भक्ति आन्दोलन मॉक टेस्ट

16वी सदी के धार्मिक आन्दोलन : भक्ति आन्दोलन मॉक टेस्ट : उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. : मध्यकालीन भारत का इतिहास
भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक थे -
A) संत कबीर
B) रामानुज आचार्य
C) नामदेव
D) संत ज्ञानेश्वर
Explanation: भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक रामानुज आचार्य थे।


महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला था ?-
A) संत ज्ञानेश्वर की
B) चैतन्य महाप्रभु की
C) रामानन्द की
D) रामानुज आचार्य की
Explanation: महाराष्ट्र में भक्ति सम्प्रदाय संत ज्ञानेश्वर की शिक्षाओं द्वारा फैला था।


कबीर के गुरु कौन थे ?-
A) संत नामदेव
B) संत गोरखनाथ
C) संत रविदास
D) रामानंद
Explanation: कबीर के गुरु रामानंद थे।


संत कबीर का जन्म कहाँ हुआ था ? -
A) मगहर / वाराणसी में
B) अयोध्या में
C) नासिक में
D) वृन्दावन में
Explanation: संत कबीर का जन्म मगहर / वाराणसी में हुआ था।


भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया-
A) महर्षि व्यास संतों द्वारा
B) आलवार नयनार संतों द्वारा
C) संत तुलसीदास द्वारा
D) नामदेव संतों द्वारा
Explanation: भक्ति आन्दोलन का प्रारम्भ आलवार नयनार संतों द्वारा किया गया।


रामानुज के अनुयायियों को कहा जाता है। -
A) शैव
B) शाक्त
C) सौर
D) वैष्णव
Explanation: रामानुज के अनुयायियों को वैष्णव कहा जाता है।


आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म हुआ था -
A) तमिलनाडु में
B) उत्तर प्रदेश में
C) पश्चिम बंगाल में
D) असम में
Explanation: आदिशंकर, जो बाद में शंकराचार्य बने, उनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था।


'बीजक' की रचयिता कौन है ? -
A) कबीर
B) तुलसीदास
C) मीराबाई
D) सूरदास
Explanation: 'बीजक' की रचयिता कबीर हैं।


भक्ति रस कवयित्री मीराबाई थी -
A) एक सैनिक की पत्नी
B) एक राजपूत शासक की पत्नी
C) एक व्यापारी की पत्नी
D) एक किसान की पत्नी
Explanation: मीराबाई एक राजपूत शासक की पत्नी थी।


चैतन्य महाप्रभु किस सम्प्रदाय से जुड़े थे ?-
A) शैव सम्प्रदाय से
B) वैष्णव सम्प्रदाय से
C) शाक्त सम्प्रदाय से
D) गौड़ीय सम्प्रदाय से
Explanation: चैतन्य महाप्रभु गौड़ीय सम्प्रदाय से जुड़े थे।


पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की ? -
A) बल्लभाचार्य ने
B) कबीर ने
C) नामदेव ने
D) सूरदास ने
Explanation: पुष्टिमार्ग के दर्शन की स्थापना बल्लभाचार्य ने की थी।


किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया ?—
A) चैतन्य महाप्रभु ने
B) मीराबाई ने
C) तुलसीदास ने
D) नामदेव ने
Explanation: चैतन्य महाप्रभु ने ईश्वर को अपने पास अनुभव करने के लिए नृत्य एवं गीतों (कीर्तन) को माध्यम बनाया।


अद्वैतवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे ?-
A) रमानुजाचार्य
B) शंकराचार्य
C) मध्वाचार्य
D) निम्बार्काचार्य
Explanation: अद्वैतवाद के सिद्धान्त के प्रतिपादक शंकराचार्य थे।


'गीत गोविन्द' के रचयिता हैं -
A) सूरदास
B) तुलसीदास
C) कबीर
D) जयदेव
Explanation: 'गीत गोविन्द' के रचयिता जयदेव हैं।


भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में किसने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया ?-
A) मीराबाई
B) नामदेव
C) शंकरदेव
D) कबीर
Explanation: भक्ति आन्दोलन के दौरान असम में शंकरदेव ने इस आन्दोलन का प्रतिनिधित्व किया।


गुरु नानक का धर्म उपदेश है। -
A) मानव बंधुत्व का
B) स्वतंत्रता का
C) समाज सेवा का
D) राजनीतिक जीवन का
Explanation: गुरु नानक का धर्म उपदेश मानव बंधुत्व का है।


प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीराबाई के पति का नाम था -
A) राजकुमार वीरसिंह
B) राजकुमार भोजराज
C) राजकुमार संग्रामसिंह
D) राजकुमार विजयसिंह
Explanation: मीराबाई के पति का नाम राजकुमार भोजराज था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने