
A) दिल्ली में, 1872
B) मुंबई में, 1875
C) कोलकाता में, 1885
D) लखनऊ में, 1867
Explanation: आर्यसमाज की स्थापना मुंबई में 1875 में हुई थी।


सबसे प्राचीन वेद कौनसा है ?
A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद
Explanation: सबसे प्राचीन वेद ऋग्वेद है।


'शिक्षा दिवस' कब मनाया जाता है ?
A) 5 सितंबर को
B) 11 नवंबर को
C) 24 जनवरी को
D) 14 अप्रैल को
Explanation: 'शिक्षा दिवस' को 11 नवंबर को मनाया जाता है।


किसके जन्मदिन को शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं ?
A) भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के
B) स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के
C) भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुलकलाम आजाद के
D) स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के
Explanation: शिक्षा दिवस के रूप में मौलाना अबुलकलाम आजाद के जन्मदिन को मनाया जाता है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने