मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है ?
A) कर्नाटक
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) आंध्रप्रदेश
Explanation: मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः केरल से सम्बन्धित मानी जाती है।
भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है ?
A) केरल
B) कर्नाटक
C) आंध्रप्रदेश
D) तमिलनाडु
Explanation: भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः तमिलनाडु से सम्बन्धित मानी जाती है।
कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
A) तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) केरल
D) आंध्रप्रदेश
Explanation: कथकली केरल का शास्त्रीय नृत्य है।
केसर' का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A) जम्मू कश्मीर
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) हिमाचल प्रदेश
Explanation: 'केसर' का सर्वाधिक उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है।
भारत में प्रथम बहुउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया ?
A) गंगा
B) यमुना
C) नर्मदा
D) दामोदर
Explanation: भारत में प्रथम बहुउद्देश्य परियोजना का निर्माण यमुना नदी पर किया गया था।
इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) मोतीलाल नेहरू
C) जवाहरलाल नेहरू
D) वोमेशचन्द्र बनर्जी
Explanation: इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष वोमेशचन्द्र बनर्जी थे।
गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे ?
A) गोपालकृष्ण गोखले
B) बाल गंगाधर तिलक
C) भगत सिंह
D) सुभाष चंद्र बोस
Explanation: गांधीजी गोपालकृष्ण गोखले को अपना राजनितिक गुरु मानते थे।
अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है?
A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
B) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
C) सुरक्षा परिषद्
D) संयुक्त राष्ट्र महासचिवालय
Explanation: अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् की है।
नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?
A) सत्येन्द्र नाथ बोस
B) रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
C) सरोजिनी नायडू
D) चन्द्रशेखर वेंकट रामन
Explanation: नोबेल पुरस्कार पाने वाला पहला भारतीय नागरिक रविन्द्रनाथ टैगोर थे।
मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?
A) 1980 में
B) 1990 में
C) 1993 में
D) 1995 में
Explanation: मिड डे मील योजना 1995 में शुरु हुई थी।
बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ?
A) ' आमार सोनार बांग्ला' जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
B) 'वन्दे मातरम्' जो बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने लिखा है
C) 'जन गण मन' जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
D) 'सरस्वती वंदना' जो कवि बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने लिखा है
Explanation: बंग्लादेश का राष्ट्रगान 'आमार सोनार बांग्ला' है जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था।
लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
A) संगमरमर
B) बाबर
C) बहलोल लोधी
D) अकबर
Explanation: लोधी वंश का संस्थापक बहलोल लोधी था।
किस संविधान संशोधन को 'मिनी कॉन्स्टीट्यूशन' कहते है ?
A) 39वे
B) 40वे
C) 41वे
D) 42वे
Explanation: 'मिनी कॉन्स्टीट्यूशन' के रूप में जाने जाने वाला संविधान संशोधन 42वें को कहा जाता है।
गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ?
A) आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
B) कार्बन और नाइट्रोजन गैसों का मिश्रण
C) हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों का मिश्रण
D) कार्बन और हाइड्रोजन गैसों का मिश्रण
Explanation: गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए लोग आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण लेते हैं।
होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ?
A) हनीमैन
B) एडम स्मिथ
C) परसुराम
D) एडम बीचर
Explanation: होम्योपैथी का संस्थापक हनीमैन था।
फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है ?
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) ऐथिलीन
C) नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन
Explanation: फलों को पकाने में ऐथिलीन गैस का उपयोग किया जाता है।
भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है ?
A) आषाढ़
B) आश्वयुज
C) कार्तिक
D) चैत्र
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह 'चैत्र' है।
पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?
A) बाँसुरी
B) सितार
C) तबला
D) संगीत वाद्य
Explanation: पं. हरिप्रसाद चौरसिया बाँसुरी बजाते हैं।
भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
A) 30 वर्ष
B) 25 वर्ष
C) 35 वर्ष
D) 40 वर्ष
Explanation: भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम 25 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) अशोक
C) हर्षवर्धन
D) सम्राट विक्रमादित्य
Explanation: साँची के स्तूप का निर्माण अशोक ने करवाया था।
यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) उत्तराखंड
D) कर्नाटक
Explanation: यक्षगान कर्नाटक का लोकनृत्य है।
मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?
A) भारत-चीन
B) भारत-पाकिस्तान
C) भारत-नेपाल
D) भारत-बांग्लादेश
Explanation: मैकमोहन रेखा भारत-चीन के बीच सीमा बनाती है।
प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ?
A) बीज
B) पत्ता
C) तना
D) फूल
Explanation: प्याज में खाद्य भाग तना होता है।
श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
A) 10 Hz से 1000 Hz
B) 20 Hz से 20000 Hz
C) 50 Hz से 5000 Hz
D) 100 Hz से 10000 Hz
Explanation: श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति 20 Hz से 20000 Hz होती है।
मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) उत्तराखंड
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार
Explanation: मधुबनी बिहार की लोक चित्रकला शैली है।
विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ?
A) नेपाल
B) भारत
C) चीन
D) भूटान
Explanation: विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%