यूपी पुलिस एसआई (UPSI) सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट

UPSI ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ?
A) ऑक्सीजन
B) नाइट्रोजन
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) रेडान
Explanation: रेडान गैस कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है।


मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ?
A) जिंक
B) सिल्वर
C) गोल्ड
D) थोरियम
Explanation: मोनेजाइट बालू में थोरियम पाया जाता है।


शरीर में सबसे बड़ी अंत: स्रावी ग्रंथि कौनसी है ?
A) थायराइड
B) पिट्यूटरी
C) पाइनियल
D) किडनी
Explanation: शरीर में सबसे बड़ी अंत: स्रावी ग्रंथि थायराइड है।


संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
A) इलेफेंट
B) गाय
C) राय
D) व्हेल मछली
Explanation: संसार का विशालतम स्तनधारी है व्हेल मछली।


ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ?
A) लैंड स्टेनर
B) लूइस पेस्टेउर
C) एडमस
D) जे. जे. थॉमस
Explanation: ब्लड ग्रुप की खोज लैंड स्टेनर ने की थी।


ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
A) हेमेटाइट
B) मैग्नेटाइट
C) साइडराइट
D) बॉक्साइट
Explanation: ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क बॉक्साइट है।


पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ?
A) अपोलो-11
B) वोस्टोक-1
C) आर्यभट्ट
D) स्पुतनिक-1
Explanation: पहला कृत्रिम उपग्रह स्पुतनिक-1 था।


किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
A) डायनेमो
B) टर्बाइन
C) ट्रांसफार्मर
D) कैपेसिटर
Explanation: यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए डायनेमो का उपयोग किया जाता है।


कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
A) ROM - Read Only Memory
B) PROM - Programmable Read Only Memory
C) RAM - Random Access Memory
D) EPROM - Erasable Programmable Read Only Memory
Explanation: कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति को RAM (Random Access Memory) कहा जाता है।


रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ?
A) तापमान
B) दाब
C) भूकंप की तीव्रता
D) आयतन
Explanation: रिक्टर पैमाने द्वारा भूकंप की तीव्रता मापी जाती है।


भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?
A) लौह
B) तांबा
C) सोना
D) एल्युमीनियम
Explanation: भू-पटल में सबसे अधिक धातु एल्युमीनियम है।


किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ?
A) बृहस्पति
B) शनि
C) मंगल
D) शुक्र
Explanation: सांध्य तारा कहलाने वाला ग्रह शुक्र होता है।


वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?
A) क्षोभमंडल
B) समतलमंडल
C) त्रिवृत्तमंडल
D) वायुमंडल
Explanation: वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्षोभमंडल कहते हैं।


पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
A) 2 मिनट
B) 3 मिनट
C) 4 मिनट
D) 5 मिनट
Explanation: पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में 4 मिनट का समय लगता है।


प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?
A) जिप्सम
B) स्टोन
C) सिलिका
D) बॉक्साइट
Explanation: प्लास्टर ऑफ़ पेरिस जिप्सम से बनता है।


मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
A) सागर की लहरें
B) बारिश की बूंदें
C) चंदन की खुशबू
D) गलफड़ों
Explanation: मछलियाँ गलफड़ों की सहायता से साँस लेती हैं।


हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
A) उत्सर्जन
B) फोटोसिंथेसिस
C) संश्लेषण
D) प्रकाश संश्लेषण
Explanation: हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया को प्रकाश संश्लेषण कहते हैं।


दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?
A) अपकेन्द्रिय बल
B) यांत्रिक तरीके से
C) उद्घाटन
D) फोटोसिंथेसिस
Explanation: दूध से क्रीम अपकेन्द्रिय बल की प्रक्रिया से बनाई जाती है।


रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
A) नई दिल्ली
B) कोलकाता
C) मुंबई
D) चेन्नई
Explanation: रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय मुंबई में है।


किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
A) खान अब्दुल गफ्फार खान
B) सरदार वल्लभभाई पटेल
C) चंद्रशेखर आज़ाद
D) विनोबा भावे
Explanation: सीमांत गाँधी का असली नाम खान अब्दुल गफ्फार खान था।


विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?
A) मधगस्कर
B) ग्रीनलैंड
C) बोरा बोरा
D) बोरनिया
Explanation: विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है - ग्रीनलैंड।


स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
A) पंडित जवाहरलाल नेहरू
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Explanation: स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे।


काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) कपास
B) चावल
C) गेहूँ
D) मक्का
Explanation: काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है - कपास।


कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी 'कोहिनूर हीरा' एवं 'मयूर सिंहासन' लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया ?
A) विलियम डालहौसी
B) नेपोलियन
C) नादिरशाह
D) अलेक्जेंडर
Explanation: 'कोहिनूर हीरा' और 'मयूर सिंहासन' को नादिरशाह ने लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया था।


भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
A) हिमालय
B) अरावली पर्वतमाला
C) विंध्याचल पर्वतमाला
D) सातपुड़ा पर्वतमाला
Explanation: भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है - अरावली पर्वतमाला।


धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?
A) 81%
B) 63%
C) 55%
D) 71%
Explanation: धरती के तल का लगभग 71% पानी है।


भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
A) बांग्लादेश
B) नेपाल
C) चीन
D) पाकिस्तान
Explanation: भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा बांग्लादेश से लगती है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने