विजयनगर साम्राज्य एमसीक्यू प्रश्न और उत्तर

विजयनगर साम्राज्य मॉक टेस्ट : बिहार पी.सी .एस. : मध्यकालीन भारत का इतिहास
मदुरई का मीनाक्षी मन्दिर का निर्माण कराया था?
A) मुघल सम्राटों ने
B) मदुरई के नायकों ने
C) चोल राजा ने
D) विजयनगर साम्राज्य ने
Explanation: मदुरई का मीनाक्षी मन्दिर का निर्माण मदुरई के नायकों ने कराया था।


महाभारत का बांग्ला में अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया?
A) फिरोज शाह
B) शाहजहाँ
C) आलाउद्दीन खिलजी
D) नुसरत शाह
Explanation: महाभारत का बांग्ला में अनुवाद बंगाल के नुसरत शाह ने कराया।


अहमदाबाद की स्थापना किसने की?
A) अहमदशाह
B) अकबर
C) मुग़ल सम्राटों ने
D) अहमद शाह अब्दाली
Explanation: अहमदाबाद की स्थापना अहमदशाह ने की थी।


प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ अवस्थित है?
A) अजमेर में
B) हम्पी में
C) खजुराहो में
D) उज्जैन में
Explanation: प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर हम्पी में अवस्थित है।


विजयनगर में प्रचलित सती प्रथा को क्या कहा जाता था?
A) सहगमन कार्यक्रम
B) साती संस्कार
C) सती यज्ञ
D) सहगमन महाप्रयाण
Explanation: विजयनगर में प्रचलित सती प्रथा को 'सहगमन महाप्रयाण' कहा जाता था।


विजयनगर के साथ युद्ध में पहली बार बारूद का प्रयोग किसने किया था?
A) बुक्का राय ने
B) कृष्णदेव राय ने
C) मुहम्मदशाह प्रथम ने
D) विरुपाक्ष राय ने
Explanation: विजयनगर के साथ युद्ध में पहली बार बारूद का प्रयोग मुहम्मदशाह प्रथम ने किया था।


हरिहर किसका पुत्र था?
A) विद्यारण्य का
B) संगम का
C) विरुपाक्ष का
D) बुक्का का
Explanation: हरिहर संगम का पुत्र था।


बुक्का किसका भाई था?
A) विद्यारण्य का
B) संगम का
C) विरुपाक्ष का
D) हरिहर का
Explanation: बुक्का हरिहर का भाई था।


बुक्का ने कौन सी उपाधि धारण की थी?
A) वेदमार्ग प्रतिष्ठापक की
B) धर्मराज की
C) राजप्रमुख की
D) साम्राज्य नायक की
Explanation: बुक्का ने वेदमार्ग प्रतिष्ठापक की उपाधि धारण की थी।


पांडुरंग महात्म्य की रचना किसने की?
A) नेतालीराम कृष्ण ने
B) विष्णु शर्मा ने
C) तुलसीदास ने
D) भास ने
Explanation: पांडुरंग महात्म्य की रचना नेतालीराम कृष्ण ने की थी।


तेलुगू भाषा में आमुक्तमाल्यद पुस्तक किसने लिखी?
A) हरिहर राय ने
B) कृष्णदेव राय ने
C) बुक्का राय ने
D) विरुपाक्ष राय ने
Explanation: तेलुगू भाषा में आमुक्तमाल्यद पुस्तक कृष्णदेव राय ने लिखी थी।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने