प्रधान मध्य रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है?
A) ग्रीनविच से
B) भूमध्य रेखा से
C) कर्क रेखा से
D) मकर रेखा से
Explanation: प्रधान मध्य रेखा ग्रीनविच से होकर गुजरती है।
ग्रीनविच रेखा से तात्पर्य है
A) 0° अक्षांश
B) 0° देशांतर
C) 15° देशांतर
D) 30° अक्षांश
Explanation: मानविक रेखा से तात्पर्य 0° देशांतर से है।
पृथ्वी एक घंटे में कितना देशांतर घूम लेती है?
A) 0°
B) 30°
C) 15°
D) 45°
Explanation: पृथ्वी एक घंटे में 15° देशांतर घूम लेती है।
पृथ्वी पर दो स्थानों की स्थिति के अनुदैर्ध्य का अंतर 15° है। स्थानीय समय में कितना का अंतर होगा?
A) 1 घंटा
B) 30 मिनट
C) 2 घंटा
D) 1 घंटा
Explanation: पृथ्वी पर दो स्थानों की स्थिति के अनुसारों का अंतर 15° है, तो स्थानीय समय में 1 घंटे का अंतर होगा।
दो स्थानों के देशांतर में 1° का अंतर होने पर उनके समयों में कितना अंतर होगा?
A) 4 मिनट
B) 15 मिनट
C) 30 मिनट
D) 1 घंटा
Explanation: दो स्थानों के देशांतर में 1° का अंतर होने पर उनके समयों में 4 मिनट का अंतर होगा।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
A) 1883 ई.
B) 1884 ई.
C) 1885 ई.
D) 1886 ई.
Explanation: अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण 1884 ई. में किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का स्थिति किसके निकटतम है?
A) 0° पूर्व एवं पश्चिमी देशांतर
B) 90° पूर्व एवं पश्चिमी देशांतर
C) 180° पूर्व एवं पश्चिमी देशांतर
D) 45° पूर्व एवं पश्चिमी देशांतर
Explanation: अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का स्थिति 180° पूर्व एवं पश्चिमी देशांतर के निकटतम है।
ग्रीनविच से 180° मध्य काल्पनिक रेखा कहलाती है
A) प्रधान मध्य रेखा
B) भूमध्य रेखा
C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
D) कर्क रेखा
Explanation: ग्रीनविच से 180° मध्य काल्पनिक रेखा अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहलाती है।
भारत का प्रामाणिक समय किस देशांतर से लिया गया है?
A) 82½° पूर्व देशांतर
B) 75° पूर्व देशांतर
C) 90° पूर्व देशांतर
D) 80° पूर्व देशांतर
Explanation: भारत का प्रामाणिक समय 82½° पूर्व देशांतर से लिया गया है।
भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से नियत किया जाता है?
A) मुंबई
B) इलाहाबाद
C) दिल्ली
D) कोलकाता
Explanation: भारत का प्रामाणिक समय इलाहाबाद से नियत किया जाता है।
ग्रीनविच माध्य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्तर कितना है?
A) 4 घंटे 30 मिनट
B) 5 घंटे 30 मिनट
C) 6 घंटे 30 मिनट
D) 5 घंटे
Explanation: ग्रीनविच माध्य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयान्तर 5 घंटे 30 मिनट है।
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90° देशांतर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर होगा
A) 5 घंटे
B) 4 घंटे
C) 7 घंटे
D) 6 घंटे
Explanation: यदि दो स्थानों की स्थिति में 90° देशांतर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर 6 घंटे होगा।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%