उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ?
A) क्योंकि सूर्य की रोशनी में तरंगें लाल होती हैं
B) क्यों कि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
C) क्योंकि सूर्य के चारों ओर धूम्रपान होता है
D) कोई नहीं
Explanation: उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है? क्यों कि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?
A) छह
B) आठ
C) पांच
D) सात
Explanation: इन्द्रधनुष में सात रंग होते हैं।
भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?
A) 36000 किलोमीटर
B) 42000 किलोमीटर
C) 28000 किलोमीटर
D) 32000 किलोमीटर
Explanation: भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई 36000 किलोमीटर होती है।
चेचक के टीके की खोज किसने की ?
A) एडवर्ड जेनर
B) लुई पेस्त्यूर
C) रोनाल्ड रॉस
D) जॉन सल्टर
Explanation: चेचक के टीके की खोज एडवर्ड जेनर ने की थी।
रेबीज के टीके की खोज किसने की ?
A) एडवर्ड जेनर
B) लुई पास्चर
C) जॉन सल्टर
D) रोनाल्ड रॉस
Explanation: रेबीज के टीके की खोज लुई पास्चर ने की थी।
दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ?
A) स्ट्रेप्टोकोकस
B) स्टाफिलोकोकस
C) सालमोनेला
D) लक्टो बैसिलस
Explanation: दूध से दही लक्टो बैसिलस जीवाणु के कारण बनता है।
पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
A) 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
B) 15000 हर्ट्ज़ से अधिक
C) 10000 हर्ट्ज़ से अधिक
D) 25000 हर्ट्ज़ से अधिक
Explanation: पराश्रव्य तरंगों की आवृति 20000 हर्ट्ज़ से अधिक होती है।
परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ?
A) नाभिकीय विखंडन
B) परमाणु केंद्रम
C) परमाणु भंडार
D) परमाणु विस्फोट
Explanation: परमाणु बम नाभिकीय विखंडन सिद्धांत पर कार्य करता है।
विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?
A) वॉल्ट
B) एम्पीयर
C) कूलम्ब
D) अम्पेर
Explanation: विद्युत् धारा की इकाई एम्पीयर होती है।
हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?
A) सोडियम
B) मैग्नीशियम
C) आयरन
D) पोटेशियम
Explanation: हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए पोटेशियम खनिज आवश्यक है।
पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) लुई पास्चर
C) एडवर्ड जेनर
D) एंटोनी वॉन लीवेनहूक
Explanation: पेनिसिलिन की खोज अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने की थी।
मलेरिया की दवा 'कुनिन' किस पौधे से प्राप्त होती है ?
A) आख
B) नीम
C) सिनकोना
D) अश्वगंधा
Explanation: मलेरिया की दवा 'कुनिन' सिनकोना पौधे से प्राप्त होती है।
संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ?
A) कामलिया
B) रफ्लेसिया
C) सूर्यमुखी
D) लिली
Explanation: संसार का सबसे बड़ा फूल रफ्लेसिया होता है।
सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ?
A) बाग़
B) गिरगिट
C) मुर्गा
D) शुतुरमुर्ग
Explanation: सबसे बड़ा जीवित पक्षी शुतुरमुर्ग होता है।
संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ?
A) हमिंग बर्ड
B) तोता
C) चिमणी
D) स्पैरो
Explanation: संसार में सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड होता है।
मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ?
A) बिल्ली
B) घोड़ा
C) कुत्ता
D) गाय
Explanation: मनुष्य ने सबसे पहले कुत्ता को पालतू बनाया था।
अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ?
A) नीला
B) काला
C) हरा
D) लाल
Explanation: अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश काला दिखाई देता है।
ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
A) Automatic Tallying Machine
B) Automated Trade Machine
C) Automatic Transaction Machine
D) Automated Teller Machine
Explanation: ATM का पूर्ण विस्तार Automated Teller Machine होता है।
संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?
A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) उपराष्ट्रपति
D) संसदीय सचिव
Explanation: संसद का संयुक्त अधिवेशन राष्ट्रपति बुलाता है।
एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) क्रिकेट
D) टेनिस
Explanation: एलबीडबल्यू (LBW) शब्द क्रिकेट से है।
वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
A) कार्बन
B) ओजोन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन
Explanation: वायुमंडल की ओजोन परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
A) लखनऊ
B) दिल्ली
C) आगरा
D) अजमेर
Explanation: ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर में है।
सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?
A) कलिंग युद्ध
B) मगध युद्ध
C) कालिंग युद्ध
D) कुष्माँड युद्ध
Explanation: सम्राट अशोक ने कलिंग युद्ध के बाद बोध धर्म ग्रहण किया था।
भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ?
A) भारतीय मुद्रा बैंक
B) भारतीय रिज़र्व बैंक
C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Explanation: भारत का केंद्रीय बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक है।
सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ?
A) मुंबई
B) हैदराबाद
C) कोलकाता
D) दिल्ली
Explanation: सालारजंग म्यूजियम हैदराबाद में है।
भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ?
A) नरेंद्र मोदी
B) शिवराज सिंह चौहान
C) योगी आदित्यनाथ
D) ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
Explanation: भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)।
संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
A) नील
B) गंगा
C) अमेज़न
D) यांग्त्सी
Explanation: संसार की सबसे लम्बी नदी नील है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%