दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था ?
A) फिरोज तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) बहलोल तुगलक
D) मुहम्मद तुगलक
दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक था।
पंजाब के हिन्दू साही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
A) मोहम्मद गजनवी ने
B) बाबर ने
C) सिकंदर लोदी ने
D) कल्लर ने
पंजाब के हिन्दू साही राजवंश को कल्लर ने स्थापित किया था।
'वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगे' यह सन्दर्भ किसका है ?
A) बहलोल लोदी का
B) इल्तुतमिश का
C) मोहम्मद गजनवी का
D) कुतुबुद्दीन ऐबक का
'वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगे' यह सन्दर्भ बहलोल लोदी का है।
अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
A) महमूद गजनवी के
B) फिरोज तुगलक के
C) अकबर के
D) शेर शाह सूरी के
अलबेरूनी महमूद गजनवी के शासनकाल में इतिहासकार था।
किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
A) बाबर के
B) अलाउद्दीन खिलजी के
C) अकबर के
D) शेर शाह सूरी के
सबसे अधिक मंगोल आक्रमण अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में हुए थे।
तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया ?
A) पृथ्वीराज ने मुहम्मद गौरी को
B) पृथ्वीराज ने फिरोज शाह तुगलक को
C) मुहम्मद गौरी ने फिरोज शाह तुगलक को
D) मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज को
तराइन के द्वितीय युद्ध में मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज को पराजित किया था।
सन् 1329 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्के के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा सांकेतिक मुद्रा (Token currency) प्रचलित की ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोज शाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) शेर शाह सूरी
सन् 1329 और 1330 के बीच मुहम्मद बिन तुगलक ने ताँबे के सिक्के के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा सांकेतिक मुद्रा (Token currency) प्रचलित की थी।
दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने 'विरोधों का मिश्रण' बताया है?
A) मुहम्मद बिन तुगलक को
B) फिरोज शाह तुगलक को
C) बलबन को
D) शेर शाह सूरी को
इतिहासकारों ने दिल्ली के सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक को 'विरोधों का मिश्रण' बताया है।
लोदी वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
A) बहलोल लोदी
B) इब्राहीम लोदी
C) सिकंदर लोदी
D) बहादुर शाह ज़फ़र
लोदी वंश का अन्तिम शासक इब्राहीम लोदी था।
'इनाम' भूमि को किसे दिया जाता था ?
A) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति को
B) किसानों को
C) सैनिकों को
D) शिक्षकों को
'इनाम' भूमि विद्वान् और धार्मिक व्यक्तियों को दी जाती थी।
यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?
A) चीन से
B) तुर्की से
C) इरान से
D) मोरक्को से
यात्री इब्नबतूता मोरक्को से आया था।
उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक / दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी -
A) राजिया बेगम
B) रजिया सुल्तान
C) गुलनार अफ़रोज
D) रुकनुद्दीन बीगा
रजिया सुल्तान उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक थीं।
दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?-
A) बलबन
B) इल्तुतमिश
C) जलालुद्दीन खिलजी
D) अलाउद्दीन खिलजी
दिल्ली के प्रथम सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया था।
भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करने वाला था-
A) महमूद गजनवी
B) मोहम्मद गोरी
C) गयासुद्दीन बल्बन
D) बहादुर शाह ज़फ़र
भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करने वाला महमूद गजनवी था।
अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है ?-
A) लाल किला
B) रेड फोर्ट
C) कुतुब मीनार का
D) इंडिया गेट
अलाई दरवाजा का मुख्य द्वार कुतुब मीनार का है।
कौन सा शासक दास / गुलाम राजवंश से सम्बन्धित है?
A) बाबर
B) इल्तुतमिश
C) अकबर
D) शेर शाह सूरी
इल्तुतमिश शासक दास / गुलाम राजवंश से सम्बन्धित थे।
दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) फिरोज शाह तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) मुहम्मद इ बिन तुगलक
दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता मुहम्मद इ बिन तुगलक के शासनकाल में भारत आया था।
महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया?
A) 10 बार
B) 12 बार
C) 17 बार
D) 20 बार
महमूद गजनवी ने भारत पर कुल 17 बार आक्रमण किया था।
किसने अपने आप को 'खलीफा' घोषित किया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) मुहम्मद गौरी
C) मुबारकशाह खिलजी
D) जलालुद्दीन खिलजी
मुबारकशाह खिलजी ने अपने आप को 'खलीफा' घोषित किया था।
लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
A) इल्तुतमिश
B) बहलोल लोदी
C) फिरोज शाह तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
लोदी वंश का संस्थापक था बहलोल लोदी।
भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियन्त्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?
A) अलाउद्दीन खिलजी ने
B) बहलोल लोदी ने
C) मुहम्मद गौरी ने
D) फिरोज शाह तुगलक ने
भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियन्त्रण पद्धति की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी ने की थी।
राज्य सम्बन्धों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?
A) अला उद दीन खिलजी
B) मुहम्मद गौरी
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) बहलोल लोदी
राज्य सम्बन्धों में उलेमा के दखल का विरोध अलाउद्दीन खिलजी ने किया था।
11वीं सदी के भारत का दर्पण' किसे कहा जाता है ?
A) किताब उल हिन्द को
B) बरानी ने
C) अलबेरूनी ने
D) इब्न बतूता ने
11वीं सदी के भारत का दर्पण' को किताब उल हिन्द कहा जाता है।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%