सौर मण्डल से प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये टॉप 30 प्रश्न

test series rajasthan gk rajasthan si mock test in hindi
पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है
A) उत्तर से दक्षिण
B) पश्चिम से पूर्व
C) दक्षिण से उत्तर
D) पूर्व से पश्चिम


पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है?
A) विषुव
B) ग्रीष्म संक्रांति
C) शीत संक्रांति
D) अपसौर


ऋतुयाँ होती हैं
A) सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिक्रमण के कारण
B) सूर्य के चारों ओर चन्द्रमा के परिक्रमण के कारण
C) पृथ्वी के अपनी धुरी पर घूमने के कारण
D) पृथ्वी के चन्द्रमा के साथ गुरुत्वाकर्षण के कारण


किसने पहली बार कहा कि पृथ्वी गोल है?
A) अरस्तु
B) प्लेटो
C) पाइथागोरस
D) हिप्पार्कस


पृथ्वी की धुरी है
A) गोलाकार
B) झुकी हुई
C) सीधी
D) वक्राकार


पृथ्वी के अलावा अन्य किसमें जीवन की संभावना है, क्योंकि वहाँ का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
A) शुक्र
B) मंगल
C) बृहस्पति
D) शनि


किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव लगभग पृथ्वी के दिन के मान और झुकाव के बराबर है
A) मंगल के
B) बुध के
C) शुक्र के
D) शनि के


सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह है
A) पृथ्वी
B) शुक्र
C) बृहस्पति
D) मंगल


सूर्य के गिर्द परिक्रमा में कौन-सा ग्रह अधिकतम समय लेता है?
A) पृथ्वी
B) वृहस्पति
C) मंगल
D) शनि


ग्रहों में किसके ध्रुव अधिक ठंडे हैं?
A) पृथ्वी के
B) शुक्र के
C) मंगल के
D) शनि के


ग्नासा के किससे संबन्धित मिशन का नाम "जूनो" है?
A) बृहस्पति
B) शनि
C) मंगल
D) शुक्र


बृहस्पति का व्यास है, लगभग
A) सूर्य के व्यास का 5000वां भाग
B) सूर्य के व्यास का 1000वां भाग
C) सूर्य के व्यास का 100वां भाग
D) सूर्य के व्यास का 10वां भाग


आकाश का सबसे चमकदार तारा है
A) सिरीयस
B) वेगा
C) अल्डेबरन
D) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी


हैली धूमकेतु का आवर्तनकाल होता है
A) 56 वर्ष
B) 76 वर्ष
C) 96 वर्ष
D) 106 वर्ष


सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?
A) पृथ्वी
B) बुध
C) मंगल
D) शुक्र


सौरमंडल का बाह्यतम ग्रह कौन-सा है?
A) बृहस्पति
B) नेपच्यून
C) यूरेनस
D) शनि


‘सी ऑफ ट्रैंक्विलिटी’ कहाँ पर है?
A) बृहस्पति
B) पृथ्वी
C) चन्द्रमा
D) शुक्र


चंद्र ग्रहण होता है जब
A) चन्द्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य आता है और सूर्य पूरी तरह स्पष्ट दिखाई नहीं देता है
B) पृथ्वी चन्द्रमा और सूर्य के मध्य आती है
C) सूर्य पृथ्वी और चन्द्रमा के बीच आता है
D) चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है


एक कैलेंडर वर्ष में अधिकतम से अधिकतम कितने ग्रहण हो सकते हैं?
A) 4
B) 5
C) 7
D) 8


डायमंड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है
A) पूर्ण चन्द्र ग्रहण के दिन
B) सूर्य ग्रहण के दिन
C) पृथ्वी के चन्द्रमा से दूर जाने पर
D) चन्द्रमा के पृथ्वी से दूर जाने पर


चंद्रग्रहण का कारण है
A) पूर्णिमा के दिन
B) अमावस्या के दिन
C) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना
D) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच चन्द्रमा का आना


सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी (लगभग) कितनी है?
A) 150 × 10^6 कि॰मी॰
B) 100 × 10^6 कि॰मी॰
C) 50 × 10^6 कि॰मी॰
D) 75 × 10^6 कि॰मी॰


कौन-से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र हैं?
A) शुक्र के
B) शनि के
C) पृथ्वी के
D) मंगल के


सूर्य के बाह्यतम परत को कहते हैं
A) किरीट (कोरोना)
B) क्रोमोस्फीयर
C) फोटोस्फीयर
D) किरीट


यदि पृथ्वी के अक्ष इसका कक्षा के समतल के अनुरूप होता, तो क्या एक ऋतु नहीं हुआ होता है?
A) उत्तर ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा
B) उत्तर ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा
C) दक्षिण ध्रुव हमेशा अंधेरे में रहेगा
D) एक ऋतु नहीं होगा


पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम "सिआल" (SiAl) शब्द का प्रयोग किसने किया?
A) माने
B) सुवेस ने
C) बर्ट ने
D) लेयमान ने


पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है
A) कोबाल्ट
B) ताँबा
C) एलुमिनियम
D) निकल


स्थलमंडल का तात्पर्य है
A) पृथ्वी की बाहरी परत
B) पृथ्वी का केंद्र
C) पृथ्वी का मध्य भाग
D) पृथ्वी का आंतरिक परत


पृथ्वी की सतह से केंद्र की ओर निम्नलिखित का सही क्रम क्या होगा?
A) सिमा, सियाल, निफे
B) निफे, सिमा, सियाल
C) सियाल, सिमा, निफे
D) सियाल, निफे, सिमा


पृथ्वी के सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सिआल' (SiAl) शब्द का प्रयोग किसने किया?
A) सुवेस ने
B) माने ने
C) बर्ट ने
D) लेयमान ने


पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है
A) ताँबा
B) निकल
C) एलुमिनियम
D) कोबाल्ट


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने