मौर्योत्तर काल मध्य प्रदेश पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट

मध्य प्रदेश पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : मौर्योत्तर काल: प्राचीन भारत का इतिहास
उत्तरी तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था -
A) मौर्यों ने
B) कुषाणों ने
C) गुप्तों ने
D) शुंगों ने
कुषाणों ने उत्तरी तथा उत्तर-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में ताँबे के सिक्कों को जारी किया था।


विक्रम संवत् कब से प्रारम्भ हुआ ?
A) 322 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 182 ई. पू.
D) 57 ई. पू.
विक्रम संवत् 57 ई. पू. से प्रारम्भ हुआ था।


सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा थी -
A) प्राकृत
B) संस्कृत
C) पाली
D) अपभ्रंश
सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा प्राकृत थी।


कलाशैली भारतीय और ग्रीक / यूनानी शैली का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं -
A) मौर्य
B) गुप्त
C) गांधार
D) कुषाण
कलाशैली भारतीय और ग्रीक / यूनानी शैली का सम्मिश्रण है, उसे गांधार कहते हैं।


कनिष्क की राजधानी थी -
A) तक्षशिला
B) पुरुषपुर
C) पटलिपुत्र
D) वैशाली
कनिष्क की राजधानी पुरुषपुर थी।


पुरुषपुर किसका दूसरा नाम है ?
A) तक्षशिला
B) पाटलिपुत्र
C) वैशाली
D) पेशावर
पुरुषपुर का दूसरा नाम है पेशावर।


चरक किसके राज - चिकित्सक थे ?-
A) कनिष्क के
B) अशोक के
C) चंद्रगुप्त मौर्य के
D) सम्राट हर्षवर्धन के
चरक कनिष्क के राज - चिकित्सक थे।


तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण था -
A) मौर्य साम्राज्य की राजधानी होने के कारण
B) गुप्त साम्राज्य की राजधानी होने के कारण
C) गांधार कला
D) सांस्कृतिक संग्रहालय के रूप में
तक्षशिला के प्रसिद्ध स्थल होने का कारण गांधार कला था।


भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाई ?
A) मौर्य
B) इण्डो-बैक्ट्रियन
C) शुंग
D) कुषाण
भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएँ इण्डो-बैक्ट्रियन शासकों ने चलाई थीं।


किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है ?
A) सांची संग्रहालय
B) लाहौर संग्रहालय
C) मथुरा संग्रहालय
D) अजंता संग्रहालय
कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह मथुरा संग्रहालय में अधिक मात्रा में है।


किस वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गाँव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरम्भ की ?
A) सातवाहन
B) मौर्य
C) गुप्त
D) कुषाण
सातवाहन वंश के शासकों ने ब्राह्मणों एवं बौद्ध भिक्षुओं को करमुक्त भूमि या गाँव (भूमि अनुदान) देने की प्रथा आरम्भ की थी।


भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारम्भ किसने किया ?
A) यूनानियों ने
B) इरानियों ने
C) तुर्कों ने
D) अफ्रीकी नाटककारों ने
भारतीय रंगमंच में यवनिका (पर्दा) का शुभारम्भ यूनानियों ने किया था।


भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route ) किसने आरम्भ कराया ?
A) चंगेज़ खान
B) कनिष्क ने
C) अकबर
D) अशोक
भारतीयों के महान् रेशम मार्ग (Silk route ) को कनिष्क ने आरम्भ कराया था।


शक् संवत् का प्रारम्भ किस सम्राट् के शासनकाल में 78 ई. से हुआ था ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य के
B) अशोक के
C) हर्षवर्धन के
D) कनिष्क के
शक् संवत् का प्रारम्भ कनिष्क के शासनकाल में 78 ई. से हुआ था।


तक्षशिला विश्वविद्यालय स्थित था?
A) भारत में
B) चीन में
C) इरान में
D) नेपाल में
तक्षशिला विश्वविद्यालय भारत में स्थित था।


प्राचीनकाल में कलिंग का महान् शासक कौन था ?
A) खारवेल
B) चंद्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) समुद्रगुप्त
प्राचीनकाल में कलिंग का महान् शासक खारवेल था।


बुद्ध का किसके सिक्कों पर अंकन हुआ है ?
A) अशोक के
B) कनिष्क के
C) चंद्रगुप्त मौर्य के
D) हर्षवर्धन के
बुद्ध का अंकन कनिष्क के सिक्कों पर हुआ है।


यौधेय सिक्कों पर किस देवता का अंकन मिलता है?
A) कार्तिकेय का
B) शिव का
C) विष्णु का
D) ब्रह्मा का
यौधेय सिक्कों पर कार्तिकेय का अंकन मिलता है।


कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है ?
A) 54 ई. सन्
B) 32 ई. सन्
C) 81 ई. सन्
D) 105 ई. सन्
कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि 81 ई. सन् है।


अश्वघोष किसका समकालीन था ?
A) अशोक का
B) चंद्रगुप्त मौर्य का
C) कनिष्क का
D) हर्षवर्धन का
अश्वघोष कनिष्क का समकालीन था।


बाल विवाह की प्रथा प्रारम्भ हुई
A) मौर्य काल में
B) कुषाण काल में
C) गुप्त काल में
D) मूर्त काल में
बाल विवाह की प्रथा कुषाण काल में प्रारम्भ हुई थी।


जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं
A) मौर्य शैली
B) गुप्त शैली
C) गांधार शैली
D) कुषाण शैली
गांधार शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है।


सातवाहनों की राजधानी अवस्थित थी
A) पाटलिपुत्र में
B) वाराणसी में
C) अमरावती में
D) तक्षशिला में
सातवाहनों की राजधानी अमरावती में अवस्थित थी।


आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची किस पुराण में मिलती है ?
A) रामायण
B) महाभारत
C) मत्स्य पुराण
D) वायु पुराण
आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लम्बी सूची मत्स्य पुराण में मिलती है।


पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था ?
A) आर्थिक क्षेत्र में
B) विधि के क्षेत्र में
C) राजनीतिक क्षेत्र में
D) साहित्यिक क्षेत्र में
पूर्वी रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्वपूर्ण योगदान विधि के क्षेत्र में था।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने