किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है ?
A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) दोमट
D) बलुई
Explanation: डिप्सम का प्रयोग करके अम्लीय मिट्टी को फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है।
किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी अंतेर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है ?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) उत्तर प्रदेश
Explanation: राजस्थान में भारत की सबसे बड़ी अन्तर्राज्यीय नहर आई भूमि है।
भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है –
A) कुएँ और नलकूप
B) नहरें
C) तालाब
D) वर्षा जल
Explanation: भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन कुएँ और नलकूप हैं।
देश के कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों की भागीदारी है –
A) 31%
B) 56%
C) 6%
D) 18%
Explanation: देश के कुल सिंचित क्षेत्र में नहरों की भागीदारी 31% है।
देश के कुल सिंचित क्षेत्र में कुओं और नलकूपों की भागीदारी है –
A) 56%
B) 31%
C) 6%
D) 18%
Explanation: देश के कुल सिंचित क्षेत्र में कुओं और नलकूपों की भागीदारी 56% है।
देश के कुल सिंचित क्षेत्र में तालाबों की भागीदारी है –
A) 31%
B) 56%
C) 6%
D) 18%
Explanation: देश के कुल सिंचित क्षेत्र में तालाबों की भागीदारी 6% है।
भारत के किस भाग में तालाब की सिंचाई के साधन का सर्वाधिक उपयोग होता है ?
A) उत्तरी
B) दक्षिणी
C) पश्चिमी
D) पूर्वी
Explanation: दक्षिणी भारत में तालाब की सिंचाई के साधन का सर्वाधिक उपयोग होता है।
किस राज्य का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है ?
A) तमिलनाडु
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान
Explanation: तमिलनाडु का सर्वाधिक कृषि क्षेत्र तालाबों द्वारा सिंचित किया जाता है।
नलकूपों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) राजस्थान
Explanation: नलकूपों की सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश में है।
भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
A) पंजाब
B) गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Explanation: भारत में नहर द्वारा सिंचाई में पंजाब राज्य अग्रणी है।
कुएँ और नलकूपों द्वारा सिंचाई में अग्रणी राज्य है –
A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) पंजाब
D) हरियाणा
Explanation: कुएँ और नलकूपों द्वारा सिंचाई में अग्रणी राज्य गुजरात है।
इन्दिरा गांधी नहर या राजस्थान नहर को किस नदी से जल मिलता है ?
A) सतलज
B) गंगा
C) यमुना
D) कावेरी
Explanation: इन्दिरा गांधी नहर या राजस्थान नहर को सतलज नदी से जल मिलता है।
भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर है –
A) नर्मदा नहर
B) यमुना नहर
C) इन्दिरा गांधी नहर
D) गंगा नहर
Explanation: भारत में सबसे लंबी सिंचाई नहर इन्दिरा गांधी नहर है।
सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है –
A) नर्मदा से
B) गंडक से
C) यमुना से
D) गंगा से
Explanation: सारण (Saran) सिंचाई नहर गंडक नदी से निकलती है।
त्रिवेणी नहर किस नदी से जल प्राप्त करती है ?
A) गंडक
B) नर्मदा
C) यमुना
D) सतलज
Explanation: त्रिवेणी नहर गंडक नदी से जल प्राप्त करती है।
राजस्थान नहर का नया नाम क्या है ?
A) गंगा नहर
B) इन्दिरा गांधी नहर
C) यमुना नहर
D) सतलज नहर
Explanation: राजस्थान नहर का नया नाम इन्दिरा गांधी नहर है।
भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत पूरा होता है –
A) लघु एवं वृहत परियोजनाओं से
B) नलकूपों से
C) नहरों से
D) वर्षा जल से
Explanation: भारत की सिंचाई क्षमता का 47.78 प्रतिशत लघु एवं वृहत परियोजनाओं से पूरा होता है।
भारत के किस क्षेत्र में अतिवृष्टि अस्वाभाविक होती है ?
A) उत्तर में
B) पश्चिम में
C) दक्षिण में
D) पूर्व में
Explanation: भारत के पश्चिम क्षेत्र में अतिवृष्टि अस्वाभाविक होती है।
भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग पूरा होता है –
A) लघु एवं वृहत परियोजनाओं से
B) नलकूपों से
C) नहरों से
D) वर्षा जल से
Explanation: भारत की सिंचाई क्षमता का सर्वाधिक भाग लघु एवं वृहत परियोजनाओं से पूरा होता है।
शारदा सहायाक सम्पूर्ण विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य निर्धारण में से क्या है ?
A) केवल (I)
B) केवल (II)
C) केवल (III)
D) सभी
Explanation: शारदा सहायाक सम्पूर्ण विकास परियोजना का मुख्य लक्ष्य कृषि उत्पादन बढ़ाना है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%