भारत की नदियों पर बने प्रमुख बांध मॉक टेस्ट

भारत के प्रमुख बांध और नदियाँ
भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?
A) हीराकुंड बाँध
B) टिहरी बाँध
C) नागार्जुन सागर बाँध
D) भाखड़ा नांगल बाँध
Explanation: टिहरी बाँध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है।


भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन-सा है ?
A) टिहरी बाँध
B) भाखड़ा नांगल बाँध
C) रानीजी सागर बाँध
D) हीराकुंड बाँध
Explanation: हीराकुंड बाँध भारत का सबसे लम्बा बाँध है।


नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है ?
A) कृष्णा (आंध्र प्रदेश)
B) गंगा (उत्तर प्रदेश)
C) गोदावरी (महाराष्ट्र)
D) कावेरी (कर्नाटक)
Explanation: नागार्जुन सागर बाँध कृष्णा नदी पर बना है।


हीराकुंड बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
A) गंगा
B) यमुना
C) महानदी (ओडिशा)
D) नर्मदा
Explanation: हीराकुंड बाँध महानदी पर बनाया गया है।


रिहंद बाँध किस नदी पर है ?
A) रिहंद (उत्तर प्रदेश)
B) चंबल (मध्य प्रदेश)
C) बेतवा (मध्य प्रदेश)
D) ताप्ती (गुजरात)
Explanation: रिहंद बाँध रिहंद नदी पर है।


तिलैया बाँध किस नदी पर है?
A) बेतवा (उत्तर प्रदेश)
B) बराकर (झारखंड)
C) माही (राजस्थान)
D) मांड (राजस्थान)
Explanation: तिलैया बाँध बराकर नदी पर है।


लक्ष्मीबाई सागर बाँध किस नदी पर है?
A) माही (गुजरात)
B) गंगा (बिहार)
C) बेतवा (उत्तर प्रदेश)
D) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
Explanation: लक्ष्मीबाई सागर बाँध बेतवा नदी पर है।


रानीजी सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?
A) रावी (पंजाब)
B) यमुना (उत्तर प्रदेश)
C) कावेरी (कर्नाटक)
D) कृष्णा (आंध्र प्रदेश)
Explanation: रानीजी सागर बाँध रावी नदी पर स्थित है।


गाँधी सागर बाँध किस नदी पर बना है?
A) महानदी (छत्तीसगढ़)
B) गंगा (उत्तर प्रदेश)
C) चंबल (राजस्थान)
D) कावेरी (तमिलनाडु)
Explanation: गाँधी सागर बाँध चंबल नदी पर बना है।


इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना किस नदी पर आधारित है?
A) यमुना (उत्तर प्रदेश)
B) कृष्णा (आंध्र प्रदेश)
C) सतलज व व्यास के संगम (पंजाब)
D) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
Explanation: इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना सतलज और व्यास के संगम पर आधारित है।


मैथन बाँध किस नदी पर बना है?
A) बराकर (झारखंड)
B) सोन (बिहार)
C) तापी (गुजरात)
D) कावेरी (तमिलनाडु)
Explanation: मैथन बाँध बराकर नदी पर बना है।


साबरमती बाँध किस नदी पर बना है?
A) माही (गुजरात)
B) साबरमती (गुजरात)
C) गंगा (उत्तर प्रदेश)
D) गोदावरी (महाराष्ट्र)
Explanation: साबरमती बाँध साबरमती नदी पर बना है।


वाल पहाड़ी बाँध किस नदी पर बना है?
A) गोदावरी (महाराष्ट्र)
B) यमुना (उत्तर प्रदेश)
C) बाराकर (झारखंड)
D) महानदी (ओडिशा)
Explanation: वाल पहाड़ी बाँध बाराकर नदी पर बना है।


शिवनाथ बाँध किस नदी पर बना है?
A) कावेरी (तमिलनाडु)
B) यमुना (उत्तर प्रदेश)
C) शिवनाथ (छत्तीसगढ़)
D) तापी (महाराष्ट्र)
Explanation: शिवनाथ बाँध शिवनाथ नदी पर बना है।


फरक्का बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
A) गंगा (पश्चिम बंगाल)
B) महानदी (ओडिशा)
C) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
D) कृष्णा (आंध्र प्रदेश)
Explanation: फरक्का बाँध गंगा नदी पर बनाया गया है।


इडुक्की बाँध किस राज्य में है?
A) केरल में
B) राजस्थान में
C) गुजरात में
D) महाराष्ट्र में
Explanation: इडुक्की बाँध केरल राज्य में है।


मयूराक्षी बाँध किस नदी पर बना है?
A) मयूराक्षी (प. बंगाल)
B) बेतवा (मध्य प्रदेश)
C) गंगा (बिहार)
D) चंबल (राजस्थान)
Explanation: मयूराक्षी बाँध मूषीरखी नदी पर बना है।


काठी बाँध किस नदी पर है?
A) नर्मदा (मध्य प्रदेश)
B) तापी (गुजरात)
C) रामगंगा (उत्तर प्रदेश)
D) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
Explanation: खकाठी बाँध रामगंगा नदी पर है।


गोविंद बल्लभ पंत सागर किस नदी पर बना है?
A) रिहंद (उत्तर प्रदेश)
B) महानदी (ओडिशा)
C) गोदावरी (आंध्र प्रदेश)
D) गंगा (उत्तर प्रदेश)
Explanation: गोविंद बल्लभ पंत सागर रिहंद नदी पर बना है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने