प्राचीन भारत का इतिहास मॉक टेस्ट : विविध प्रश्न

उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट :विविध: प्राचीन भारत का इतिहास
किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था?
A) वास्को द गामा
B) मेगस्थनीज
C) मार्को पोलो
D) फाहियाँ
मेगस्थनीज विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था।


शून्य की खोज किसने की?
A) आर्यभट्ट
B) ब्रह्मगुप्त
C) भास्कराचार्य
D) आर्यभट्ट
शून्य की खोज की गई थी आर्यभट्ट द्वारा।


महापाषाण संस्कृति ( 1500 ई. पू. 1000 ई.पू.) हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे?
A) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ
B) गुप्त शासन
C) वैदिक संस्कृति
D) बौद्ध संस्कृति
महापाषाण संस्कृति हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ।


न्यूमिसमेटिक्स (Numismatics) क्या है?
A) ताराशी
B) सिक्कों व धातुओं का अध्ययन
C) वास्तुकला
D) चित्रकला
न्यूमिसमेटिक्स का अर्थ है सिक्कों और धातुओं का अध्ययन।


'हितोपदेश' के लेखक हैं?
A) विष्णुशर्मा
B) चाणक्य
C) वाल्मीकि
D) नारायण पंडित
'हितोपदेश' के लेखक हैं नारायण पंडित।


'नाट्यशास्त्र' की रचना किसने की?
A) भास
B) कालिदास
C) भरत मुनि
D) शूद्रक
'नाट्यशास्त्र' की रचना भरत मुनि ने की थी।


'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवीं सही अर्थों में किससे सम्बन्धित है?
A) चाणक्य से
B) भास से
C) हेरोडोट्स से
D) कालिदास से
'इतिहास के पिता' (The Father of History) की पदवीं सही अर्थों में हेरोडोट्स से सम्बन्धित है।


प्राचीन नगर तक्षशिला किसके बीच स्थित था ?
A) गंगा व यमुना
B) सिन्धु व झेलम
C) नर्मदा व ताप्ती
D) गोदावरी व कृष्णा
तक्षशिला प्राचीन नगर सिन्धु और झेलम नदी के बीच स्थित था।


वह अंग्रेज कौन था जिसने सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?
A) विलियम जोन्स
B) चार्ल्स विल्किन्स
C) एलिजाबेथ बैरेट
D) जॉन मीनार्ड
सर्वप्रथम 'भगवद्गीता' का अंग्रेजी में अनुवाद चार्ल्स विल्किन्स ने किया था।


पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन थे -
A) विग्रह
B) यज्ञ
C) यातायात
D) शिकार
पुरापाषाण काल में आदिमानव के मनोरंजन के साधन शिकार थे।


किसको चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) कहा जाता है ?
A) ताम्रपाषाण युग
B) लोहपाषाण युग
C) पाषाण युग
D) कालीन युग
चाल्कोलिथिक एज (Chalcolithic Age) को ताम्रपाषाण युग के रूप में भी जाना जाता है।


'स्वप्नवासवदत्ता' के लेखक हैं -
A) भास
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) भर्तृहरि
'स्वप्नवासवदत्ता' के लेखक भास थे।


नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?
A) धर्मशास्त्र के लिए
B) तर्कशास्त्र के लिए
C) आयुर्वेद के लिए
D) गणित के लिए
नालंदा विश्वविद्यालय तर्कशास्त्र के लिए विश्व प्रसिद्ध था।


आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है।-
A) नांदरो
B) जावान
C) क्रो-मैग्नन अधम
D) क्रो-मैग्नन मनुष्य
क्रो-मैग्नन मनुष्य आधुनिक मानव के हाल का पूर्वज है।


ईसा की प्रारम्भिक सदियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक सम्बन्धों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाई से प्राप्त होती है ?
A) मोहेनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) अरिकमेडू
D) लोथल
ईसा की प्रारम्भिक सदियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक सम्बन्धों की सूचना अरिकमेडू की खुदाई से प्राप्त होती है।


आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीनतम रूप है-
A) ब्राह्मी
B) शारदा
C) कारोष्ठी
D) खरोष्ठी
आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीनतम रूप ब्राह्मी है।


मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज था -
A) गेहूँ
B) चावल
C) जौ
D) बाजरा
मानव द्वारा सर्वप्रथम प्रयुक्त अनाज चावल था।


काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है ?
A) रुद्रदमन के
B) आश्वलायन के
C) पाणिनि के
D) वाल्मीकि के
काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना रुद्रदमन के अभिलेख में मिलता है।


कौन-सा बंदरगाह 'पोडुके' नाम से 'दी पेरिप्लस ऑफ द इरिथ्रियन सी' (लाल सागर का भ्रमण ) के अज्ञातनामा लेखक को ज्ञात था ?
A) त्राजन
B) प्लिनी
C) अरिकमेडु
D) एटेन
'पोडुके' नाम से ज्ञात बंदरगाह के अज्ञातनामा लेखक को 'अरिकमेडु' कहा जाता था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने