MPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट बौद्ध धर्म व जैन धर्म प्राचीन भारत का इतिहास

MPPCS ऑनलाइन मॉक टेस्ट : बौद्ध धर्म व जैन धर्म : प्राचीन भारत का इतिहास
कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्थ कहलाता है ?
A) अष्टपाहुड़
B) चौदह पूर्व
C) सूर्या
D) जैमुत्ति
चौदह पूर्व सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्थ कहलाता है।


जैन साहित्य को कहा जाता है।
A) आगम
B) वेद
C) उपनिषद
D) पुराण
जैन साहित्य को आगम कहा जाता है।


जैन ग्रन्थ 'कल्प सूत्र' के रचयिता हैं -
A) वर्धमान महावीर
B) महावीर स्वामी
C) भद्रबाहु
D) गौतम स्वामी
'कल्प सूत्र' के रचयिता भद्रबाहु हैं।


अनेकांतवाद किसका क्रोड़ (केन्द्रीय) सिद्धान्त एवं दर्शन है ?
A) जैन मत
B) वैष्णव मत
C) शैव मत
D) शाक्त मत
अनेकांतवाद जैन मत का क्रोड़ (केन्द्रीय) सिद्धान्त एवं दर्शन है।


महान् धार्मिक घटना 'महामस्तकाभिषेक' किससे सम्बन्धित है और किसके लिए की जाती है ?
A) गौतम बुद्ध, उनके अनुयायियों के लिए
B) बाहुबली, उनके अनुयायियों के लिए
C) महावीर स्वामी, उनके अनुयायियों के लिए
D) अशोक, उनके अनुयायियों के लिए
महामस्तकाभिषेक महान् धार्मिक घटना बाहुबली से सम्बन्धित है और उनके अनुयायियों के लिए की जाती है।


प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) पाटलिपुत्र
B) अयोध्या
C) मथुरा
D) पाटलिपुत्र
प्रथम जैन महासभा का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था।


द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था ?
A) मथुरा
B) उज्जैन
C) वल्लभी
D) पाटलिपुत्र
द्वितीय जैन महासभा का आयोजन वल्लभी में हुआ था।


जैन साहित्य का संकलन किस भाषा व लिपि में है ?
A) प्राकृत व अर्धमागधी
B) संस्कृत व देवनागरी
C) हिंदी व नागरी
D) गुजराती व गुर्जरी
जैन साहित्य का संकलन प्राकृत भाषा और अर्धमागधी लिपि में है।


कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?
A) अनाथपिंडक
B) देवदत्त
C) अजातशत्रु
D) अश्वजित
देवदत्त बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था।


हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है -
A) चंद्रगुप्त मौर्य से
B) अशोक से
C) अजातशत्रु से
D) केवल वासुदेव से
हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख केवल वासुदेव से संदर्भित है।


आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
A) मक्खलि गोसाल
B) पुराण कस्सप
C) आजीविका
D) पूर्ण कस्सप
आजीवक सम्प्रदाय के संस्थापक मक्खलि गोसाल थे।


भागवत सम्प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्यधिक था ?
A) हिन्द-यूनानी
B) भारत-सिंधु
C) भारत-पार्सी
D) भारत-जपानी
भागवत सम्प्रदाय के विकास में हिन्द-यूनानी का योगदान अत्यधिक था।


वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्भ की ?
A) कृष्ण
B) सात्वतों
C) उद्धव
D) बलराम
वासुदेव कृष्ण की पूजा सर्वप्रथम सात्वतों ने प्रारम्भ की थी।


प्राचीनतम विश्वविद्यालय कौन-सा था ?
A) तक्षशिला
B) वाल्मीकि
C) नालंदा
D) ताक्षशिला
प्राचीनतम विश्वविद्यालय नालंदा था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने