टॉप 25 प्रश्न : मध्य प्रदेश पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न मध्य प्रदेश पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट
किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ?
A) -20 डिग्री
B) -40 डिग्री
C) -30 डिग्री
D) -50 डिग्री
Explanation: -40 डिग्री पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है।


कांसा किसकी मिश्रधातु है ?
A) लोहा और तांबा
B) सोना और पालादियम
C) तांबा और सिल्वर
D) तांबा और टिन
Explanation: कांसा तांबा और टिन की मिश्रधातु है।


दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) फुटबॉल
D) बैडमिंटन
Explanation: दलीप ट्राफी का सम्बन्ध क्रिकेट से है।


LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
A) Liqified Petroleum Gas
B) Liquid Performance Gas
C) Light Petroleum Gas
D) Low Pressure Gas
Explanation: LPG का पूर्ण विस्तार Liqified Petroleum Gas है।


'गीता रहस्य' पुस्तक किसने लिखी ?
A) मुन्शी प्रेमचंद
B) बाल गंगाधर तिलक
C) सुभाष चंद्र बोस
D) महात्मा गांधी
Explanation: 'गीता रहस्य' पुस्तक का लेखक बाल गंगाधर तिलक है।


राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ?
A) दो-तिहाई
B) तीन-चौथाई
C) आधी-तिहाई
D) एक-तिहाई
Explanation: राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद एक-तिहाई सदस्यों के लिए होता है।


अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ?
A) चार वर्ष
B) पांच वर्ष
C) तीन वर्ष
D) छः वर्ष
Explanation: अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष होता है।


अयोध्या किस नदी के किनारे है ?
A) सरयू
B) गंगा
C) यमुना
D) गोदावरी
Explanation: अयोध्या सरयू नदी के किनारे स्थित है।


जयपुर की स्थापना किसने की थी ?
A) आमेर के राजा मानसिंह ने
B) आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने
C) जोधपुर के राजा उदयभानु सिंह ने
D) बिकानेर के राजा गंगा सिंह ने
Explanation: जयपुर की स्थापना आमेर के राजा सवाई जयसिंह ने की थी।


भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ?
A) 1951 में
B) 1952 में
C) 1949 में
D) 1950 में
Explanation: भारतीय संविधान में पहला संशोधन 1951 में किया गया था।


डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?
A) हॉकी
B) बैडमिंटन
C) फुटबॉल
D) टेनिस
Explanation: डूरंड कप फुटबॉल से संबंधित है।


सन 1907 में शुरु किया गया साहित्य का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया ?
A) रुडयार्ड किपलिंग
B) रवींद्रनाथ टैगोर
C) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
D) सारत चंद्र चट्टोपाध्याय
Explanation: सन 1907 में शुरु किया गया साहित्य
किसके शासनकाल में मोरक्को का यात्री इब्नबतूता भारत आया ?
A) अकबर
B) मोहम्मद बिन तुगलक
C) बबर
D) शेर शाह सूरी
Explanation: मोरक्को के यात्री इब्नबतूता ने भारत में मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में आया था।


भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?
A) सरदार पटेल
B) जवाहरलाल नेहरू
C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
D) राजेन्द्र प्रसाद
Explanation: भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अम्बेडकर थे।


'अभिज्ञान शाकुन्तलम' के लेखक कौन थे ?
A) कालिदास
B) सुद्रक
C) वाल्मीकि
D) भास
Explanation: 'अभिज्ञान शाकुन्तलम' के लेखक कालिदास थे।


श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अगस्त
B) 1 मई
C) 2 अक्टूबर
D) 26 जनवरी
Explanation: श्रमिक दिवस को 1 मई को मनाया जाता है।


‘ओडिसी' किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
A) राजस्थान
B) केरल
C) ओड़िसा
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: ‘ओडिसी' ओड़िसा का शास्त्रीय नृत्य है।


भाखड़ा बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
A) सतलुज
B) गंगा
C) यमुना
D) ब्रह्मपुत्र
Explanation: भाखड़ा बांध सतलुज नदी पर बनाया गया है।


भारत का क्षेत्रफल कितना है ?
A) 28,65,927 वर्ग कि.मी.
B) 30,27,865 वर्ग कि.मी.
C) 32,87,263 वर्ग कि.मी.
D) 34,56,209 वर्ग कि.मी.
Explanation: भारत का क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर है।


अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम कब गिराया था ?
A) 6 जून 1945 को
B) 6 अगस्त 1945 को
C) 6 सितंबर 1945 को
D) 6 अक्टूबर 1945 को
Explanation: अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम को 6 अगस्त 1945 को गिराया था।


राष्ट्रपति चुनाव में कौन वोट डालता है ?
A) प्रधानमंत्री
B) लोकसभा के सभी सदस्य
C) राज्यपाल
D) संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
Explanation: राष्ट्रपति चुनाव में संसद तथा राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य वोट डालते हैं।


हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे ?
A) धर्मवीर
B) जगन्नाथ पहवा
C) बंजोंल
D) मंगल सेन
Explanation: हरियाणा के पहले राज्यपाल धर्मवीर थे।


महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ?
A) 2 अक्टूबर 1947 को गोपाल गोडसे द्वारा
B) 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा
C) 15 अगस्त 1947 को नाथूराम गोडसे द्वारा
D) 26 जनवरी 1948 को गोपाल गोडसे द्वारा
Explanation: महात्मा गाँधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी।


भारत में कौनसा अनाज सबसे ज्यादा खाया जाता है ?
A) गेहूं
B) मक्का
C) जौ
D) चावल
Explanation: भारत में चावल सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज है।


थल सेना दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अगस्त
B) 26 जनवरी
C) 15 जनवरी
D) 2 अक्टूबर
Explanation: थल सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है।


राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर किस धर्म से संबंधित हैं ?
A) जैन धर्म
B) हिन्दू धर्म
C) इस्लामी धर्म
D) सिख धर्म
Explanation: राजस्थान के माउन्ट आबू स्थित दिलवाड़ा के मंदिर जैन धर्म से संबंधित हैं।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने