टॉप 25 प्रश्न : छत्तीसगढ़ पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न छत्तीसगढ़ पी.सी.एस. प्री सामान्य अध्ययन ऑनलाइन मॉक टेस्ट
हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
A) यमुना
B) महानदी
C) गोदावरी
D) कावेरी
Explanation: हीराकुंड बांध महानदी पर बनाया गया है।


दिल्ली स्थित जामा मस्जिद किसने बनवाई ?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शाहजहाँ
Explanation: जामा मस्जिद को शाहजहाँ ने बनवाया था।


शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार कौनसा है ?
A) अशोक चक्र
B) पद्म विभूषण
C) परम वीर चक्र
D) वीर चक्र
Explanation: शांतिकाल का सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार अशोक चक्र है।


राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
A) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
B) नई दिल्ली
C) करनाल (हरियाणा)
D) नासिक (महाराष्ट्र)
Explanation: राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल (हरियाणा) में स्थित है।


भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में क्या कहलाता है ?
A) महापरिनिर्वाण
B) धर्मचक्रप्रवर्तन
C) ध्यान
D) ध्यान मुद्रा
Explanation: भगवान बुद्ध द्वारा सारनाथ में दिया गया पहला प्रवचन बोद्ध धर्म में 'धर्मचक्रप्रवर्तन' कहलाता है।


वायुसेना दिवस कब मनाया जाता है ?
A) 15 अगस्त
B) 5 मई
C) 26 जनवरी
D) 8 अक्टूबर
Explanation: वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है।


1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध किस नगर में हुए ?
A) ताराणाथ (उत्तर प्रदेश)
B) कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
C) पानीपत (हरियाणा)
D) अयोध्या (उत्तर प्रदेश)
Explanation: 1526, 1556 और 1761 के तीन ऐतिहासिक युद्ध पानीपत (हरियाणा) में हुए।


हाल ही में किस राज्य से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है ?
A) आंध्रप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) उत्तराखण्ड
Explanation: हाल ही में आंध्रप्रदेश से अलग करके तेलंगाना राज्य बनाया गया है।


भारत के पश्चिमी तट पर कौनसा सागर है ?
A) हिन्द महासागर
B) अरब सागर
C) भारतीय सागर
D) प्रशांत महासागर
Explanation: भारत के पश्चिमी तट पर अरब सागर है।


UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ?
A) लंदन (यूके)
B) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
C) पेरिस (फ्रांस)
D) न्यूयॉर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका)
Explanation: UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय पेरिस (फ्रांस) में है।


विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
A) 1945 में
B) 1950 में
C) 1995 में
D) 2000 में
Explanation: विश्व व्यापार संगठन की स्थापना 1995 में हुई।


शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन है ?
A) फ्रोबेल
B) मॉन्टेसरी
C) पेटागोजी
D) डेविस
Explanation: शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन फ्रोबेल की मानी जाती है।


NCERT की स्थापना कब हुई ?
A) 1952 में
B) 1961 में
C) 1975 में
D) 1980 में
Explanation: NCERT की स्थापना 1961 में हुई थी।


तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था ?
A) अकबर
B) जहाँगीर
C) बाबर
D) हुमायूं
Explanation: तानसेन अकबर के दरबार में संगीतज्ञ था।


कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा ?
A) अबुल फजल
B) अबुल फाजिल
C) बैरम खान
D) तोदरमल
Explanation: बैरम खान चार वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा।


पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
A) सितार
B) सरोद
C) ताबला
D) बाँसुरी
Explanation: पंडित रविशंकर का संबंध सितार से है।


'पैनल्टी कार्नर' का संबंध किस खेल से है?
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) फुटबॉल
D) बैडमिंटन
Explanation: 'पैनल्टी कार्नर' का संबंध हॉकी से है।


उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ?
A) नदीओं का उफानन
B) बारिशील मौसम
C) पश्चिमी विक्षोभ
D) बर्फाबारी
Explanation: उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण पश्चिमी विक्षोभ है।


देवधर ट्राफी का संबंध किस खेल से है ?
A) क्रिकेट
B) फुटबॉल
C) टेनिस
D) हॉकी
Explanation: देवधर ट्राफी का संबंध क्रिकेट से है।


रूस की मुद्रा कौनसी है ?
A) रियाल
B) रन
C) रुबल
D) रिंगिट
Explanation: रूस की मुद्रा रुबल है।


सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ?
A) हड़प्पा
B) लोथल
C) मोहनजोदड़ो
D) कालीबगंन
Explanation: सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह लोथल थी।


जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?
A) महावीर
B) अरिहंत
C) पार्श्वनाथ
D) ऋषभदेव
Explanation: जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे।


गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ ?
A) सारनाथ
B) बोधगया
C) लुम्बिनी जो नेपाल में है
D) सांची
Explanation: गौतम बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था, जो नेपाल में है।


भगवान महाबीर जैन धर्म के कौनसे तीर्थंकर थे ?
A) 22वें
B) 23वें
C) 24वें
D) 25वें
Explanation: भगवान महाबीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे।


भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है ?
A) सोनिया गांधी
B) प्रतिभा पाटिल
C) इंदिरा गांधी
D) मीरा कुमारी
Explanation: प्रतिभा पाटिल भारत की पहली महिला राष्ट्रपति थीं।


कटक किस नदी पर बसा है ?
A) गोदावरी
B) कृष्णा
C) महानदी
D) कावेरी
Explanation: कटक महानदी के किनारे पर स्थित है।


बाइनरी भाषा में कितने अक्षर होते हैं ?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Explanation: बाइनरी भाषा में दो अक्षर होते हैं - 0 और 1।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने