टॉप 25 प्रश्न : कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC-CGL) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट

टॉप 25 प्रश्न कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination SSC-CGL) सामान्य ज्ञान ऑनलाइन मॉक टेस्ट
हेमेटाइट और मैग्नेटाइट किसके अयस्क हैं ?
A) तांबा
B) लोहा
C) सोना
D) चांदी
हेमेटाइट और मैग्नेटाइट लोहे के अयस्क हैं।


कार की बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B) नाइट्रिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) सल्फ्युरिक अम्ल
कार की बैटरी में सल्फ्युरिक अम्ल का प्रयोग होता है।


मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति किस वर्ष लागु हुई ?
A) सन 1971 में
B) सन 1960 में
C) सन 1985 में
D) सन 1995 में
मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति सन 1971 में लागु हुई।


‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?
A) बलवंतराव फड़नवीस
B) महात्मा गांधी
C) गोपालकृष्ण गोखले
D) बाल गंगाधर तिलक
‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी' की स्थापना गोपालकृष्ण गोखले ने की थी।


खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) मौलाना मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) सरदार वल्लभभाई पटेल
खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व मौलाना मोहम्मद अली ने किया था।


किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने 'सर' की उपाधि लौटा दी थी ?
A) भारतीय ध्वज की लहराई
B) चौरी चौरा हत्याकांड
C) साविनय अवज्ञा आंदोलन
D) जलियाँवाला बाग हत्याकांड
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने जलियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद 'सर' की उपाधि लौटा दी थी।


विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ?
A) टोक्यो
B) न्यूयॉर्क
C) दिल्ली
D) शंघाई
विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर टोक्यो है।


सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है ?
A) रोग प्रतिरोधक क्षमता
B) खून की गति को नियंत्रित करना
C) ऑक्सीजन के परिवहन में मदद करना
D) खून के परिप्रेक्ष्य में रंग देना
सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा


अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है ?
A) कार्ल मार्क्स
B) एडम स्मिथ
C) लेनिन
D) जॉन स्टुअर्ट मिल
अर्थशास्त्र का जनक एडम स्मिथ कहलाता है।


बीजक किसकी रचना है ?
A) वाल्मीकि
B) सूरदास
C) तुलसीदास
D) संत कबीरदास
बीजक की रचना संत कबीरदास की है।


चाँदबीबी कहाँ की शासक थी ?
A) अहमदनगर
B) हैदराबाद
C) लखनऊ
D) बिजापुर
चाँदबीबी अहमदनगर की शासक थी।


इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना क्या कहलाता है ?
A) ई-मेल
B) वेबसाइट
C) गूगल
D) व्हाट्सएप
इंटरनेट द्वारा सन्देश भेजना ई-मेल कहलाता है।


मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है ?
A) 20 मील
B) 26 मील 385 गज
C) 30 मील
D) 15 मील
मैराथन दौड की दूरी 26 मील 385 गज होती है।


'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
A) आसवन
B) उद्वर्तन
C) तापन
D) वाष्पीकरण
'समुद्री जल' से शुद्ध जल आसवन प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।


'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
A) गंगा
B) यमुना
C) झेलम
D) सिंधु
'तुलबुल' परियोजना झेलम नदी पर स्थित है।


लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ?
A) 1/4
B) 1/8
C) 1/10
D) 1/12
लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) 1/10 है।


भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है ?
A) शीतकटिबंधीय समतटीय जलवायु
B) उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
C) शीतकटिबंधीय मानसूनी जलवायु
D) उष्णकटिबंधीय समतटीय जलवायु
भारत में उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु पाई जाती है।


किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
A) लाल मिट्टी
B) पेटी मिट्टी
C) सफेद मिट्टी
D) काली मिट्टी
काली मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है।


लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
A) लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
B) कोपर की उपस्थिति के कारण
C) जिंक की उपस्थिति के कारण
D) सीसे की उपस्थिति के कारण
लाल मिट्टी का रंग लाल लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है।


भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ?
A) 40%
B) 55%
C) 51%
D) 60%
भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है, वह 51% है।


भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
A) बाघार
B) झूम खेती
C) छापा
D) साइलो
भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह झूम खेती कहलाती है।


भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) झारखंड
C) कर्नाटक
D) असम
भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन कर्नाटक राज्य में होता है।


टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक किसने लगाया था ?
A) लाला अमरनाथ ने
B) सचिन तेंदुलकर ने
C) सुनील गावस्कर ने
D) राहुल द्रविड़ ने
टेस्ट मैचों में भारत की और पहला शतक लाला अमरनाथ ने लगाया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने