मराठा राज्य मॉक टेस्ट

मराठा राज्य मॉक टेस्ट : राजस्थान पी.सी .एस. : मध्यकालीन भारत का इतिहास
लार्ड वेलेसली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था -
A) बालाजी विश्वनाथ
B) पेशवा बाजीराव
C) शंकरराव भोसले
D) बाजीराव विश्वनाथ
Explanation: लार्ड वेलेसली की सहायक संधि (Subsidiary alliance) को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था - पेशवा बाजीराव।


'सरंजामी ' प्रथा किससे सम्बन्धित थी ? -
A) मराठा भूराजस्व व्यवस्था
B) मुगल शासन
C) गुप्त वंश
D) मौर्य राजवंश
Explanation: 'सरंजामी ' प्रथा मराठा भूराजस्व व्यवस्था से सम्बन्धित थी।


वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिन्दा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए भेजा था ? -
A) अकबर
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) अफजल खाँ
Explanation: बीजापुर के सुल्तान ने 1659 में शिवाजी को जिन्दा या मुर्दा पकड़कर लाने के लिए अफजल खाँ को भेजा था।


शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय कौन से नगर में कैद थे ? -
A) आगरा में
B) दिल्ली में
C) लाहौर में
D) जोधपुर में
Explanation: शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय आगरा में कैद थे।


ग्वालियर राज्य की स्थापना किसने की थी ? -
A) शेर शाह सूरी
B) जीवाजीराव सिंधिया
C) राजा मानसिंह
D) विजयराजे सिंधिया
Explanation: ग्वालियर राज्य की स्थापना जीवाजीराव सिंधिया ने की थी।


एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा। वह कौन था ? -
A) तानसेन
B) अबुल फजल
C) फख्रुद्दीन
D) काशीराज पंडित
Explanation: एक इतिहासकार ने पानीपत की तीसरी लड़ाई को स्वयं देखा था, वह थे काशीराज पंडित।


शिवाजी का जन्म कहाँ हुआ था ? -
A) पुणे में
B) रायगढ़ में
C) शिवनेर के दुर्ग में
D) राजगढ़ में
Explanation: शिवाजी का जन्म शिवनेर के दुर्ग में हुआ था।


शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में कब उपस्थित हुए ? -
A) 1666 ई. में
B) 1670 ई. में
C) 1672 ई. में
D) 1668 ई. में
Explanation: शिवाजी औरंगजेब के आगरा दरबार में 1666 ई. में उपस्थित हुए थे।


शम्भाजी के बाद मराठा शासन को किसने सरल और कारगर बनाया ? -
A) रामचंद्र पंत अमात्य
B) बालाजी विश्वनाथ ने
C) नानाजी पेसवे
D) संभाजी भोसले
Explanation: शम्भाजी के बाद मराठा शासन को बालाजी विश्वनाथ ने सरल और कारगर बनाया।


शिवाजी के 'अष्टप्रधान' का जो सदस्य विदेशी मामलों को देख-रेख करता था, वह था -
A) बाजीराव पेशवा
B) बाजीराव भोसले
C) शंकरजी नायक
D) सुमन्त
Explanation: शिवाजी के 'अष्टप्रधान' का जो सदस्य विदेशी मामलों को देख-रेख करता था, वह था सुमन्त।


शिवाजी के समय में 'अष्टप्रधान' कहा जाता था -
A) आठ मंत्रियों की एक परिषद् को
B) नौ मंत्रियों की एक परिषद् को
C) पांच मंत्रियों की एक परिषद् को
D) दस मंत्रियों की एक परिषद् को
Explanation: शिवाजी के समय में 'अष्टप्रधान' आठ मंत्रियों की एक परिषद् को कहा जाता था।


शिवाजी ने कब 'छत्रपति' की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक करवाया ? -
A) जून, 1674 में
B) अक्टूबर, 1670 में
C) मई, 1672 में
D) जनवरी, 1668 में
Explanation: शिवाजी ने 'छत्रपति' की उपाधि धारण कर अपना राज्याभिषेक जून, 1674 में करवाया था।


शिवाजी का अन्तिम सैन्य अभियान था -
A) बिजापुर अभियान
B) कर्नाटक अभियान
C) गोलकोंडा अभियान
D) अहमदनगर अभियान
Explanation: शिवाजी का अन्तिम सैन्य अभियान कर्नाटक अभियान था।


शिवाजी को 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा किसने दी ? -
A) अकबर ने
B) जहाँगीर ने
C) शाहजहाँ ने
D) औरंगजेब ने
Explanation: 'पहाड़ी चूहा' व 'साहसी डाकू' की संज्ञा औरंगजेब ने शिवाजी को दी थी।


औरंगजेब की मृत्यु के समय के मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ? -
A) ताराबाई के
B) बाजीराव पेशवा के
C) राघोबा द्वारे के
D) संभाजी भोसले के
Explanation: औरंगजेब की मृत्यु के समय के मराठा नेतृत्व ताराबाई के हाथों में था।


1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का क्या परिणाम था ? -
A) किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई
B) अंग्रेजों की जीत
C) मराठों की जीत
D) सिकंदर जीता
Explanation: 1775-82 के प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध का परिणाम था कि किसी भी पक्ष की जीत नहीं हुई।


तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान हुई सबसे अन्तिम संधि थी -
A) पूना की संधि
B) कानपुर की संधि
C) अहमदनगर की संधि
D) नासिक की संधि
Explanation: तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के दौरान हुई सबसे अन्तिम संधि कानपुर की संधि थी।


किसके शासनकाल में प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) हुआ ? -
A) माधवराव शिंदे के
B) पेशवा बाजीराव के
C) माधवराव नारायण के
D) रघुनाथराव के
Explanation: प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध (1775-82) माधवराव नारायण के शासनकाल में हुआ था।


द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-06) एवं तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के समय मराठी पेशवा था -
A) नानासाहेब पेशवा
B) माधवराव पेशवा
C) राघोबा पेशवा
D) बाजीराव पेशवा
Explanation: द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1803-06) और तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध (1817-18) के समय मराठी पेशवा बाजीराव था।


किसे 'अन्तिम महान् पेशवा' कहा जाता है ? -
A) राघोबा दादा
B) माधव राव को
C) बाजीराव दादा
D) नाना साहेब
Explanation: 'अन्तिम महान् पेशवा' कहा जाता है माधव राव को।


शिवाजी के बाद किसने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया ? -
A) बाजीराव ।
B) ताराबाई
C) राघोबा दादा
D) बाजीराव ।
Explanation: शिवाजी के बाद बाजीराव ने गुरिल्ला युद्ध का संचालन किया।


किस मराठा पेशवा को 'मैकियावेली' कहा जाता था ? -
A) राघोबा दादा
B) बालाजी बाजीराव
C) नाना फड़नवीस
D) रामचंद्र पंत अंग्रेज
Explanation: 'मैकियावेली' कहा जाता था नाना फड़नवीस को।


किसने पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व किया ? -
A) बाजीराव ।
B) बाजीराव दादा
C) सदाशिवराव सिंधिया ने
D) राघोबा दादा
Explanation: पानीपत के तृतीय युद्ध में संगठित मराठा सेना का नेतृत्व सदाशिवराव सिंधिया ने किया था।


किसने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना ? -
A) राघोबा दादा
B) बाजीराव ।
C) बालाजी विश्वनाथ
D) संभाजी
Explanation: बाजीराव ने पुर्तगालियों से सालसेट एवं बेसीन के द्वीपों को छीना।


मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला कौन थी ? -
A) ताराबाई
B) राजमाता जिजाबाई
C) आणंबाई
D) साखुबाई
Explanation: मराठा साम्राज्य की सबसे बहादुर महिला ताराबाई थी।


शिवाजी ने मजबूत नौसेना का गठन किया था। शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कहाँ स्थापित था ? -
A) रायगढ़
B) मुंबई
C) कोलाबा में
D) सिंधुदुर्ग
Explanation: शिवाजी का सर्वप्रथम नौसैनिक बेड़ा कोलाबा में स्थापित था।


मराठा साम्राज्य का अन्तिम पेशवा था -
A) राघोबा ।
B) बालाजी बाजीराव
C) बाजीराव ।
D) सादाशिवराव
Explanation: मराठा साम्राज्य का अन्तिम पेशवा बाजीराव था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने