दिल्ली सल्तनत (1206-1526) से सम्बंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न मॉक टेस्ट

सल्तनत काल (1206 ई. - 1526 ई.) मॉक टेस्ट : मध्य प्रदेश पी.सी .एस.: मध्यकालीन भारत का इतिहास
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?
A) बहादुर शाह बलबन
B) गयासुद्दीन बलबन
C) जलालुद्दीन बलबन
D) शाम्सुद्दीन बलबन
दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम गयासुद्दीन बलबन था।


कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया?
A) बहादुर शाह बलबन
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी
अलाउद्दीन खिलजी नया धर्म चलाना चाहते थे, लेकिन उलेमाओं ने इसके विरोध किया।


दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
A) कुतुब मीनार
B) राजघाट
C) हुमायूँ का मकबरा
D) राजगढ़
दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है।


दिल्ली का सुल्तान, जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग 'दीवान-ए-खैरात' (दान विभाग) स्थापित किया, वह कौन था?
A) फिरोज शाह तुगलक
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) फिरोज तुगलक
D) गयासुद्दीन तुगलक
दिल्ली का सुल्तान फिरोज तुगलक ने दान-दक्षिणा के लिए एक विभाग 'दीवान-ए-खैरात' स्थापित किया था।


किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है?
A) ताबला
B) सितार
C) संगीत वाद्य
D) वीणा
सितार को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है।


नयी फारसी काव्य शैली 'सबक- ए- हिन्दी' अथवा 'हिन्दुस्तानी' शैली के जन्मदाता थे?
A) गालिब
B) मीरा
C) अमीर खुसरो
D) बाहर
नयी फारसी काव्य शैली 'सबक- ए- हिन्दी' अथवा 'हिन्दुस्तानी' शैली के जन्मदाता थे अमीर खुसरो।


अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद होने के बावजूद गुलाम वंश के शासक भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार नहीं कर पाये, इसका मुख्य कारण क्या था?
A) धर्मान्तरण का अभाव
B) सैन्य अक्षमता
C) मंगोल आक्रमण का भय
D) राजनीतिक अशांति
गुलाम वंश के शासक भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार नहीं कर पाये, इसका मुख्य कारण मंगोल आक्रमण का भय था।


भारत में मुहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
A) पृथ्वीराज चौहान को
B) कुतुबुद्दीन ऐबक को
C) जयचंद को
D) बहादुर शाह जफर को
मुहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था? - कुतुबुद्दीन ऐबक को


किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई थी?
A) इल्तुतमिश के
B) बह्लोल लोदी के
C) अलाउद्दीन खिलजी के
D) मुहम्मद बिन तुगलक के
किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई थी? - अलाउद्दीन खिलजी के


सल्तनत काल के सिक्के - 'टंका', 'शशगनी' एवं ' जीतल' - किन धातुओं के बने थे?
A) क्रमश: चाँदी, चाँदी, ताँबा
B) सोने, रजत, पात्र
C) ताँबा, सोना, चाँदी
D) चाँदी, सोना, ताँबा
सल्तनत काल के सिक्के - 'टंका', 'शशगनी' एवं ' जीतल' - किन धातुओं के बने थे? - क्रमश: चाँदी, चाँदी, ताँबा


'अमीर कोही' (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था?
A) फिरोज शाह तुगलक द्वारा
B) गयासुद्दीन बलबन द्वारा
C) मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा
D) बहलोल लोदी द्वारा
'अमीर कोही' (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरू किया गया था? - मुहम्मद बिन तुगलक द्वारा


अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
A) रग़ुपति साहाय के
B) खड़ी बोली के
C) ब्रज भाषा के
D) अवधी भाषा के
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई? - खड़ी बोली के


तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?
A) अलाउद्दीन खिलजी के
B) बाबर के
C) सुल्तान ग़ियासुद्दीन तुग़लक के
D) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक के
तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया? - नासिरुद्दीन महमूद तुगलक के


भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया?
A) तुर्कों ने
B) मुघलों ने
C) गुप्तों ने
D) चोलों ने
भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने किया? - तुर्कों ने


किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये?
A) मुहम्मद गौरी ने
B) अलाउद्दीन खिलजी ने
C) महमूद गजनवी ने
D) फिरोज तुगलक ने
किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये? - महमूद गजनवी ने


अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में से कौन तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
A) मुहम्मद तुगलक
B) गाजी मलिक
C) फिरोज तुगलक
D) अहमद तुगलक
अलाउद्दीन खिलजी के सेनाध्यक्षों में से कौन तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना? - गाजी मलिक


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने