टॉप 25 प्रश्न : यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP POLICE CONSTABLE) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न उत्तर प्रदेश यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा (UP POLICE CONSTABLE) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
‘सिली प्वाइन्ट' किस खेल से सम्बन्धित है ?
A) हॉकी
B) क्रिकेट
C) फुटबॉल
D) टेनिस
‘सिली प्वाइन्ट' क्रिकेट से सम्बन्धित है।


किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता है ?
A) इटली
B) अर्जेंटीना
C) जर्मनी
D) ब्राज़ील
ब्राज़ील की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप पांच बार जीता है।


भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ?
A) बैंगलुरु
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) हैदराबाद
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय बैंगलुरु में स्थित है।


भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था ?
A) तापी
B) काकरापारा
C) अप्सरा
D) काकरापारा
भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर अप्सरा था।


विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
A) बेंगलुरु
B) त्रिवेंद्रम
C) दिल्ली
D) हैदराबाद
विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र त्रिवेंद्रम में स्थित है।


वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
A) बेंगलुरु
B) दिल्ली
C) चेन्नई
D) देहरादून
वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में स्थित है।


अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया ?
A) दक्षिण गंगोत्री
B) भारतीय आधुनिक अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन
C) दक्षिण नोट्रडम
D) अग्निकुंड
अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला का नाम दक्षिण गंगोत्री है।


इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है ?
A) एड्स रोग
B) मलेरिया
C) टीबी
D) डेंगू
इलिसा (ELISA) परीक्षण एड्स रोग की पहचान के लिए किया जाता है।


हवाई जहाज के 'ब्लैक बाक्स' का कैसा रंग होता है ?
A) हरा
B) नारंगी
C) लाल
D) नीला
हवाई जहाज के 'ब्लैक बाक्स' का रंग नारंगी होता है।


खुरपका व मुँहपका रोग' किनमें पाया जाता है?
A) घोड़े और गाय
B) बछड़े और बकरी
C) गाय और भैंस
D) गाय और बैल
खुरपका और मुँहपका रोग गाय और भैंस में पाया जाता है।


सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ?
A) बिट
B) बाइट
C) किलोबाइट
D) मेगाबाइट
सूचना की सबसे छोटी इकाई को बिट कहा जाता है।


2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ?
A) 24.16%
B) 29.99%
C) 31.16%
D) 27.78%
2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की 31.16% है।


भारत का अनुसंधान केंद्र 'हिमाद्रि' कहाँ स्थित है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) आर्कटिक क्षेत्र
C) उत्तराखण्ड
D) असम
भारत का अनुसंधान केंद्र 'हिमाद्रि' आर्कटिक क्षेत्र में स्थित है।


राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) चेन्नई
D) कोलकाता
राष्ट्रीय संग्रहालय कोलकाता में स्थित है।


संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?
A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) गणेश वासुदेव मावलंकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानन्द सिन्हा को चुना गया था।


भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
भारतीय संविधान में नागरिकों को 6 मूल अधिकार प्राप्त हैं।


42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए ?
A) समाजप्रेमी, धर्मनिरपेक्ष व अनेकता
B) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता
C) सामाजिक, धार्मिक व समृद्धि
D) समृद्धि, धर्मनिरपेक्ष व एकता
42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शब्दों में 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' जोड़े गए।


भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती हे ?
A) उत्तरी-पूर्वी मानसून
B) शीतल
C) बारिशील
D) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
भारत में सबसे अधिक वर्षा दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से होती है।


भारत में औसतन वर्षा कितनी होती है ?
A) 118 सेमी
B) 90 सेमी
C) 150 सेमी
D) 200 सेमी
भारत में औसतन वर्षा 118 सेमी होती है।


दक्षिणी-पश्चिमी मानसून किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करता है ?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) तमिलनाडु
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सबसे पहले केरल में प्रवेश करता है।


दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ ?
A) 1982
B) 1975
C) 1985
D) 1969
1982


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने