बिहार पी.सी .एस. सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट

Bihar PCS Pre ऑनलाइन मॉक टेस्ट सामान्य ज्ञान पार्ट १
अशोक चक्र में कितनी तिलियाँ होती हैं?
A) 12
B) 24
C) 36
D) 48
Explanation: अशोक चक्र में 24 तिलियाँ होती हैं।
भारत में सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी थी?
A) राजा हरिश्चन्द्र
B) श्री पुण्य प्रसाद
C) की. एल. साइन
D) राजा हरिश्चन्द्र
Explanation: भारत में सबसे पहली फिल्म राजा हरिश्चन्द्र नामक निर्देशित फिल्म बनी थी।
सबसे छोटी हड्डी कौनसी है?
A) स्टेपिज
B) वर्टीब्रा
C) कोक्सिक्स
D) स्केलेटल
Explanation: सबसे छोटी हड्डी स्टेपिज होती है।
सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है?
A) हमरस
B) फीबुला
C) फीमर (जांघ की हड्डी)
D) ह्यूमेरस
Explanation: सबसे बड़ी हड्डी फीमर होती है, जो जांघ की हड्डी है।
मानव शरीर में कितनी पेशियाँ होती हैं?
A) 639
B) 540
C) 712
D) 432
Explanation: मानव शरीर में कुल मिलाकर 639 पेशियाँ होती हैं।
लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है?
A) 90 दिन
B) 120 दिन
C) 150 दिन
D) 180 दिन
Explanation: लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल 120 दिन होता है।
जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है?
A) गाल्वेनिज़ेशन
B) आयरनिकरण
C) टिनिकरण
D) जस्तीकरण या गल्वेनिकरण
Explanation: जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को जस्तीकरण या गल्वेनिकरण कहते हैं।
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?
A) यकृत
B) पिटुईटरी
C) थायरॉयड
D) पर्थिवाध
Explanation: मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम 'यकृत' होता है।
भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है?
A) अम्बाला (हरियाणा)
B) नासिक (महाराष्ट्र)
C) डिगबोई (असम)
D) नीलोक्खेरी (ओडिशा)
Explanation: भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र डिगबोई (असम) में स्थित है।
UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
A) विज्ञान के क्षेत्र में
B) साहित्य के क्षेत्र में
C) कला के क्षेत्र में
D) समाज शास्त्र के क्षेत्र में
Explanation: UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाता है।
हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ?
A) अकबर
B) कुली कुतुबशाह
C) शेर शाह सूरी
D) अब्दुल्ला कुतुबशाह
Explanation: हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण कुली कुतुबशाह ने करवाया था।
कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया ?
A) सन 1930, बॉम्बे
B) सन 1922, चेन्नई
C) सन 1942, कराची
D) सन 1929, लाहौर
Explanation: कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में पारित किया गया था।
स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है ?
A) दूध से
B) चीनी से
C) चाय से
D) काजू से
Explanation: स्वेत क्रांति का सम्बन्ध दूध से है।
भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन कौन सा है ?
A) ट्रेन का इंजन
B) ट्रेन 1
C) फेयरी क्वीन
D) इंडियन रेलवे
Explanation: भारत का सबसे पुराना चालू रेल इंजन 'फेयरी क्वीन' है।
भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ?
A) 26 अक्टूबर 1962
B) 25 जून 1975
C) 21 मार्च 1977
D) 6 अप्रैल 1980
Explanation: भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962) में की गई थी।
भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
A) तमिलनाडु
B) आंध्रप्रदेश
C) केरल
D) कर्नाटक
Explanation: भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य आंध्रप्रदेश है।
भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ?
A) गाजनी
B) तुगलक
C) बाबर
D) मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
Explanation: भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम था।
सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, कौन था ?
A) मैग्स्थनीज
B) सोलोन
C) अरिस्टॉटल
D) इट्सी
Explanation: सेल्यूकस का राजदूत जो चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया, वह मैग्स्थनीज था।
श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
A) सिंहल
B) मलेशिया
C) सिलोन
D) थाइलैंड
Explanation: श्रीलंका का पुराना नाम 'सिलोन' है।
विटामिन्स की खोज किसने की ?
A) एडम ब्रिटेन
B) फंक
C) मैग्नस
D) वेस्ट
Explanation: विटामिन्स की खोज फंक ने की थी।
स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ?
A) आयरन, मैग्नीज़, कोबाल्ट
B) आयरन, कार्बन, निकेल
C) आयरन, कॉपर, सिल्वर
D) आयरन, क्रोमियम, निकिल
Explanation: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है - आयरन, क्रोमियम, निकिल।
कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?
A) आयरन तथा निकेल
B) आयरन तथा मैग्नीज
C) कॉपर तथा टिन
D) आयरन तथा क्रोम
Explanation: कांसा किसकी मिश्र धातु होती है - कॉपर तथा टिन।
स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ?
A) 1896 में
B) 1898 में
C) 1892 में
D) 1893 में
Explanation: स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को 1893 में संबोधित किया था।
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
A) 13 अप्रैल 1919
B) 15 अगस्त 1947
C) 26 जनवरी 1930
D) 2 अक्टूबर 1920
Explanation: जलियांवाला बाग हत्याकांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ था।
पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
A) 21 मार्च
B) 21 जून
C) 23 सितंबर
D) 22 दिसंबर
Explanation: पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन 21 जून को होता है।
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
A) लुंबिनी
B) बोधगया
C) सांची
D) सारनाथ
Explanation: महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने