गरमपंथी चरण का प्रेक्टिस सेट

Indian Modern History for SSC Exam Mock Test in Hindi
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है
A) सख्तवादी चरण
B) उग्रवादी चरण
C) प्रगतिवादी चरण
D) सामान्यवादी चरण
Explanation: भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 1905-1917 की अवधि को उग्रवादी चरण कहा जाता है।


भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे
A) सरोजिनी नायडू
B) बाल गंगाधर तिलक
C) अरविंद घोष
D) लाला लाजपत राय
Explanation: भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे बाल गंगाधर तिलक।


राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी
A) ऐनी बेसेंट
B) सरोजिनी नायडू
C) कास्तुरबा गांधी
D) सुधीरा नायडू
Explanation: राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष ऐनी बेसेंट थी।


वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
A) लार्ड मिंटो
B) लार्ड लिटन
C) लार्ड कर्जन
D) लार्ड कर्जन
Explanation: वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय लार्ड कर्जन थे।


गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे
A) भगत सिंह
B) हरदयाल
C) चंद्रशेखर आजाद
D) राजगुरु
Explanation: गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे हरदयाल।


किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे ?
A) राजगुरु
B) भगत सिंह
C) सुखदेव
D) खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने
Explanation: खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे।


'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह किसने कहा ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) लाला लाजपत राय
C) बिपिन चंद्र पाल
D) अरविंद घोष
Explanation: 'स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा' - यह बाल गंगाधर तिलक ने कहा था।


मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था?
A) 1905
B) 1910
C) 1909
D) 1915
Explanation: मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को 1909 में प्रस्तुत किया गया था।


भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है
A) साइमन कमीशन
B) मॉर्ले-मिण्टो सुधार
C) रोलेट एक्ट
D) ब्रिटिश राज का स्थापना
Explanation: भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है मॉर्ले-मिण्टो सुधार।


साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा ?
A) लार्ड रिपन
B) लार्ड वेलेस्ली
C) लॉर्ड मैकॉले
D) 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स
Explanation: साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में 1909 के मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स द्वारा की गई थी।


भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता किसे कहा जाता है ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) अरविंद घोष
C) लाला लाजपत राय
D) विनोबा भावे
Explanation: भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता बाल गंगाधर तिलक कहा जाता है।


कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए ?
A) सुभाष चंद्र बोस
B) भगत सिंह
C) अरविंदो घोष
D) चंद्रशेखर आजाद
Explanation: अरविंदो घोष को पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए।


वर्ष 1909 में मैडम भीका जी कामा पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी ?
A) भारती
B) पैट्रियट
C) आज़ाद भारत
D) युवा भारत
Explanation: वर्ष 1909 में मैडम भीका जी कामा पेरिस में "पैट्रियट" समाचार पत्र प्रकाशित करती थी।


भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1908 ई.
B) 1910 ई.
C) 1907 ई.
D) 1906 ई.
Explanation: भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ई. में हुई थी।


1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट की प्रवर्तक कौन थे ?
A) बाल गंगाधर तिलक
B) गोपाल कृष्ण गोखले
C) एनी बेसेंट
D) लाला लाजपत राय
Explanation: 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट की प्रवर्तक एनी बेसेंट थे।


बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी ?
A) केसरी
B) युगंधर्म
C) प्रभात
D) नवजीवन
Explanation: बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका "केसरी" थी।


'शेर-ए-पंजाब' किसका उपनाम है ?
A) बाल गंगाधर तिलक का
B) लाला लाजपत राय का
C) अरविंद घोष का
D) भगत सिंह का
Explanation: 'शेर-ए-पंजाब' लाला लाजपत राय का उपनाम है।


कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता, 1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ ?
A) भारत का संघीय राज्य गठन
B) भारतीय विधानसभा की स्थापना
C) भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण
D) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत
Explanation: कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता, 1916) का दूरगामी परिणाम भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण हुआ।


भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था ?
A) राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
B) प्रथम विश्वयुद्ध की घोषणा
C) भारतीय संविधान का अधिनियमन
D) भारतीय राजनीति में प्रथम महिला गवर्नर की नियुक्ति
Explanation: भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व था - राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण।


अनुशीलन समिति संबद्ध है -
A) रवींद्रनाथ टैगोर से
B) मोहनदास करमचंद गांधी से
C) वी. डी. सावरकर से
D) सुभाष चंद्र बोस से
Explanation: अनुशीलन समिति संबद्ध है - वी. डी. सावरकर से।


किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा की?
A) लार्ड कर्जन
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड डफरिन
D) लार्ड चेम्सफोर्ड
Explanation: गवर्नर जनरल लार्ड हार्डिंग ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा की थी।


'अल हिलाल' समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था?
A) अबुल कलाम आजाद द्वारा
B) लाला लाजपत राय द्वारा
C) रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा
D) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
Explanation: 'अल हिलाल' समाचार पत्र अबुल कलाम आजाद द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने