महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था ?
A) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थापना के लिए धन प्राप्त करना
B) हिन्दू धर्म की ध्वंस करना और धन लूटना
C) धर्म परिवर्तन करना
D) साइनाइ का कब्ज़ा करना
महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का मुख्य उद्देश्य हिन्दू धर्म की ध्वंस करना और धन लूटना था।
महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने किस महत्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की ?
A) तारिख ए हिन्द
B) बबरनामा
C) किताब उल हिन्द
D) रहलनामा
महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने 'किताब उल हिन्द' नामक महत्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की थी।
दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी?
A) फारसी
B) अरबी
C) उर्दू
D) संस्कृत
दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा फारसी थी।
आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
A) बबर के
B) हुमायूँ के
C) सिंकदर लोदी के
D) शेरशाह सूरी के
आगरा नगर की स्थापना सिंकदर लोदी के द्वारा की गई थी।
वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु 'चौगान' (पोलो) खेलते हुए हुई थी ?
A) फिरोज शाह तुगलक
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) गयासुद्दीन तुगलक
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
दिल्ली का सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक था, जिनकी मृत्यु 'चौगान' (पोलो) खेलते हुए हुई थी।
कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था ?
A) बाबर के
B) कुमुदीन ऐबक के
C) शेरशाह सूरी के
D) हुमायूँ के
कुब्बत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण कुमुदीन ऐबक के द्वारा किया गया था।
तराइन की पहली लड़ाई (1191 ई.) किनके बीच हुई थी ?
A) अलाउद्दीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान के
B) मुहम्मद गौरी और बह्लोल लोदी के
C) अलाउद्दीन खिलजी और अला उद्दीन खिलजी के
D) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के
तराइन की पहली लड़ाई (1191 ई.) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुई थी।
किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?
A) जलालुद्दीन खिलजी ने
B) अलाउद्दीन खिलजी ने
C) मुहम्मद खिलजी ने
D) फिरोज खिलजी ने
किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी, वह थे अलाउद्दीन खिलजी।
रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी ?
A) इल्तुतमिश की
B) फिरोज शाह तुगलक की
C) मुहम्मद गौरी की
D) अलाउद्दीन खिलजी की
रजिया सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी थी।
मुहम्मद गौरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था ?
A) मोहम्मद खिलजी को
B) कुतुबुद्दीन ऐबक को
C) ग़ाज़नी को
D) इल्तुतमिश को
मुहम्मद गौरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए कुतुबुद्दीन ऐबक को छोड़कर गया था।
महमूद गजनवी का भारत में अन्तिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?
A) गुप्त वंश के
B) पाल वंश के
C) चोल वंश के
D) जाट
महमूद गजनवी का भारत में अन्तिम आक्रमण जाटों के विरुद्ध हुआ था।
महमूद गजनी किस वंश का था ?
A) यामिनी
B) सिंहवंशी
C) तुगलक
D) खिलजी
महमूद गजनवी यामिनी वंश का था।
महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया ?
A) चोल राज्य के
B) पाल राज्य के
C) हिन्दुसाही/ब्राह्मणसाही
D) गुप्त राज्य के
महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण हिन्दुसाही/ब्राह्मणसाही राज्य के विरुद्ध किया था।
महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौन सा शहर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया ?
A) कराची
B) लाहौर
C) पेशावर
D) इस्लामाबाद
महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप लाहौर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया।
किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति का चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है ?
A) अलबरूनी
B) फिरोज़ तुगलक
C) अकबर
D) इब्नबतूता
इब्नबतूता ने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति का चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है।
भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है -
A) मुहम्मद गौरी को
B) अलाउद्दीन खिलजी को
C) इल्तुतमिश को
D) बाबर को
भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है मुहम्मद गौरी को।
किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?
A) फिरोज़ शाह तुगलक ने
B) शेरशाह सूरी ने
C) इल्तुतमिश ने
D) अकबर ने
इल्तुतमिश ने इक्तादारी प्रथा चलाई।
'लाखबख्श' के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) कुतुबुद्दीन ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) बाबर
'लाखबख्श' के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कुतुबुद्दीन ऐबक था।
13वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था -
A) नायक
B) महासिपाही
C) सिपाहसालार
D) खान
13वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी खान होता था।
भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?
A) कुतुबुद्दीन ऐबक
B) इल्तुतमिश
C) बाबर
D) अलाउद्दीन खिलजी
भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक था।
कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) कुतुबुद्दीन ऐबक
C) इल्तुतमिश
D) फिरोज तुगलक
कुतुबमीनार के कार्य को पूरा करने वाला व्यक्ति इल्तुतमिश था।
रिपोर्ट कार्ड
कुल प्रश्नों का प्रयास: 0
सही उत्तर: 0
गलत उत्तर: 0
प्रतिशत: 0%