टॉप 25 : प्रश्न उत्तर प्रदेश लेखपाल (UPSSSC LEKHPAL) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश लेखपाल (UPSSSC LEKHPAL) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है ?
A) भारतीय टेलीकॉम
B) भारतीय रेल
C) भारतीय वायुसेना
D) भारतीय नौसेना
भारतीय रेल सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है।


भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है ?
A) जिंदा हुआ वारिस
B) सिंधु रेलवे
C) शान एक्सप्रेस
D) समझौता व थार एक्सप्रेस
समझौता व थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी है।


भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली ?
A) 1915 ई
B) 1930 ई
C) 1925 ई (डेक्कन क्वीन)
D) 1940 ई
भारत में प्रथम विद्युत रेल 1925 ई में चली थी, जिसे डेक्कन क्वीन कहा जाता है।


भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई कितनी है ?
A) 63,974 किमी
B) 52,187 किमी
C) 71,219 किमी
D) 48,901 किमी
भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई 63,
भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन-सी है ?
A) रतनपुरा सुरंग
B) पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर)
C) नेत्रवती सुरंग
D) यमुनोत्री सुरंग
भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल सुरंग (जम्मू-कश्मीर) है।


क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
A) कच्छ
B) ठाणे
C) कोलकाता
D) लद्दाख
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला लद्दाख है।


कौन-सा महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छदित (बर्फ से ढका ) है ?
A) अंटार्कटिका
B) आफ्रिका
C) एशिया
D) उत्तरी अमेरिका
अंटार्कटिका महाद्वीप पूर्णतः हिमाच्छदित है।


पृथ्वी तल पर कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार (भू-भाग) पाया जाता है ?
A) 29.2%
B) 15.6%
C) 42.8%
D) 50.3%
पृथ्वी तल पर महाद्वीपों का विस्तार लगभग 29.2% भू-भाग पर है।


भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किन द्वीपों पर है ?
A) रामनी द्वीप और बागा द्वीप
B) कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर द्वीप
C) चरम द्वीप और सुग्रीव द्वीप
D) वर्षा द्वीप और पूजा द्वीप
भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद कच्चा तिवु द्वीप और न्यूमूर द्वीप पर है।


भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है ?
A) 2750 किमी
B) 3214 किमी
C) 3900 किमी
D) 4125 किमी
भारत का उत्तर से दक्षिण तक विस्तार 3214 किमी है।


भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है ?
A) 51⁄2 घंटे का
B) 4 घंटे का
C) 7 घंटे का
D) 6 घंटे का
भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में 51⁄2 घंटे का अंतर है।


भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है ?
A) 13500 किमी
B) 14200 किमी
C) 15200 किमी
D) 16500 किमी
भारत की स्थल सीमा की लंबाई 15200 किमी है।


भारत की सबसे लंबी सुरंग 'पीर पंजाल सुरंग' किस राज्य में है ?
A) हिमाचल प्रदेश में
B) जम्मू-कश्मीर में
C) उत्तराखंड में
D) अरुणाचल प्रदेश में
भारत की सबसे लंबी सुरंग 'पीर पंजाल सुरंग' जम्मू-कश्मीर में है।


भू-वैज्ञानिकों के अनुसार आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले क्या था ?
A) गर्म जल सागर
B) समुद्र की धरती
C) ज्वालामुखी प्रदेश
D) टिथिस नामक सागर
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, आज जहाँ हिमालय पर्वत है वहाँ पहले टिथिस नामक सागर था।


भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया ?
A) जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड)
B) रानी झाँसी नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश)
C) काजीरंगा नेशनल पार्क (असम)
D) बंदीपुर नेशनल पार्क (कर्नाटक)
भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नेशनल पार्क नैनीताल (उत्तराखंड) में स्थापित किया गया था।


लाहौर - दिल्ली बस सेवा क्या कहलाती है ?
A) लाहौर लाइन
B) सदा-ए-सरहद
C) दिल्ली राह
D) दिल्ली गेट
लाहौर - दिल्ली बस सेवा को 'सदा-ए-सरहद' कहा जाता है।


कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ?
A) लिग्नाइट
B) बिटुमिनस
C) पेट्रोलिट
D) एन्थ्रेसाइट
कोयला की सर्वोत्तम किस्म एन्थ्रेसाइट होती है।


सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर कहाँ मिला ?
A) मोहनजोदड़ो में
B) हड़प्पा में
C) कालीबगंन में
D) लोथल में
सिंधु घाटी की सभ्यता में एक बड़ा स्नानघर मोहनजोदड़ो में मिला था।


'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे ?
A) डॉ. वर्गीज कुरियन
B) राजीव गांधी
C) अटल बिहारी वाजपेयी
D) विक्रम साराभाई
'ऑपरेशन फ्लड' कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. वर्गीज कुरियन थे


भारतीय इतिहास में बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) अक्बर
भारतीय इतिहास में, बाजार मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी द्वारा की गई थी।


फुटबाल का 'ब्लैक पर्ल' (काला हीरा) किसे कहा जाता है ?
A) माराडोना
B) मेसी
C) पेले
D) रोनाल्डिन्हो
फुटबाल का 'ब्लैक पर्ल' (काला हीरा) पेले को कहा जाता है।


किस खेल में 'फ्री - थ्रो' शब्द का प्रयोग किया जाता है?
A) बास्केटबॉल
B) फुटबॉल
C) क्रिकेट
D) टेनिस
'फ्री - थ्रो' शब्द का प्रयोग बास्केटबॉल में किया जाता है।


किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है?
A) राजस्थान
B) मणिपुर
C) उत्तर प्रदेश
D) केरल
मणिपुर को पोलो खेल का उद्गम माना जाता है।


'गैमिबट' शब्द किस खेल से जुड़ा है ?
A) फुटबॉल
B) हॉकी
C) क्रिकेट
D) शतरंज
'गैमिबट' शब्द शतरंज से जुड़ा है।


क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी कितनी होती है ?
A) 22 यार्ड
B) 18 यार्ड
C) 20 यार्ड
D) 24 यार्ड
क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प के बीच की दूरी 22 यार्ड होती है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने