भारत की स्थिति और विस्तार से संबन्धित पिछले वर्ष के प्रश्न

भारत की स्थिति और विस्तार : भारत का भूगोल 84
निर्म्नलिखित नगरों में कौन-सा नगर कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
A) अगरतला
B) गांधीनगर
C) जबलपुर
D) उज्जैन
Explanation: गांधीनगर नगर कर्क रेखा के निकटतम दूरी पर स्थित है।


कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?
A) 23°30' उत्तर
B) 22°30' उत्तर
C) 21°30' उत्तर
D) 20°30' उत्तर
Explanation: 23°30' उत्तर अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है।


निर्म्नलिखित में से कौनसा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
A) झारखंड
B) मणिपुर
C) त्रिपुरा
D) मिजोरम
Explanation: झारखंड राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है।


गुजरात के सबसे पश्चिमी गाँव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित स्थानों के समय में कितने घंटे का अंतराल होता है?
A) 1 घंटा
B) 1.5 घंटे
C) 2 घंटे
D) 2.5 घंटे
Explanation: गुजरात के सबसे पश्चिमी गाँव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित स्थानों के समय में 2 घंटे का अंतराल होता है।


निर्म्न में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
A) मेघालय
B) त्रिपुरा
C) मणिपुर
D) मिजोरम
Explanation: मेघालय राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है।


लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किस प्रकार हुई?
A) ज्वालामुखी से
B) प्रवाल से
C) प्रवाल से
D) पगड़ी से
Explanation: लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति प्रवाल से हुई है।


न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है?
A) अरब सागर में
B) बंगाल की खाड़ी में
C) प्रशांत महासागर में
D) हिन्द महासागर में
Explanation: न्यूमूर द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है।


लक्षद्वीप समूह कहाँ स्थित है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) प्रशांत महासागर में
D) हिन्द महासागर में
Explanation: लक्षद्वीप समूह अरब सागर में स्थित है।


लक्षद्वीप समूह में द्वीपों की संख्या कितनी है?
A) 26
B) 36
C) 46
D) 56
Explanation: लक्षद्वीप समूह में 36 द्वीप हैं।


भारत का अक्षांशीय व देशांतरिय विस्तार कितना है?
A) 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर
B) 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर से 95°25' पूर्वी देशांतर
C) 8°4' उत्तरी अक्षांश से 36°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर
D) 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर से 96°25' पूर्वी देशांतर
Explanation: भारत का अक्षांशीय व देशांतरिय विस्तार 8°4' उत्तरी अक्षांश से 37°6' उत्तरी अक्षांश तथा 68°7' पूर्वी देशांतर से 97°25' पूर्वी देशांतर है।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने