भारत में कृषि || मॉक टेस्ट

भारत में कृषि
भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है
A) शीत
B) वृष्टि
C) ग्रीष्म
D) पतझड़
Explanation: भारत में कृषि को दुर्भाग्यित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व वृष्टि है।


रबी फसल में सम्मिलित नहीं है
A) चना
B) जौ
C) गेहूं
D) धान
Explanation: रबी फसल में धान सम्मिलित नहीं है।


भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है
A) प. बंगाल
B) पंजाब
C) तमिलनाडु
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य प. बंगाल है।


किस क्षेत्र को 'भारत का चावल का कटोरा' कहा जाता है?
A) गंगा नदी का मैदान
B) पंजाब का मैदान
C) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा
D) कावेरी का डेल्टा
Explanation: कृष्णा-गोदावरी डेल्टा को 'भारत का चावल का कटोरा' कहा जाता है।


भारत में गेहूँ के प्रमुख तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं
A) उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा
B) मध्य प्रदेश, गुजरात व राजस्थान
C) महाराष्ट्र, कर्नाटक व तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व बिहार
Explanation: भारत में गेहूँ के प्रमुख तीन बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा हैं।


हरित क्रांति से सर्वाधिक उत्पादन जिनमें से किस खाद्यान्न का हुआ है?
A) तिलहन
B) गेहूँ
C) गन्ना
D) दालहन
Explanation: हरित क्रांति से सर्वाधिक उत्पादन गेहूँ में हुआ है।


सबसे ज्यादा गेहूँ कहाँ पैदा होता है?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) मध्य प्रदेश
D) हरियाणा
Explanation: सबसे ज्यादा गेहूँ उत्तर प्रदेश में पैदा होता है।


भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र वाले प्रमुख फसल है
A) चावल
B) गेहूँ
C) मक्का
D) बाजरा
Explanation: भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र चावल के लिए है।


उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है
A) चावल
B) गेहूँ
C) गन्ना
D) मक्का
Explanation: चावल भारत में सबसे अधिक उपज देती है।


भारत का कौन-सा राज्य जूट प्रमुख उत्पादक है?
A) ओडिशा
B) प. बंगाल
C) असम
D) बिहार
Explanation: प. बंगाल भारत का जूट प्रमुख उत्पादक राज्य है।


भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?
A) कर्नाटक में
B) तमिलनाडु में
C) दार्जिलिंग में
D) केरल में
Explanation: भारत में सर्वोत्तम चाय दार्जिलिंग में पैदा होती है।


भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?
A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) तमिलनाडु
D) केरल
Explanation: भारत में सबसे ज्यादा चाय असम राज्य में पैदा होती है।


भारत का कॉफी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
A) असम
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) केरल
Explanation: भारत का कॉफी अनुसंधान संस्थान कर्नाटक में स्थित है।


भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है
A) उत्तर प्रदेश
B) महाराष्ट्र
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
Explanation: भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश है।


भारत में प्राकृतिक रबर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
A) केरल में
B) तमिलनाडु में
C) कर्नाटक में
D) महाराष्ट्र में
Explanation: भारत में प्राकृतिक रबर का सबसे अधिक उत्पादन केरल राज्य में होता है।


नीली क्रांति (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है?
A) मछली उत्पादन से
B) जल संरक्षण से
C) नदी परियोजनाओं से
D) जलविद्युत उत्पादन से
Explanation: नीली क्रांति मछली उत्पादन से सम्बन्धित है।


किस राज्य को 'भारत का धान्य भण्डार' के रूप में जाना जाता है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Explanation: पंजाब को 'भारत का धान्य भण्डार' के रूप में जाना जाता है।


हरित क्रांति का अर्थ है
A) कृषि को आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल को उच्च बढ़ाना
B) कृषि को प्राकृतिक विधियों का उपयोग कर फसल उत्पादन बढ़ाना
C) कृषि में पर्यावरणीय उपायों को अपनाना
D) कृषि को ग्रामीण विकास से जोड़ना
Explanation: हरित क्रांति का अर्थ है कृषि को आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल को उच्च बढ़ाना।


भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?
A) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन को
B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद को
C) डॉ. बी. आर. अंबेडकर को
D) डॉ. जे. सी. बोस को
Explanation: भारत में हरित क्रांति का जनक डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन को माना जाता है।

रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने