टॉप 25 प्रश्न : उत्तर प्रदेश टी.जी.टी. (UPTGT) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

यूपी टीजीटी (UPTGT GK GS) ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
A) जवाहरलाल नेहरू ने
B) सरदार बल्लभ भाई पटेल ने
C) भगत सिंह ने
D) चंद्रशेखर आज़ाद ने
Explanation: सन 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था।


खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?
A) गुरु रामदास ने
B) गुरु अर्जुन देव ने
C) गुरु अंगद देव ने
D) गुरु गोबिंद सिंह ने
Explanation: खालसा पंथ की स्थापना गुरु गोबिंद सिंह ने की थी।


मुगल वंश की स्थापना किसने की थी ?
A) बाबर ने
B) हुमायूं ने
C) अकबर ने
D) जहाँगीर ने
Explanation: मुगल वंश की स्थापना बाबर ने की थी।


भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी कौन थी ?
A) किरण बेदी
B) सुमेता वैस्या
C) किरण शर्मा
D) अरुणा शर्मा
Explanation: भारत की पहली महिला I.P.S. अधिकारी किरण बेदी थी।


कथक किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान
Explanation: कथक उत्तर प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है।


टीपू सुल्तान की राजधानी कौनसी थी ?
A) मैसूर
B) हैदराबाद
C) बेंगलुरु
D) श्रीरंगपट्टनम
Explanation: टीपू सुल्तान की राजधानी श्रीरंगपट्टनम थी।


‘चाइनामैन' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
A) फुटबॉल
B) हॉकी
C) टेनिस
D) क्रिकेट
Explanation: 'चाइनामैन' शब्द क्रिकेट में प्रयुक्त होता है।


सबसे कठोरतम पदार्थ कौन सा है ?
A) हीरा
B) पातलीन
C) सोना
D) चाँदी
Explanation: सबसे कठोरतम पदार्थ हीरा होता है।


डायनामाईट का आविष्कार किसने किया ?
A) अल्फ्रेड नोबल
B) विलियम कॉन्रेड रेंटजेन
C) एडम ऑस्टलर
D) विल्हेल्म रेंटजेन
Explanation: डायनामाईट का आविष्कार अल्फ्रेड नोबल ने किया।


बिस्मिल्ला खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?
A) बांसुरी
B) संगीता
C) तबला
D) शहनाई
Explanation: बिस्मिल्ला खान का संबंध शहनाई से है।


ऑस्कर पुरस्कार का संबंध किस क्षेत्र से है ?
A) फिल्म
B) संगीत
C) साहित्य
D) खेल
Explanation: ऑस्कर पुरस्कार का संबंध फिल्म से है।


AIDS का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
A) Antiviral Immunodeficiency Disease Syndrome
B) Acute Immunodeficiency Disorder Syndrome
C) Acquired Immunodeficiency Syndrome
D) Antiviral Immunization Deficiency Syndrome
Explanation: AIDS का पूर्ण विस्तार Acquired Immunodeficiency Syndrome होगा।


जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ?
A) माइकल ओ डायर
B) जॉन साइमन
C) रेजिनल्ड डायर
D) इवेलिन बेन्कर
Explanation: जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश माइकल ओ डायर ने दिया था।


पटना का प्राचीन नाम क्या था ?
A) पुष्पपुर
B) प्रयाग
C) पाटलिपुत्र
D) संथालिपुर
Explanation: पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र था।


दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ?
A) अकबर
B) फिरोज शाह तुग़लक
C) मुगल बादशाह शाहजहाँ
D) हुमायूँ
Explanation: दिल्ली में लाल किला को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था।


नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ?
A) पटियाला
B) दिल्ली
C) मुंबई
D) कोलकाता
Explanation: नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में स्थित है।


आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ?
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) गोल्फ
Explanation: आगा खां कप हॉकी से संबंधित है।


बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) झारखंड
D) कर्नाटक
Explanation: बांदीपुर अभयारण्य कर्नाटक में स्थित है।


भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ?
A) ग्रेहम बेल
B) जेम्स वाट
C) टॉमस सैवरी
D) विलियम एवरेट
Explanation: भाप इंजन का आविष्कार जेम्स वाट ने किया था।


रेडियो का आविष्कार किसने किया ?
A) इटली निवासी मारकोनी
B) विलियम टॉमस
C) एलेक्सेंडर ग्राहम बेल
D) ग्रेगर मेंडेल
Explanation: रेडियो का आविष्कार इटली निवासी मारकोनी ने किया था।


किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
A) महाराष्ट्र
B) नागालैंड
C) केरल
D) तमिलनाडु
Explanation: नागालैंड भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?
A) मोहम्मद अली जिन्ना
B) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
C) शाह जहाँ
D) बदरुद्दीन तैयब जी
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयब जी थे।


भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
D) भगवान दास
Explanation: भारत के प्रथम गृह मन्त्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे।


संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं?
A) सिरिमाओ भंडारनायके
B) मार्गरेट थैचर
C) इंदिरा गांधी
D) थेरेसा मे
Explanation: संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री सिरिमाओ भंडारनायके हैं।


हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है ?
A) पाषाण युग
B) कांस्य युग
C) लोह युग
D) ब्रोंज युग
Explanation: हड़प्पा की सभ्यता कांस्य युग से सम्बन्धित है।


"दीन-ए-इलाही " धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था?
A) हुमायूं
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) अकबर
Explanation: "दीन-ए-इलाही " धर्म अकबर ने चलाया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने