टॉप 25 प्रश्न : उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (UPPGT) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (UPPGT) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
कितनी ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है ?
A) 100 मी.
B) 165 मी.
C) 200 मी.
D) 250 मी.
Explanation: 165 मी. ऊँचाई पर जाने से तापमान 1 डिग्री C की कमी होती है।


किस ग्रह के चारों और वलय हैं ?
A) बृहस्पति
B) पृथ्वी
C) मंगल
D) शनि
Explanation: शनि के चारों और वलय होते हैं।


विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक कौनसा है ?
A) बैंक ऑफ अमेरिका
B) बैंक ऑफ चाइना
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) जीपी मोर्गन चेस बैंक
Explanation: भारतीय स्टेट बैंक विश्व में सर्वाधिक शाखाओं वाला बैंक है।


सफेद हाथियों का देश कौनसा है ?
A) थाईलैंड
B) भूटान
C) नेपाल
D) श्रीलंका
Explanation: सफेद हाथियों का देश थाईलैंड है।


कंगारू किस देश का राष्ट्रीय चिह्न है ?
A) न्यूजीलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) कनाडा
D) अमेरिका
Explanation: कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चिह्न है।


सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध किस आन्दोलन से है ?
A) असहिष्णुता आंदोलन
B) भारत छोड़ो आंदोलन
C) नमक सत्याग्रह
D) चिपको आन्दोलन
Explanation: सुन्दरलाल बहुगुणा का संबंध चिपको आंदोलन से है।


सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ?
A) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु
B) सुभाष चंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरु
C) लाला लाजपत राय और बाल गंगाधर तिलक
D) भगतसिंह और चंद्रशेखर आजाद
Explanation: सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरु ने किया था।


भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी कब दी गयी ?
A) 23 मार्च, 1931
B) 15 अगस्त, 1947
C) 30 जनवरी, 1948
D) 2 अक्टूबर, 1932
Explanation: भगतसिंह, सुखदेव, राजग
माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले कौन चढ़ा ?
A) सर जॉन हंट
B) तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी ( न्यूजीलैंड)
C) रिनोल्ड मेसन
D) एडमंड हिलेरी
Explanation: माउन्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले तेनजिंग नोर्के (भारत) और एडमंड हिलेरी ( न्यूजीलैंड) ने चढ़ा।


पदमावत की रचना किसने की ?
A) जयशंकर प्रसाद
B) भारवी
C) मीरा
D) मलिक मोहम्मद जायसी
Explanation: पदमावत की रचना मलिक मोहम्मद जायसी ने की थी।


अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
A) थॉमस जेफर्सन
B) जॉर्ज वॉशिंगटन
C) जॉन एडम्स
D) जॉर्ज वाशिंगटन
Explanation: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन थे।


जर्मनी का एकीकरण किसने किया था ?
A) आडोल्फ हिटलर
B) कार्ल मार्क्स
C) बिस्मार्क
D) गोथा
Explanation: जर्मनी का एकीकरण बिस्मार्क ने किया था।


'शोजे वतन' पुस्तक किसने लिखी ?
A) रवींद्रनाथ टैगोर
B) मुंशी प्रेमचन्द
C) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
D) राजा राममोहन राय
Explanation: 'शोजे वतन' पुस्तक का लेखक मुंशी प्रेमचन्द है।


अलीगढ़ आंदोलन किससे संबंधित है ?
A) भगतसिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) राजगुरु
D) सर सैय्यद अहमद खान
Explanation: अलीगढ़ आंदोलन सर सैय्यद अहमद खान से संबंधित था।


किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी ?
A) हुमायूं
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) बाबर
Explanation: अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत जहाँगीर ने दी थी।


भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र कौनसा था ?
A) मधुरा
B) कोच्चि
C) गोवा
D) सूरत
Explanation: भारत में पुर्तगालियों का प्रथम व्यापार केंद्र गोवा था।


किस पर्व वाले दिन 1883 में स्वामी दयानंद की मृत्यु हुई थी ?
A) होली
B) दिवाली
C) रक्षाबंधन
D) जन्माष्टमी
Explanation: स्वामी दयानंद की मृत्यु दिवाली के दिन, 1883 में हुई थी।


कादम्बरी किसकी रचना है ?
A) भास
B) कालिदास
C) विष्णुशर्मा
D) बाणभट्ट
Explanation: 'कादम्बरी' बाणभट्ट द्वारा रचित है।


भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) सिक्किम
Explanation: अरुणाचल प्रदेश में जनसंख्या घनत्व सबसे कम है।


विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
A) वाशिंगटन
B) न्यूयॉर्क
C) लंदन
D) टोक्यो
Explanation: विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है।


पेंसिल की लीड किसकी बनी होती है ?
A) तांबे की
B) ग्रेफाइट
C) चाँदी की
D) लोहे की
Explanation: पेंसिल की लीड ग्रेफाइट से बनी होती है।


संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई ?
A) 15 अगस्त, 1947
B) 26 जनवरी, 1950
C) 15 अगस्त, 1946
D) 9 दिसंबर, 1946
Explanation: संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को हुई थी।


अशोक के अधिकांश शिलालेख किस लिपि में लिखे हैं ?
A) गुरुमुखी
B) ताम्र
C) ब्राह्मी
D) कारोश्ती
Explanation: अशोक के अधिकांश शिलालेख ब्राह्मी लिपि में लिखे हैं।


'रिवर्स-फ्लिक' का संबंध किस खेल से है ?
A) हॉकी
B) बैडमिंटन
C) क्रिकेट
D) फुटबॉल
Explanation: 'रिवर्स-फ्लिक' हॉकी से संबंधित है।


'शुष्क सेल' में क्या होता है ?
A) सल्फर डाइऑक्साइड
B) अमोनियम क्लोराइड
C) फोस्फोरस
D) मैथेन
Explanation: 'शुष्क सेल' में अमोनियम क्लोराइड होता है।


मानस अभयारण्य किस राज्य में है ?
A) असम
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) केरल
Explanation: मानस अभयारण्य असम में है।


विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र किस देश का है ?
A) चीन
B) अमेरिका
C) भारत
D) रूस
Explanation: विश्व में सबसे बड़ा डाकतंत्र भारत का है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने