झारखंड पी.सी.एस. सामान्य अध्ययन मॉक टेस्ट

झारखंड पी सी एस ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
जापान की मुद्रा कौनसी है ?
A) रुपया
B) येन
C) डॉलर
D) रियाल
Explanation: जापान की मुद्रा 'येन' है।


इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ?
A) नई दिल्ली
B) भोपाल
C) मुंबई
D) देहरादून
Explanation: इंडियन मिलेट्री अकादमी देहरादून में स्थित है।


माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
A) बछेंद्री पाल
B) आरती सहा
C) संध्या मिश्रा
D) प्रियांका मोहन
Explanation: माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल थी।


डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
A) टेनिस
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) हॉकी
Explanation: डेविस कप टेनिस से संबंधित है।


माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ?
A) बछेंद्री पाल
B) संतोष यादव
C) आरती सहा
D) प्रियांका मोहन
Explanation: माऊंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला संतोष यादव है।


सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कब तक अपने पद पर रहता है ?
A) 70 वर्ष की आयु तक
B) 75 वर्ष की आयु तक
C) जीवन की समाप्ति तक
D) 65 वर्ष की आयु तक
Explanation: सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश अपने पद पर 65 वर्ष की आयु तक रहता है।


संसद का उच्च सदन कौनसा है ?
A) लोकसभा
B) विधान परिषद
C) राज्यसभा
D) ग्राम पंचायत
Explanation: संसद का उच्च सदन राज्यसभा होता है।


पंचतंत्र का लेखक कौन है ?
A) विष्णु शर्मा
B) मुन्शी प्रेमचंद
C) रामधारि सिंह 'दिनकर'
D) सुरेन्द्र नाथ
Explanation: पंचतंत्र का लेखक विष्णु शर्मा है।


सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता किस नाम से जाना जाता है ?
A) आइंसवर अब्राहम समझौता
B) पंचशील समझौता
C) शिमला समझौता
D) लाहौर समझौता
Explanation: सन 1954 में हुआ भारत-चीन समझौता पंचशील समझौता के नाम से जाना जाता है।


सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप किस देश ने जीता था ?
A) इंग्लैंड
B) अर्जेंटीना
C) ब्राजील
D) स्पेन
Explanation: सन 2010 में फुटबॉल विश्वकप स्पेन ने जीता था।


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ स्थित है ?
A) नई दिल्ली
B) चेन्नई
C) पूना के पास खडगवासला में
D) देहरादून
Explanation: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पूना के पास खडगवासला में स्थित है।


‘डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया' पुस्तक किसने लिखी ?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) रवींद्रनाथ टैगोर
C) महात्मा गांधी
D) भगत सिंह
Explanation: जवाहरलाल नेहरु


एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है ?
A) 60 बार
B) 72 बार
C) 100 बार
D) 90 बार
Explanation: एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में लगभग 72 बार धड़कता है।


भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
A) 1861
B) 1881
C) 1891
D) 1872
Explanation: भारत में पहली बार जनगणना 1872 में हुई थी।


‘डबल फाल्ट' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
A) टेनिस
B) बैडमिंटन
C) क्रिकेट
D) गोल्फ
Explanation: ‘डबल फाल्ट' शब्द टेनिस खेल में प्रयुक्त होता है।


भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ?
A) जनरल बिपिन रावत
B) जनरल मनोज मुकुंद नारवणे
C) जनरल के.एम्.करियप्पा
D) जनरल विपिन रावत
Explanation: भारतीय थल सेना के पहले भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल के.एम्.करियप्पा थे।


'लाई हरोबा' किस राज्य का लोकनृत्य है ?
A) तमिलनाडु
B) मणिपुर
C) केरल
D) कर्नाटक
Explanation: 'लाई हरोबा' मणिपुर का लोकनृत्य है।


भारत के किस राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
A) कर्नाटक
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) तमिलनाडु
Explanation: केरल राज्य में रबर का सबसे अधिक उत्पादन होता है।


कोलकाता किस नदी के किनारे है ?
A) गोदावरी
B) कृष्णा
C) हुगली
D) यमुना
Explanation: कोलकाता हुगली नदी के किनारे है।


'पौधों में जीवन होता है' यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
A) जगदीश चन्द्र बसु
B) चन्द्रशेखर वेंकट रामन
C) होमी जहाँगीर भाभा
D) विक्रम साराभाई
Explanation: 'पौधों में जीवन होता है' यह बात भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बसु ने बताया था।


महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया ?
A) मुंबई
B) अहमदाबाद
C) नासिक
D) पुणे
Explanation: महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम अहमदाबाद में स्थापित किया गया था।


मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
A) 23 जोड़े या 46
B) 20 जोड़े या 40
C) 30 जोड़े या 60
D) 25 जोड़े या 50
Explanation: मनुष्य के शरीर में 23 जोड़े या 46 गुणसूत्र होते हैं।


चंद्रग्रहण कब लगता है ?
A) नवम्बर
B) दिसम्बर
C) पूर्णिमा
D) अमावस्या
Explanation: चंद्रग्रहण पूर्णिमा को लगता है।


भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
A) 8 अगस्त 1942
B) 15 अगस्त 1947
C) 26 जनवरी 1930
D) 2 अक्टूबर 1869
Explanation: भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त 1942 को शुरु हुआ था।


मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
A) 100 से 140 मि.मी.
B) 80 से 120 मि.मी.
C) 120 से 160 मि.मी.
D) 60 से 100 मि.मी.
Explanation: मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब 80 से 120 मि.मी. होता है।


उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है ?
A) 21 जून
B) 22 सितंबर
C) 21 दिसंबर
D) 22 दिसंबर
Explanation: उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर को होता है।


‘रामचरितमानस' किसने लिखी ?
A) तुलसीदास
B) भारवि
C) सूरदास
D) कलिदास
Explanation: ‘रामचरितमानस' को तुलसीदास जी ने लिखा था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने