नदियों और नहरों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 133

विश्व के प्रमुख नहर से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ?
A) प्रशांत महासागर एवं अटलांटिक महासागर
B) हिंद महासागर एवं अटलांटिक महासागर
C) प्रशांत महासागर एवं हिंद महासागर
D) दक्षिण महासागर एवं अटलांटिक महासागर
उत्तर: (A) प्रशांत महासागर एवं अटलांटिक महासागर


पनामा नहर व्यापारिक दृष्टि से स्वेज नहर की अपेक्षा कम महत्वपूर्ण है क्योंकि—
A) घने आबाद देशों का व्यापार पनामा नहर के द्वारा नहीं होता है
B) अधिक समय तक उपयोगी नहीं है
C) यह छोटी है
D) यह एक तरफा है
उत्तर: (B) अधिक समय तक उपयोगी नहीं है


पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा नगर स्थित है ?
A) पनामा
B) कोलोन
C) जिब्राल्टर
D) काइरो
उत्तर: (C) कोलोन


पनामा नहर के दक्षिणी सिरे पर कौन-सा नगर स्थित है ?
A) बालबोआ
B) कोलोन
C) जिब्राल्टर
D) पनामा
उत्तर: (D) पनामा


स्वेज नहर भूमध्य सागर को किस महासागर से जोड़ती है ?
A) लाल सागर
B) हिंद महासागर
C) अटलांटिक महासागर
D) प्रशांत महासागर
उत्तर: (A) भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है


स्वेज नहर का निर्माण कब प्रारंभ हुआ ?
A) 1899 ई. में
B) 1854 ई. में
C) 1848 ई. में
D) 1836 ई. में
उत्तर: (B) 1869 ई. में


स्वेज नहर की लंबाई कितनी है ?
A) 150 किलोमीटर
B) 160 किलोमीटर
C) 168 किलोमीटर
D) 175 किलोमीटर
उत्तर: (C) 168 किलोमीटर


सू-नहर किससे जोड़ती है ?
A) सुपरियर को ह्यूरोन से
B) मिशिगन को सुपीरियर से
C) कोलोन को काइरो से
D) पैसिफिक को अटलांटिक से
उत्तर: (A) सुपरियर को ह्यूरोन से


कौल नहर जोड़ती है—
A) उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से
B) भूमध्य सागर को काला सागर से
C) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से
D) प्रशांत महासागर को भारतीय महासागर से
उत्तर: (A) उत्तरी सागर को बाल्टिक सागर से


कौन-सी नहर ब्लैक सी सागर को उत्तरी सागर से मिलाती है?
A) कौल नहर
B) बोस्फोरस नहर
C) कियालोवा नहर
D) डार्दानेलिस नहर
उत्तर: (B) बोस्फोरस नहर


कड़ा नहर (Kra Canal) किस देश में स्थित है?
A) मलेशिया
B) थाईलैंड
C) वियतनाम
D) इंडोनेशिया
उत्तर: (B) थाईलैंड


पनामा मिडलअमेरिका के आर-पार स्वेज नहर खोदने का विचार रखा था—
A) नेपोलियन III ने
B) चार्ल्स II ने
C) अब्राहम लिंकन ने
D) वेलिंगटन ने
उत्तर: (A) नेपोलियन III ने


स्वेज नहर के खुलते ही बीब समुद्री यात्रा का मार्ग छोटा हो गया ?
A) लंदन – केप टाउन
B) लंदन – मुंबई
C) न्यूयॉर्क – सिडनी
D) साउथम्पटन – बॉम्बे
उत्तर: (B) लंदन – मुंबई


कौन-सा देश प्रशांत महासागर और अटलांटिक महासागर को जोड़ने के लिए पनामा नहर के प्रतिस्थापन के निर्माण के लिए योजना बना रहा है?
A) निकारागुआ
B) क्यूबा
C) कोस्टा रिका
D) मैक्सिको
उत्तर: (B) क्यूबा


जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
A) अमेज़न
B) नील
C) मिसिसिपी
D) वोल्गा
उत्तर: (A) अमेज़न


वोलेगा नदी कहाँ गिरती है?
A) कैस्पियन सागर
B) आर्कटिक महासागर
C) बाल्टिक सागर
D) काला सागर
उत्तर: (A) कैस्पियन सागर


किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है?
A) मिस्र की सभ्यता
B) मेसोपोटामिया
C) हड़प्पा सभ्यता
D) माया सभ्यता
उत्तर: (A) मिस्र की सभ्यता


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने