उत्तराखंड पी.सी.एस. सामान्य अध्ययन मॉक टेस्ट

उत्तराखंड पी सी एस ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान
मछलियों के यकृत- तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
A) विटामिन A
B) विटामिन D
C) विटामिन E
D) विटामिन K
Explanation: मछलियों के यकृत- तेल में विटामिन D की प्रचुरता होती है।


भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
A) 20,000 किलोमीटर
B) 28,000 किलोमीटर
C) 32,000 किलोमीटर
D) 36,000 किलोमीटर
Explanation: भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई 36,000 किलोमीटर होती है।


मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ?
A) 37° C
B) 32° C
C) 40° C
D) 42° C
Explanation: मनुष्य के शरीर का तापमान 37° C होता है।


लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?
A) अम्पेर
B) वॉट
C) डायोप्टर
D) हर्ट्ज
Explanation: लेंस की क्षमता का मात्रक डायोप्टर होता है।


कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?
A) फोस्फरस की
B) सिलिकन की
C) बरिलियम की
D) सल्फर की
Explanation: कम्प्यूटर की IC चिप्स सिलिकन की बनी होती हैं।


पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
A) दायरे की
B) त्रिभुज की
C) वर्गमीटर की
D) खगोलीय दूरी की
Explanation: पारसेक (Parsec) खगोलीय दूरी की इकाई है।


पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?
A) 4°C पर
B) 0°C पर
C) 100°C पर
D) -20°C पर
Explanation: पानी का घनत्व अधिकतम 4°C पर होता है।


पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ?
A) 10,000 हर्ट्ज से अधिक
B) 15,000 हर्ट्ज से अधिक
C) 20,000 हर्ट्ज से अधिक
D) 25,000 हर्ट्ज से अधिक
Explanation: पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति 20,000 हर्ट्ज से अधिक होती है।


मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
A) होमो लुट्रा
B) होमो सेपियन्स
C) होमो एरेक्टस
D) होमो हबिलिस
Explanation: मनुष्य का वैज्ञानिक नाम होमो सेपियन्स है।


ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
A) बलगंगाधर तिलक
B) मोहनदास करमचंद गांधी
C) रवींद्रनाथ टैगोर
D) दादा भाई नैरोजी
Explanation: ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय दादा भाई नैरोजी थे।


भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ?
A) पश्चिमी बंगाल
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) असम
Explanation: भारत के पश्चिमी बंगाल राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है।


भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर कहाँ है ?
A) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
B) अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
C) पुष्कर (राजस्थान)
D) भद्रचलम (तेलंगाना)
Explanation: भारत में ब्रह्मा जी का एकमात्र मंदिर पुष्कर (राजस्थान) में है।


पागल कुत्ते के काटने से कौनसा रोग होता है ?
A) जानलेवा बुखार
B) रैबीज या हाइड्रोफोबिया
C) टायफाइड
D) मलेरिया
Explanation: पागल कुत्ते के काटने से रैबीज या हाइड्रोफोबिया नामक रोग होता है।


राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
A) प्रधानमंत्री
B) उपप्रधानमंत्री
C) लोकसभा के अध्यक्ष
D) उपराष्ट्रपति
Explanation: राज्यसभा का पदेन सभापति उपराष्ट्रपति होता है।


दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?
A) मैडम मैरी क्यूरी
B) विलियम शेक्सपियर
C) एल्बर्ट आइंस्टीन
D) नेल्सन मंडेला
Explanation: मैडम मैरी क्यूरी पहली महिला हैं जिन्हें दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ।


SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ?
A) काठमांडू (नेपाल)
B) ढाका (बांग्लादेश)
C) इस्लामाबाद (पाकिस्तान)
D) कोलंबो (श्रीलंका)
Explanation: SAARC का मुख्यालय काठमांडू, नेपाल में स्थित है।


प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ?
A) कृष्ण सिंह
B) मेजर सोमनाथ शर्मा
C) विक्रम सिंह
D) विष्णु सिंह
Explanation: प्रथम परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ शर्मा थे।


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ?
A) सुनील गावस्कर
B) अन्नी बेसंट
C) सुचेता क्रिपालानी
D) सरोजिनी नायडु
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडु थीं।


सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ?
A) सुनील गावस्कर
B) सुचेता
C) मोहम्मद अजहरुद्दीन
D) कपिलदेव
Explanation: सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिलदेव थे।


राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ?
A) 8
B) 10
C) 12
D) 15
Explanation: राष्ट्रपति राज्यसभा में 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकता है।


नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए ?
A) 1900
B) 1901
C) 1902
D) 1910
Explanation: नोबल पुरस्कार 1901 में शुरू हुए थे।


बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ?
A) रुपी
B) रियाल
C) पैसा
D) टका
Explanation: बंग्लादेश की मुद्रा 'টাকা' है।


भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A) महाराष्ट्र
B) उत्तराखंड
C) उत्तर प्रदेश
D) हरियाणा
Explanation: भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है।


पायोरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
A) आंत
B) दांत और मसूड़े
C) आंख
D) गला
Explanation: पायोरिया रोग दांत और मसूड़ों को प्रभावित करता है।


नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ?
A) गंगा
B) यमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) गोदावरी
Explanation: नासिक गोदावरी नदी के किनारे स्थित है।


राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?
A) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश
B) उपराष्ट्रपति
C) लोकसभा के स्पीकर
D) प्रधानमंत्री
Explanation: राष्ट्रपति को शपथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के द्वारा दिलाई जाती है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने