यू.पी.टी.ई.टी. (UPTET) सामान्य अध्ययन मॉक टेस्ट

यू पी टी ई टी (UPTET) ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए ?
A) मई 1949 में नयी दिल्ली में
B) मई 1951 में नयी दिल्ली में
C) अगस्त 1953 में कोलकाता में
D) अक्टूबर 1955 में मुंबई में
Explanation: प्रथम एशियाई खेल मई 1951 में नयी दिल्ली में आयोजित किए गए थे।


वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
A) स्थापितर
B) थर्मामीटर
C) बारोग्राफ
D) बैरोमीटर
Explanation: वायुमंडलीय दाब बैरोमीटर से मापा जाता है।


हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय कौनसा है और कहाँ है ?
A) भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत)
B) सरकारी महिला विश्वविद्यालय गुड़गांव
C) महिला विश्वविद्यालय रोहतक
D) महिला विश्वविद्यालय कर्णाल
Explanation: हरियाणा का पहला महिला विश्वविद्यालय भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां (सोनीपत) में स्थित है।


सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप कहाँ होगा ?
A) ब्राजील
B) अर्जेंटीना
C) जर्मनी
D) रूस
Explanation: सन 2018 में फुटबॉल विश्वकप रूस में होगा।


संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौनसा है ?
A) भारत
B) अमेरिका
C) रूस
D) चीन
Explanation: संसार में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन है।


राष्ट्रपति लोकसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 8
Explanation: राष्ट्रपति लोकसभा में 2 सदस्य मनोनीत कर सकता है।


सर्वग्राही रक्त समूह कौन सा है ?
A) AB
B) A
C) B
D) O
Explanation: सर्वग्राही रक्त समूह AB है।


असहयोग आन्दोलन किस वर्ष शुरु हुआ ?
A) 1919
B) 1920
C) 1921
D) 1922
Explanation: असहयोग आन्दोलन 1920 में शुरू हुआ था।


'पेनाल्टी स्ट्रोक' किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
A) फुटबॉल
B) क्रिकेट
C) टेनिस
D) हॉकी
Explanation: 'पेनाल्टी स्ट्रोक' हॉकी में प्रयुक्त होता है।


भारतीय संसद का निम्न सदन कौनसा है ?
A) लोकसभा
B) राज्यसभा
C) उपराज्यपाल
D) पर्यावरण सभा
Explanation: भारतीय संसद का निम्न सदन लोकसभा है।


सिख धर्म की स्थापना किसने की थी ?
A) गुरु अंगददेव
B) गुरु अमरदास
C) गुरु नानकदेव ने
D) गुरु रामदास
Explanation: सिख धर्म की स्थापना गुरु नानकदेव ने की थी।


भारत में जनगणना कितने वर्षों बाद होती है ?
A) 5
B) 10
C) 15
D) 20
Explanation: भारत में जनगणना 10 वर्षों बाद होती है।


मेघदूत किसकी रचना है ?
A) भारवि
B) भास
C) सूर्य
D) कालिदास
Explanation: मेघदूत की रचना कालिदास ने की थी।


भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
A) क्लेमेंट एटली
B) विंस्टन चर्चिल
C) हैरोल्ड मैकमिलन
D) रॉबर्ट वाल्डेन
Explanation: भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली था।


एक्जीमा रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
A) नाक
B) कान
C) त्वचा
D) आंख
Explanation: एक्जीमा रोग त्वचा को प्रभावित करता है।


'स्काउट एंड गाइड्स' संस्था की स्थापना किसने की थी ?
A) रॉबर्ट स्टेफन्सन
B) रोबर्ट बाडेन पॉवेल
C) विलियम बॉयस
D) एलेक्सेंडर ग्राहम बेल
Explanation: 'स्काउट एंड गाइड्स' संस्था की स्थापना रोबर्ट बाडेन पॉवेल ने की थी।


संसार का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ?
A) भूमध्य सागर
B) हिन्द महासागर
C) अटलांटिक महासागर
D) प्रशांत
Explanation: संसार का सबसे बड़ा महासागर प्रशांत महासागर है।


'पैनल्टी किक' शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) टेनिस
D) फुटबॉल
Explanation: 'पैनल्टी किक' शब्द फुटबॉल में प्रयुक्त होता है।


रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) क्रिकेट
D) टेनिस
Explanation: रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध क्रिकेट से है।


ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
A) विज्ञान
B) साहित्य
C) वित्तीय
D) कला
Explanation: ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य क्षेत्र से सम्बंधित है।


भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौनसा है ?
A) द्रोणाचार्य पुरस्कार
B) ध्यानचंद पुरस्कार
C) खेल रत्न पुरस्कार
D) राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
Explanation: भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार' है।


अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
A) 1956
B) 1960
C) 1961
D) 1970
Explanation: अर्जुन पुरस्कार 1961 में शुरु हुए थे।


भारत की मानक समय रेखा कौनसी है ?
A) 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है
B) 85.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा जो कोलकाता से गुजरती है
C) 75.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो चेन्नई से गुजरती है
D) 72.5 डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा जो जयपुर से गुजरती है
Explanation: भारत की मानक समय रेखा 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा जो इलाहाबाद से गुजरती है


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने