टॉप 25 प्रश्न : झारखंड पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न झारखंड पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट
नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री कौन है ?
A) के. चंद्रशेखर राव
B) चंद्रशेखर राव
C) के. के. शरण
D) के. आर. नारायण
Explanation: नवगठित तेलंगाना राज्य का पहला मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव है।


भारत-श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी है ?
A) बंगाल की खाड़ी
B) कम्बोजिया की खाड़ी
C) माल्टा की खाड़ी
D) मन्नार की खाड़ी
Explanation: भारत-श्रीलंका के बीच मन्नार की खाड़ी है।


अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
A) गिरनार
B) शिखर
C) गुरु शिखर
D) आबू
Explanation: अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी गुरु शिखर है।


किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ?
A) कनाड़ा
B) रूस
C) चीन
D) ऑस्ट्रेलिया
Explanation: कनाड़ा की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है।


```
किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ?
A) भारत
B) चीन
C) रूस
D) ब्राजील
Explanation: चीन की स्थल सीमा सबसे बड़ी है।


म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ?
A) डॉलर
B) रुपया
C) क्यात
D) पेसो
Explanation: म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा क्यात है।


मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ?
A) क्षोभमंडल
B) समतलमंडल
C) समतलमंडल
D) तापमंडल
Explanation: मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की क्षोभमंडल परत में होते हैं।


संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ?
A) दक्षिणी चीन सागर
B) भारतीय सागर
C) अटलांटिक सागर
D) प्रशांत महासागर
Explanation: संसार का सबसे बड़ा सागर दक्षिणी चीन सागर है।


गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ?
A) दीक्षा
B) महाभिनिष्क्रमण
C) उपवास
D) संजीवनी
Explanation: गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना महाभिनिष्क्रमण कहलाती है।


भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ?
A) राष्ट्रीय विकास परिषद्
B) योजना आयोग
C) नीति आयोग
D) कार्यकारिणी आयोग
Explanation: भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय राष्ट्रीय विकास परिषद् है।


भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ?
A) असम
B) सिक्किम
C) उत्तराखण्ड
D) मणिपुर
Explanation: भारत के राज्य सिक्किम की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है।


नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
A) उत्तराखण्ड
B) असम
C) सिक्किम
D) अरुणाचल प्रदेश
Explanation: नाथुला दर्रा सिक्किम राज्य में स्थित है।


1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ?
A) अबुल कलाम आजाद
B) मौलाना अबुलकलाम आजाद
C) मोहम्मद इकबाल
D) मोहम्मद अली जिन्ना
Explanation: 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र को मौलाना अबुलकलाम आजाद ने शुरु किया था।


महान चिकित्सक चरक किसके दरबार में थे ?
A) अशोक
B) चंद्रगुप्त मौर्य
C) सम्राट अकबर
D) कनिष्क
Explanation: महान चिकित्सक चरक कनिष्क के दरबार में थे।


भारत में 'मेट्रो- पुरुष' कौन कहलाते हैं ?
A) श्रीधरन
B) सर्वपल्ली राधाकृष्णन
C) महात्मा गांधी
D) वल्लभभाई पटेल
Explanation: भारत में 'मेट्रो- पुरुष' श्रीधरन कहलाते हैं।


भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) जवाहरलाल नेहरू
C) जे. बी. कृपलानी
D) वल्लभभाई पटेल
Explanation: भारत की स्वतंत्रता के समय कांग्र
कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ ?
A) 1905
B) 1916
C) 1920
D) 1947
Explanation: कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच लखनऊ समझौता 1916 में हुआ था।


पानीपत का तीसरा युद्ध किनके बीच हुआ ?
A) अकबर और हेमु
B) शेरशाह सूरी और हेमु
C) अकबर और माहाराणा प्रताप
D) मराठों और अहमदशाह अब्दाली
Explanation: पानीपत का तीसरा युद्ध मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच हुआ था।


RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता कितने समय तक होती है ?
A) 3 मास
B) 6 मास
C) 1 साल
D) 2 साल
Explanation: RBI के नए नियमों के अनुसार चेक और बैंक ड्राफ्ट की वैद्यता 3 माह तक होती है।


सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है ?
A) NH-7, वाराणसी से कन्याकुमारी तक
B) NH-2, दिल्ली से कोलकाता तक
C) NH-44, स्रीनगर से कन्याकुमारी तक
D) NH-8, दिल्ली से मुंबई तक
Explanation: सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग NH-7 है, जो वाराणसी से कन्याकुमार
संगमरमर किसका परिवर्तित रूप है ?
A) गोल्ड
B) चूना पत्थर का
C) सोना
D) लोहा
Explanation: संगमरमर चूना पत्थर का परिवर्तित रूप होता है।


विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
A) न्यूयॉर्क (अमेरिका)
B) पेरिस (फ्रांस)
C) लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
D) जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड)
Explanation: विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में है।


चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने कौनसा आन्दोलन स्थगित कर दिया था ?
A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
B) स्वराज्य आन्दोलन
C) असहयोग आन्दोलन
D) खिलाफत आन्दोलन
Explanation: चौरी-चौरा कांड के बाद महात्मा गाँधी ने असहयोग आन्दोलन को स्थगित कर दिया था।


केरल के तट को क्या कहते हैं ?
A) मालाबार तट
B) कोकण का तट
C) कोरोमंडल तट
D) कांचीन का तट
Explanation: केरल के तट को मालाबार तट कहते हैं।


जेंद अवेस्ता किस धर्म की धार्मिक पुस्तक है ?
A) हिन्दू
B) पारसी
C) इस्लाम
D) बौद्ध
Explanation: जेंद अवेस्ता पारसी धर्म की धार्मिक पुस्तक है।


भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था ?
A) 1919
B) 1929
C) 1939
D) 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में.
Explanation: भारत का राष्ट्रगान सबसे पहले 1911 के कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया गया था।


पानी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
A) CO2
B) O3
C) H2O
D) CH4
Explanation: पानी का रासायनिक सूत्र H2O है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने