संगमकाल मॉक टेस्ट

उत्तर प्रदेश पी.सी .एस. ऑनलाइन मॉक टेस्ट : संगमकाल : प्राचीन भारत का इतिहास
संगम युग में उरैयूर किसलिए विख्यात था ?
A) धातुओं के खनन के लिए
B) कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र
C) खनिज रिक्त स्थलों के लिए
D) शिकार के लिए
संगम युग में उरैयूर का प्रमुख विशेषता कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र बनना था।


'तोलकाप्पियम्' ग्रन्थ सम्बन्धित है -
A) धर्मशास्त्र से
B) व्याकरण और काव्य से
C) ऐतिहासिक कथाओं से
D) गणित से
'तोलकाप्पियम्' ग्रन्थ व्याकरण और काव्य से संबंधित है।


धार्मिक कविताओं का संकलन 'कुरल' किस भाषा में है ?
A) संस्कृत
B) हिंदी
C) उर्दू
D) तमिल
कुरल' धार्मिक कविताओं का संकलन तमिल भाषा में है।


किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तीन संगमों का आयोजन किया गया ?
A) पांड्य
B) चोल
C) पल्लव
D) चेर
तीन संगमों का आयोजन पांड्य राज्य के संरक्षण में किया गया था।


'लाल चेर' के नाम से प्रसिद्ध वह चेर शासक कौन था, जिसने कण्णगी (पत्तिनी) के मन्दिर का निर्माण कराया था ?
A) शेनगुट्टवन
B) परंबडियन
C) शेनवन
D) उदयन चेरान
शेनवन 'लाल चेर' के नाम से प्रसिद्ध था, जिन्होंने कण्णगी (पत्तिनी) के मन्दिर का निर्माण कराया था।


तमिल भाषा के शिल्पादिकारम्' और 'मणिमेखलई' नामक गौरवग्रन्थ किससे सम्बन्धित है ?
A) विज्ञान और प्रौद्योगिकी से
B) हिन्दू धर्म से
C) इतिहास से
D) राजनीति से
'तमिल भाषा के शिल्पादिकारम्' और 'मणिमेखलई' नामक गौरवग्रन्थ हिन्दू धर्म से सम्बंधित हैं।


कौन संगमयुगीन व्याकरण रचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना मानी गयी है ?
A) शिल्प साहित्य से
B) विज्ञान से
C) धार्मिक ग्रंथों से
D) तोलकापियम्
तोलकापियम् संगमयुगीन व्याकरण रचना मानी गयी है।


मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था ?
A) पांड्य
B) चेर
C) चोल
D) पल्लव
मुजरिस चेर राज्य का प्रमुख बंदरगाह था।


प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं ?
A) स्कंद / कार्तिकेय
B) इंद्र
C) अग्नि
D) सूर्य
मुरुगन तमिल देवता हैं, जो स्कंद या कार्तिकेय के सदृश्य हैं।


संगमकालीन साहित्य में 'कौन', 'को' एवं 'मन्नन' किसके लिए प्रयुक्त होते थे ?
A) पंडित
B) राजा
C) योद्धा
D) शिक्षक
'कौन', 'को', और 'मन्नन' संगमकालीन साहित्य में राजाओं के लिए प्रयोग होते थे।


'तमिल काव्य का इलियड' कहा जाता है।
A) शिल्पादिकारम्
B) शास्त्रीय संगीत
C) विज्ञान
D) शिलप्पदिकारम्
'तमिल काव्य का इलियड' शिलप्पदिकारम् कहा जाता है।


चेरवंश का शासन किस क्षेत्र पर था ?
A) केरल पर
B) तमिलनाडु पर
C) कर्नाटक पर
D) आंध्र प्रदेश पर
चेरवंश का शासन केरल पर था।


चेरवंश का प्रसिद्ध शासक कौन था ?
A) पार्श्वराज चोल
B) कुलोत्तुङ्ग
C) शेनवन
D) नरसिम्हवर्मन
चेरवंश का प्रसिद्ध शासक शेनवन था।


चोलवंश का प्रसिद्ध शासक कौन था ?
A) राजराज चोल
B) करिकाल
C) परांतक
D) राजेंद्र चोल
चोलवंश का प्रसिद्ध शासक करिकाल था।


चोलकाल में सूतीवस्त्र उद्योग का प्रमुख केन्द्र था -
A) वाराणसी
B) मथुरा
C) जैयूर
D) उज्जैन
चोलकाल में सूतीवस्त्र उद्योग का प्रमुख केन्द्र जैयूर था।


'तोलकाप्पियम्', की रचना किसने की ?
A) तोलकाप्पियर ने
B) भाणुभक्त
C) कारिकलन
D) महेन्द्रवर्मन
'तोलकाप्पियम्' की रचना तोलकाप्पियर ने की थी।


चोल काल में सर्वोच्च न्यायालय को क्या कहा जाता था ?
A) महोदयालय
B) महान्यायालय
C) मनरम
D) महाकोट्यम्
चोल काल में सर्वोच्च न्यायालय को 'मनरम' कहा जाता था।


पांड्यों की राजधानी क्या थी ?
A) चेन्नई
B) मदुरै
C) तिरुचिराप्पल्ली
D) कोयंबटूर
पांड्यों की राजधानी मदुरै थी।


तमिल का गौरवग्रन्थ जीवक चिंतामणि किससे सम्बन्धित है ?
A) वैष्णव धर्म से
B) शैव धर्म से
C) बौद्ध धर्म से
D) जैन धर्म से
तमिल का गौरवग्रन्थ जीवक चिंतामणि जैन धर्म से सम्बन्धित है।


संगम किससे सम्बन्धित है ?
A) विद्वानों से
B) साम्राज्यों से
C) धर्मों से
D) वाणिज्य से
संगम विद्वानों से सम्बन्धित है।


स्ट्रैबो के अनुसार, संगम युग के किस वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्टस के दरबार में 20 ई. पू. के लगभग अपना एक दूत भेजा ?
A) चोल नरेश ने
B) पांड्य नरेश ने
C) पांड्य नरेश ने
D) चेर नरेश ने
स्ट्रैबो के अनुसार, संगम युग के पांड्य वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्टस के दरबार में 20 ई. पू. के लगभग अपना एक दूत भेजा था।


तमिल काव्य का ओडिसी किसे कहा जाता है ?
A) तोलकापियम् को
B) मणिमेख को
C) जीवक चिंतामणि को
D) तोल्कप्पियम् को
तमिल काव्य का ओडिसी मणिमेख को कहा जाता है।


पुर/ कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की ?
A) चोल ने
B) पांड्य ने
C) चेर ने
D) करिकाल ने
पुर/ कावेरीपट्टनम की स्थापना करिकाल ने की थी।


प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं ?
A) स्कंद / कार्तिकेय
B) गणेश
C) विष्णु
D) शिव
प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन स्कंद या कार्तिकेय के सदृश्य हैं।


रिपोर्ट कार्ड

कुल प्रश्नों का प्रयास: 0

सही उत्तर: 0

गलत उत्तर: 0

प्रतिशत: 0%

Team Office Intro

Welcome to Office Intro.

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने