UPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट : महाजनपद काल : प्राचीन भारत का इतिहास

UPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट : महाजनपद काल : प्राचीन भारत का इतिहास
पालि ग्रन्थों में गाँव के मुखिया को क्या कहा गया है ?
A) भोज
B) भोजक/ ग्राम भोजक
C) ग्राम सरपंच
D) पंचायती
पालि ग्रन्थों में गाँव के मुखिया को 'भोजक' या 'ग्राम भोजक' कहा गया है।


उज्जैन का प्राचीन नाम था
A) अवन्तिक
B) मथुरा
C) पाटलिपुत्र
D) अवन्तिका
उज्जैन का प्राचीन नाम 'अवन्तिका' था।


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?
A) महापद्मनन्द
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) बिम्बिसार
नंद वंश का संस्थापक महापद्मनन्द था।


प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किनके द्वारा किया गया ?
A) यूरोपियों द्वारा
B) अरबों द्वारा
C) ईरानियों द्वारा
D) चीनी द्वारा
प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण ईरानियों द्वारा किया गया था।


सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया ?
A) 310 ई. पू.
B) 326 ई. पू.
C) 304 ई. पू.
D) 312 ई. पू.
सिकन्दर ने भारत पर 326 ई. पू. में आक्रमण किया था।


हर्यक वंश के किस शासक को 'कुणिक' कहा जाता था ?
A) बिंदुसार
B) अशोक
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) अजातशत्रु
हर्यक वंश के शासक 'अजातशत्रु' को 'कुणिक' कहा जाता था।


किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की ?
A) उदयिन
B) अजातशत्रु
C) चंद्रगुप्त मौर्य
D) अशोक
गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना 'उदयिन' ने की थी।


323 ई. पू. में सिकन्दर महान् की मृत्यु हुई थी
A) रोम में
B) अथेन्स में
C) बेबीलोन में
D) इटली में
323 ई. पू. में सिकन्दर महान् की मृत्यु बेबीलोन में हुई थी।


सिकन्दर महान् (Alexander the Great) एवं पोरस / पुरु की सेनाओं ने किस नदी के आमने-सामने वाले तटों पर पड़ाव डाला हुआ था ?
A) सिंधु के
B) झेलम के
C) गंगा के
D) यमुना के
सिकन्दर महान् और पोरस / पुरु की सेनाएं झेलम नदी के आमने-सामने वाले तटों पर पड़ाव डाली थीं।


किस प्रकार का मृदभाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय नगरीकरण / शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतीक माना गया है ?
A) गुटटा और बंजर धरोहर
B) लोहे का उपकरण
C) उत्तरी काले पालिशकृत बर्तन (NBPW)
D) लोहा
भारत में द्वितीय नगरीकरण / शहरीकरण के प्रारम्भ का प्रतीक माना जाता है उत्तरी काले पालिशकृत बर्तन (NBPW)।


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?
A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज/राजगृह
D) मथुरा
मगध की प्रथम राजधानी गिरिव्रज या राजगृह थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने