साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से किस नेता की मृत्यु हो गयी थी ?
A) भगत सिंह
B) लाला लाजपत राय
C) चंद्रशेखर आजाद
D) सरदार भगत सिंह
Explanation: साइमन कमीशन के बहिष्कार के दौरान लाठी चार्ज से लाला लाजपत राय की मृत्यु हो गयी थी।
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
A) अर्जुन
B) अब्बा
C) अजय
D) सिद्धार्थ
Explanation: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम 'सिद्धार्थ' है।
'गायत्री मन्त्र' का उल्लेख किस ग्रंथ में है ?
A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद
Explanation: 'गायत्री मन्त्र' का उल्लेख ऋग्वेद में है।
मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर किस अंग में संपन्न होती है ?
A) मध्याह्न
B) अग्निशामक
C) छोटी आंत
D) पाचनाहार
Explanation: मानव शरीर में पाचन क्रिया अधिकतर छोटी आंत में संपन्न होती है।
आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन किसने किया ?
A) चार्ल्स डार्विन
B) ग्रेगोर मेंडल
C) एल्फ्रेड वेगनर
D) जोहन ग्रिगोर मेंडल
Explanation: आनुवांशिकता के नियमों का प्रतिपादन ग्रेगोर मेंडल ने किया था।
मानव द्वारा सबसे पहले किस धातु का प्रयोग किया गया ?
A) सोना
B) लोहा
C) चाँदी
D) तांबा
Explanation: मानव द्वारा सबसे पहले तांबे का प्रयोग किया गया था।
बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
A) बलबला सिद्धांत
B) पृष्ठीय तनाव
C) अधिष्ठान सिद्धांत
D) संतुलन सिद्धांत
Explanation: बाल पेन पृष्ठीय तनाव सिद्धांत पर काम करता है।
रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं ?
A) आम
B) बेर
C) शहतूत
D) केला
Explanation: रेशम के कीड़े शहतूत के कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं।
राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ?
A) तांबा
B) सोना
C) तांबे की खान
D) चाँदी
Explanation: राजस्थान में खेतड़ी तांबे की खान के लिए प्रसिद्ध है।
पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ?
A) शुक्र
B) बृहस्पति
C) मंगल
D) बुध
Explanation: पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह शुक्र है।
मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?
A) रेटिना
B) कोनिया
C) ईरडमस
D) रेटिनोइड
Explanation: मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना में बनता है।
सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ?
A) तरंगन
B) विकिरण
C) तरल
D) यांत्रिक
Explanation: सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण विकिरण के द्वारा होता है।
डी. एन. ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ?
A) अल्फ्रेड वेगनर
B) ग्रेगोर मेंडल
C) वाटसन और क्रिक
D) चार्ल्स डार्विन
Explanation: डी. एन. ए. की द्विगुणित कुंडली का पता वाटसन और क्रिक ने लगाया।
ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ?
A) डेसीबल
B) फैरेनहाइट
C) वॉट
D) अम्पीयर
Explanation: ध्वनि की तीव्रता डेसीबल में मापी जाती है।
मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ?
A) एपी कल्चर
B) डेयरी फार्मिंग
C) पोल्ट्री
D) अग्रो फार्मिंग
Explanation: मधुमक्खी पालन को एपी कल्चर कहा जाता है।
किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ?
A) होमपेज
B) मुख्यपृष्ठ
C) लेख सूची
D) प्रवेश पृष्ठ
Explanation: किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को होमपेज कहा जाता है।
गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
A) अगला
B) उत्तल
C) दक्षिणी
D) पूर्वी
Explanation: गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है।
सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है ?
A) 340 मी./ सेकंड
B) 320 मी./ सेकंड
C) 350 मी./ सेकंड
D) 332 मी./ सेकंड
Explanation: सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति 332 मी./ सेकंड होती है।
वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ?
A) शुक्र
B) मंगल
C) पृथ्वी
D) बुध
Explanation: शुक्र एकमात्र ग्रह है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है।
सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ?
A) हाइड्रोजन
B) हीलियम
C) हीलियम
D) नाइट्रोजन
Explanation: सूर्य में सर्वाधिक गैस हीलियम होती है।
कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ?
A) सूर्य
B) हेली पुच्छल तारा
C) चंद्रमा
D) मंगल
Explanation: हेली पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है।
पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ?
A) 10 करोड़ किलोमीटर
B) 25 करोड़ किलोमीटर
C) 20 करोड़ किलोमीटर
D) 15 करोड़ किलोमीटर
Explanation: पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी 15 करोड़ किलोमीटर है।
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ?
A) 200 सेकंड
B) 400 सेकंड
C) 500 सेकंड
D) 600 सेकंड
Explanation: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में 500 सेकंड का समय लेता है।
भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ?
A) 11 मई 1998, पोखरण
B) 14 अगस्त 1996, चागई
C) 14 मई 1974, पोखरण (राजस्थान)
D) 25 मई 2002, रस्कोह
Explanation: भारत ने पहला परमाणु परीक्षण 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में किया था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%