यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट

Uttar Pradesh Police Constable ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?
A) शनि
B) बृहस्पति
C) मंगल
D) पृथ्वी
Explanation: हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है - बृहस्पति।


किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है ?
A) गंगा
B) कावेरी
C) यमुना
D) कोसी
Explanation: 'बिहार का शोक' कहा जाने वाला नदी है - कोसी।


गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
A) इथाइल मर्केप्टेन
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन मोनोक्साइड
D) नाइट्रोजन
Explanation: गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे इथाइल मर्केप्टेन युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है।


वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?
A) ऑक्सीजन
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड
Explanation: वायुमंडल में सबसे अधिक नाइट्रोजन का प्रतिशत है।


कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) तेलंगाना
C) तमिलनाडु
D) ओड़िसा
Explanation: कोणार्क का सूर्य मन्दिर ओड़िसा में स्थित है।


किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था ?
A) पाकिस्तान
B) भारत
C) बांग्लादेश
D) नेपाल
Explanation: वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण पाकिस्तान से हुआ था।


कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
A) World Word Web
B) World Wise Web
C) World Wide Web
D) Word Wide Web
Explanation: कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ होता है - World Wide Web।


एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
A) 1024 बाइट
B) 1000 बाइट
C) 500 बाइट
D) 2048 बाइट
Explanation: एक किलोबाइट (KB) में 1024 बाइट होती हैं।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
A) सरदार पटेल
B) जवाहर लाल नेहरु
C) गोपाल कृष्ण गोखले
D) आचार्य नरेंद्र देव
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता जवाहर लाल नेहरु ने की थी।


केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
A) चंद्रशेखर आज़ाद
B) राजगुरु
C) राजेंद्र लाल
D) बटुकेश्वर दत्त
Explanation: केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी बटुकेश्वर दत्त था।


मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
A) 1940
B) 1942
C) 1945
D) 1947
Explanation: मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले 1940 में की थी।


काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?
A) स्वामी विवेकानंद
B) महात्मा गाँधी
C) ऐनी बेसेन्ट ने
D) रवींद्र नाथ टैगोर
Explanation: काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन ऐनी बेसेन्ट ने किया था।


किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?
A) अमर्त्य सेनगुप्ता
B) अमर्त्य सेन
C) मनमोहन सिंह
D) रजनीश कुमार
Explanation: भारतीय अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार मिला है।


1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ?
A) महात्मा गाँधी के प्रयासों से
B) भगत सिंह के प्रयासों से
C) सरदार पटेल के प्रयासों से
D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से
Explanation: 1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से बनाया गया था।


लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?
A) दिल्ली में आयोजित दरबार में
B) कोलकाता में आयोजित दरबार में
C) इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
D) मुंबई में आयोजित दरबार में
Explanation: लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में इलाहाबाद में आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की।


लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
A) मैसूर के टिपू सुल्तान ने
B) मराठा साम्राज्य के माधवराव ने
C) हैदराबाद के निजाम ने
D) अवध के नवाब ने
Explanation: लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि हैदराबाद के निजाम ने की थी।


भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ?
A) संथाल
B) गड़वालिया
C) गोंड
D) भील
Explanation: भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति गोंड है।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
A) सरोजिनी नायडू
B) ऐनी बेसेन्ट
C) विजयलक्ष्मी पंडित
D) अरुणा आसफी
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष ऐनी बेसेन्ट थी।


'शहीद-ए-आजम' के नाम से कौन जाने जाते हैं?
A) चंद्रशेखर आज़ाद
B) राजगुरु
C) सुखदेव
D) भगत सिंह
Explanation: 'शहीद-ए-आजम' के नाम से भगत सिंह को जाना जाता है।


किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?
A) माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
B) कृषि योजना के फलस्वरूप
C) स्वदेशी आन्दोलन के फलस्वरूप
D) भारत चीन युद्ध के फलस्वरूप
Explanation: माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ।


जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े ) की हत्या किसने की थी ?
A) भगत सिंह ने
B) सुखदेव ने
C) उधम सिंह ने
D) चंद्रशेखर आज़ाद ने
Explanation: जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या उधम सिंह ने की थी।


बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था ?
A) 1910 ई. में गवर्नर जनरल लार्ड हार्डिंग द्वारा
B) 1907 ई. में गवर्नर जनरल लार्ड कर्जन द्वारा
C) 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
D) 1912 ई. में गवर्नर जनरल लार्ड मिंटो द्वारा
Explanation: बंगाल का विभाजन 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा किया गया था।


भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
A) 18
B) 20
C) 22
D) 24
Explanation: भारत में कुल 24 उच्च न्यायालय हैं।


प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
A) जी. वी. मावलंकर
B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
C) सरदार पटेल
D) जवाहरलाल नेहरू
Explanation: प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष जी. वी. मावलंकर था।


संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया ?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) बी. आर. अम्बेडकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) वल्लभभाई पटेल
Explanation: संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा को चुना गया था।


कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) आंध्रप्रदेश
D) तमिलनाडु
Explanation: कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः आंध्रप्रदेश से सम्बन्धित मानी जाती है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने