मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान : एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)

सिविल सर्विसेस ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान पार्ट १
Question 1: भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
A) वैशाली
B) कुशीनगर
C) बोधगया
D) सारनाथ
Explanation: भगवान बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
Question 2: आर्य समाज की स्थापना किसने की?
A) स्वामी दयानंद ने
B) स्वामी श्रद्धानंद ने
C) स्वामी विवेकानंद ने
D) स्वामी अग्निवेश ने
Explanation: आर्य समाज की स्थापना स्वामी दयानंद ने की थी।
Question 3: पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है?
A) गुरुमुखी
B) देवनागरी
C) अंग्रेजी
D) उत्तर देवनागरी
Explanation: पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी है।
Question 4: भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है?
A) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
B) डीचोंग हिल्स
C) रामेश्वरम
D) कन्याकुमारी
Explanation: भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कन्याकुमारी है।
Question 5: भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
A) उत्तराखंड
B) मध्य प्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
D) राजस्थान
Explanation: सूर्य का सबसे पहले निकलना अरुणाचल प्रदेश में होता है।
Question 6: इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
A) मधुमेह
B) हार्ट अटैक
C) हाईपरटेंशन
D) थायराइड
Explanation: इंसुलिन का प्रयोग मधुमेह (डायबिटीज) के उपचार में होता है।
Question 7: बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) आसाम
D) मध्य प्रदेश
Explanation: बिहू आसाम का प्रसिद्ध त्योहार है।
Question 8: कौनसा विटामिन आंवले में प्रचुर मात्रा में मिलता है ?
A) विटामिन A
B) विटामिन C
C) विटामिन D
D) विटामिन E
Explanation: आंवले में विटामिन C प्रचुर मात्रा में मिलता है।
Question 9: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
A) लार्ड विलियम बैंटिक
B) लार्ड माउंटबैटन
C) लार्ड कर्जन
D) लार्ड वेवेल
Explanation: भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड विलियम बैंटिक था।
Question 10: कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) इटली
Explanation: कागज का आविष्कार चीन में हुआ।
Question 11: गौतम बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
A) सिद्धार्थ
B) महावीर
C) अशोक
D) राम
Explanation: गौतम बुद्ध का बचपन का नाम सिद्धार्थ था।
Question 12: भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
A) प्रधान मंत्री
B) राष्ट्रपति
C) उपराष्ट्रपति
D) रक्षा मंत्री
Explanation: भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति राष्ट्रपति होता है।
Question 13: रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
A) विटामिन B
B) विटामिन C
C) विटामिन A
D) विटामिन D
Explanation: रतौंधी की कमी से विटामिन A की कमी होती है।
Question 14: पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: पोंगल तमिलनाडु का त्योहार है।
Question 15: गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: गिद्धा और भंगड़ा पंजाब के लोक नृत्य हैं।
Question 16: टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?
A) जॉन लोगी बेयर्ड
B) थॉमस एडिसन
C) अलेक्जेंडर ग्राहम बेल
D) गुगल वाईज
Explanation: टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था।
Question 17: भारत की पहली महिला शासिका कौन थी ?
A) सरोजिनी नायडू
B) रजिया सुल्ताना
C) इंदिरा गांधी
D) राजकुमारी अमृत कौर
Explanation: भारत की पहली महिला शासिका रजिया सुल्ताना थी।
Question 18: मछली किसकी सहायता से सांस लेती है ?
A) पंखों से
B) गलफड़ों से
C) पंजे से
D) पिंजरे से
Explanation: मछली अपने गलफड़ों से सांस लेती है।
Question 19: 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा किसने दिया ?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) सुभाष चंद्र बोस
D) भगवान डास
Explanation: 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा भगत सिंह ने दिया।
Question 20: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ ?
A) 1919 ई. अमृतसर
B) 1905 ई. कलकत्ता
C) 1947 ई. दिल्ली
D) 1857 ई. मेरठ
Explanation: जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 ई. में अमृतसर में हुआ था।
Question 21: 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
A) इंकलाब परिषद
B) फॉरवर्ड ब्लॉक
C) आजाद हिंद फौज
D) स्वतंत्रता सेना
Explanation: 1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी।
Question 22: 'पंजाब केसरी' किसे कहा जाता है ?
A) लाला लाजपत राय
B) भगत सिंह
C) राजगुरु
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को कहा जाता है।
Question 23: सांडर्स की हत्या किसने की थी ?
A) भगत सिंह
B) चंद्रशेखर आजाद
C) सुखदेव
D) राजगुरु
Explanation: सांडर्स की हत्या भगत सिंह ने की थी।
Question 24: 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ?
A) रानी लक्ष्मीबाई
B) मंगल पांडे
C) तांबे
D) राम प्रसाद बिस्मिल
Explanation: 1857 ई. के विद्रोह में मंगल पांडे ने अपना बलिदान सबसे पहले दिया था।
Question 25: भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ?
A) सरोजिनी नायडु
B) इंदिरा गांधी
C) ममता बनर्जी
D) शीला दीक्षित
Explanation: भारत की पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडु थीं।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने