हर्षवर्धन और तत्कालीन समाज MCQ

राजस्थान पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : गुप्तोत्तर पुष्यभूति वंश या वर्धन वंश : प्राचीन भारत का इतिहास
आज भी भारत में ह्वेनसांग को याद करने का मुख्य कारण है।
A) 'शिक्षापरिपालित' की रचना
B) 'सी यु की' की रचना
C) 'महाभाष्य' की रचना
D) 'राजतरंगिणी' की रचना
ह्वेनसांग ने 'सी यु की' की रचना की थी।


ह्वेनसांग ने किसे 'शीलादित्य' कहा है?
A) समुद्रगुप्त को
B) अशोक को
C) चंद्रगुप्त को
D) हर्षवर्धन को
ह्वेनसांग ने हर्षवर्धन को 'शीलादित्य' कहा था।


गुप्त वंश के ह्रास के पश्चात् उत्तर भारत में बड़े भाग का पुनर्गठन किसने किया?
A) हर्षवर्धन ने
B) समुद्रगुप्त ने
C) अशोक ने
D) चंद्रगुप्त ने
हर्षवर्धन ने गुप्त वंश के ह्रास के पश्चात् उत्तर भारत में बड़े भाग का पुनर्गठन किया।


बंगाल का कौन- -सा शासक हर्ष का समकालीन था?
A) राजेंद्र वर्मन
B) समुद्रगुप्त
C) शशांक
D) चंद्रगुप्त
बंगाल का शासक शशांक हर्ष का समकालीन था।


वह अन्तिम बौद्ध राजा कौन था जो संस्कृत का महान् विद्वान् और लेखक था ?
A) अशोक
B) हर्षवर्धन
C) चंद्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
हर्षवर्धन अंतिम बौद्ध राजा थे जो संस्कृत के महान् विद्वान् और लेखक भी थे।


'हर्षचरित' किसके द्वारा लिखी गई थी ?
A) कालिदास
B) माघ
C) भवभूति
D) बाणभट्ट
'हर्षचरित' बाणभट्ट द्वारा लिखी गई थी।


एक चालुक्य अभिलेख के तिथि अंकन में शक संवत् का वर्ष 556 दिया हुआ है। इसका तुल्य वर्ष है?
A) 544 ई.
B) 566 ई.
C) 634 ई.
D) 600 ई.
शक संवत् का वर्ष 556 का तुल्य वर्ष 634 ई. है।


हर्ष के समय की सूचनाएँ किसकी पुस्तक में निहित हैं ?
A) कल्हण की
B) चाणक्य की
C) अर्थशास्त्रकार कौटिल्य की
D) वात्स्यायन की
हर्ष के समय की सूचनाएँ कल्हण की पुस्तक में निहित हैं।


सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहाँ स्थानांतरित की?
A) प्रयाग
B) कन्नौज
C) वाराणसी
D) मथुरा
सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कन्नौज में स्थानांतरित की।


उत्तर प्रदेश में स्थित वह स्थान जहाँ हर्षवर्धन ने बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था?
A) वाराणसी
B) गया
C) प्रयाग
D) बोधगया
हर्षवर्धन ने उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयाग में बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया था।


नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को रोका -
A) पुलकेशिन ॥ ने
B) चाणक्य ने
C) अशोक ने
D) चंद्रगुप्त ने
नर्मदा नदी पर सम्राट हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को पुलकेशिन ॥ ने रोका था।


कौशेय शब्द का प्रयोग किया गया है।
A) सोने के लिए
B) रेशम के लिए
C) सोने के साथ
D) चांदी के लिए
कौशेय शब्द का प्रयोग रेशम के लिए किया गया है।


चीनी लेखक भारत का उल्लेख किस नाम से करते हैं?
A) चिन
B) यिनत्तु
C) चांग
D) चौ
चीनी लेखक भारत का उल्लेख यिनत्तु नाम से करते हैं।


नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था?
A) मुसलमान
B) गुप्त
C) विजयनगर
D) चोल
नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण मुसलमान आक्रमण था।


गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र था?
A) उज्जैन
B) वाराणसी
C) कन्नौज
D) तक्षशिला
गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केन्द्र कन्नौज था।


आदि शंकर जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था?
A) गुजरात में
B) बिहार में
C) उत्तर प्रदेश में
D) केरल में
आदि शंकर जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म केरल में हुआ था।


आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ कहाँ स्थित हैं?
A) जोशीमठ, कांची, पुरी तथा उत्तरन
B) जोशीमठ, द्वारका, पुरी तथा शृंगेरी में
C) उत्तरन, द्वारका, पुरी तथा कांची में
D) जोशीमठ, द्वारका, कांची तथा शृंगेरी में
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ जोशीमठ, द्वारका, पुरी तथा शृंगेरी में स्थित हैं।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने