गुलाम वंश मॉक टेस्ट

सल्तनत काल (1206 ई. - 1526 ई.) मॉक टेस्ट : SSC-CGL : मध्यकालीन भारत का इतिहास
किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ ?
A) खिलजी
B) तुगलक
C) लोदी
D) मुघल
Explanation: विजारत का चरमोत्कर्ष तुगलक राजवंश के अन्तर्गत हुआ।


ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण किसने करवाया था ?
A) फिरोज शाह तुगलक
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
Explanation: ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया था।


कौन अपने को 'ईश्वर का अभिशाप' कहता था ?
A) चंगेज खाँ
B) इल्तुतमिश
C) नासिरुद्दीन
D) ग़ियासुद्दीन तुगलक
Explanation: 'ईश्वर का अभिशाप' को चंगेज खाँ अपने को कहता था।


दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था जिसने दोआब के आर्थिक महत्व को समझा ?
A) अल्तामश
B) इल्तुतमिश
C) बालबन
D) कुतुबुद्दीन ऐबक
Explanation: दोआब के आर्थिक महत्व को समझने वाला पहला सुल्तान इल्तुतमिश था।


दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अन्तिम शासक कौन था ?
A) अलाउद्दीन खिलजी
B) फिरोज शाह तुगलक
C) गियासुद्दीन तुगलक
D) नासिरुद्दीन महमूद
Explanation: दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अन्तिम शासक नासिरुद्दीन महमूद था।


सल्तनत काल में 'फवाजिल' का अर्थ था ?
A) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अधिशेष राशि
B) फौजों का समूह
C) विदेशी व्यापार
D) राजा की सेना
Explanation: 'फवाजिल' का अर्थ था - इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जाने वाली अधिशेष राशि।


दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था -
A) बालबन
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) गियासुद्दीन तुगलक
D) फिरोजशाह तुगलक
Explanation: भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध दिल्ली का सुल्तान फिरोजशाह तुगलक था।


चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?
A) इल्तुतमिश के
B) अल्तामश के
C) बालबन के
D) कुतुबुद्दीन ऐबक के
Explanation: चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने इल्तुतमिश के शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था।


अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की -
A) तुगलक
B) तोता-ए-हिन्द की
C) खिलजी
D) खिजर खाँ की
Explanation: बलबन ने अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद भव्य उपाधि तोता-ए-हिन्द की धारण की।


कौन-से सुल्तान की मृत्यु अफगानपुर / तुगलकाबाद में लकड़ी से बने स्वागत भवन के गिरने से हुई ?
A) इल्तुतमिश
B) फिरोजशाह तुगलक
C) बालबन
D) गयासुद्दीन तुगलक की
Explanation: अफगानपुर / तुगलकाबाद में लकड़ी से बने स्वागत भवन के गिरने से गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु हुई थी।


नहर निर्माण कराने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था -
A) गयासुद्दीन तुगलक
B) बालबन
C) खिलजी
D) इल्तुतमिश
Explanation: दिल्ली का प्रथम सुल्तान जिसने नहर निर्माण करायी थी, वह गयासुद्दीन तुगलक था।


लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान था -
A) सिकन्दर लोदी
B) इब्राहीम लोदी
C) सिकन्दर लोदी
D) इब्राहीम लोदी
Explanation: लोदी वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली सुल्तान सिकन्दर लोदी था।


किसने भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन किया ?
A) सिकन्दर लोदी ने
B) इब्राहीम लोदी ने
C) इल्तुतमिश ने
D) बाबर ने
Explanation: भूमि मापने का पैमाना 'गज्ज-ए-सिकन्दरी' का प्रचलन सिकन्दर लोदी ने किया था।


किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है ?
A) अलाउद्दीन खिलजी के
B) मुहम्मद गौरी के
C) फिरोज तुगलक के
D) इल्तुतमिश के
Explanation: मुहम्मद गौरी के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है।


रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
A) गुलाम वंश का
B) सिंहदेव
C) खिलजी वंश का
D) तुर्कों का
Explanation: रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में तुर्कों का हाथ था।


किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा ( फतूहात-ए-फिरोजशाही) लिखी ?
A) फिरोज तुगलक ने
B) बलबन ने
C) गयासुद्दीन तुगलक ने
D) मुहम्मद बिन तुगलक ने
Explanation: फिरोज तुगलक ने अपनी आत्मकथा ( फतूहात-ए-फिरोजशाही) लिखी।


दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ?
A) फिरोज तुगलक ने
B) अलाउद्दीन खिलजी ने
C) बलबन ने
D) मुहम्मद गौरी ने
Explanation: फिरोज तुगलक ने दिल्ली में ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था।


ग्वालियर विजय के बाद इल्तुतमिश ने सिक्कों पर किसका नाम अंकित कराया ?
A) अपना
B) पुत्री रजिया का
C) मां कैलश
D) तालिब का
Explanation: ग्वालियर विजय के बाद इल्तुतमिश ने सिक्कों पर पुत्री रजिया का नाम अंकित कराया।


नासिरुद्दीन महमूद के शासन में मुख्य काजी के पद पर कौन था ?
A) अली अफ्फाख
B) शंकर देव
C) अमीर खुसरो
D) मिन्हाजुद्दीन सिराज
Explanation: नासिरुद्दीन महमूद के शासन में मुख्य काजी के पद पर मिन्हाजुद्दीन सिराज था।


बलबन का वास्तविक नाम क्या था ?
A) बहाउद्दीन
B) जलालुद्दीन
C) शंकरदेव
D) तालिब
Explanation: बलबन का वास्तविक नाम बहाउद्दीन था।


जलाउद्दीन के शासन काल की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या थी ?
A) दिल्ली की राजधानी को बदलना
B) साम्राज्य का विस्तार
C) देवगिरि विजय
D) कानौज का अधिग्रहण
Explanation: जलाउद्दीन के शासन काल में सबसे बड़ी उपलब्धि देवगिरि विजय थी।


अलाउद्दीन के शासन में भूमिकर सम्बन्धी अधिकारी कौन था ?
A) साहस
B) मुस्तख राज
C) उम्मीद
D) तज्ज्दीन
Explanation: अलाउद्दीन के शासन में भूमिकर सम्बन्धी अधिकारी मुस्तख राज था।


वारंगल में स्वतन्त्र राज्य किसने स्थापित किया ?
A) गणपति देव
B) कृष्णदेव
C) राजेंद्र चोला
D) कन्हैया ने
Explanation: वारंगल में स्वतन्त्र राज्य कन्हैया ने स्थापित किया।


बरनी के अनुसार दरबारियों के बीच कभी-कभी नग्न होकर दौड़ने वाला सुल्तान कौन था ?
A) मुबारक खाँ
B) फिरोज शाह
C) अलाउद्दीन
D) नासिरुद्दीन
Explanation: बरनी के अनुसार दरबारियों के बीच कभी-कभी नग्न होकर दौड़ने वाला सुल्तान मुबारक खाँ था।


हिन्दू धर्म से परिवर्तित मुस्लिम शासक कौन था ?
A) नासिरुद्दीन खुसरोशाह
B) मुहम्मद गौरी
C) बलबन
D) इल्तुतमिश
Explanation: हिन्दू धर्म से परिवर्तित मुस्लिम शासक नासिरुद्दीन खुसरोशाह था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने